Gurugram

Dhankot की सड़क को यातायात के लिए सुगम बनाया जाएगा – डीसी निशांत कुमार यादव

Dhankot

 

गुरूग्राम। Dhankot – डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि गुरूग्राम शहर के एंट्री प्वाईंट 550 मीटर लंबी धनकोट की सडक़ को सुधारने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी। वह स्वयं अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण करेंगे। इस रोड पर यातायात के आवागमन को सुगम बनाया जाएगा।

लघु सचिवालय के सभागार में डीसी आज जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धनकोट की सडक़ को चौड़ा कर इसे यातायात के लिए सुगम बनाया जाएगा। शीघ्र ही वे अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम शहर में ट्रैफिक को सुधारने के लिए संबधित विभाग अपने क्षेत्र की जो भी सडक़ जर्जर हालत में है, उसका सुधार करें।

उन्होंने कहा कि राजीव चौक से लघु सचिवालय की ओर आने वाली सडक़ पर बरसात के दिनों में कहीं भ्भी जलभराव नहीं होना चाहिए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बारिश को देखते हुए फ्लाईओवरर्स की सफाई करवाए और सडक़ों के साथ पड़ी मिट्टी को उठवाना सुनिश्चित करे।

डीसी ने कहा कि राजकीय विद्यालयों के आसपास सडक़ मार्ग पर इस प्रकार की व्यवस्था होनी चाहिए कि बच्चों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके लिए कादीपुर राजकीय विद्यालय के आसपास जीएमडीए सडक़ का सौंदर्यकरण करवाए, जो कि बाकी स्कूलों के लिए भी एक उदाहरण बन सके।

उन्होंने कहा कि अतुल कटारिया चौक का लोकनिर्माण विभाग ने सुधारीकरण करवाना है। इस कार्य का प्रारूप तैयार कर इसे शीघ्र शुरू करवाया जाए। इस चौक के लिए जीएमडीए ने 1.5 करोड़ की राशि लोकनिर्माण विभाग के पास जमा करवा दी है।

बैठक में डीसी ने कहा कि फर्रूखनगर शहर का बावड़ी गेट एक ऐतिहासिक धरोहर है। इस गेट से भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए बाईपास बनवा दिया गया है। उन्होंने फर्रूखनगर थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर भारी वाहनों के इस गेट से गुजरने पर रोक लगाई जाए।

उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेड़ी दौला और फरीदाबाद मार्ग पर स्थित टोल से ओवरलोड गाडिय़ों के आने-जाने पर रोक लगाई जाए। इसके लिए एक भारोत्तोलन मशीन यहां लगाई जानी चाहिए। इसके अलावा एनएचएआई ने राठीवास, बिलासपुर चौक व अन्य स्थानों जो फ्लाईओवर ब्रिज बनाने हैं, उनका काम जल्दी शुरू करवाया जाए।

डीसी ने कहा कि मानेसर रोड से अतिक्रमण हटाए जाएं। उन्होंने मानेसर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि इस रोड पर एक बसस्टॉप का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दिल्ली-जयपुर हाई-वे के आसपास सर्विस रोड पर रात के समय भारी वाहनों की पार्किंग नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज, सोहना के एसडीएम सोनू भट्ट, गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, आरटीए सचिव गजेंद्र सिंह, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह सहित पुलिस, जीएमडीए, एमसीजी आदि विभागों के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Translated by Google

Gurugram. Dhankot – DC Nishant Kumar Yadav has said that an action plan will be prepared to improve the 550 meter long Dhankot road, the entry point of Gurugram city. He himself will inspect the spot with the officials. Traffic movement will be made smooth on this road.

The DC was addressing the meeting of the District Road Safety Committee in the auditorium of the Mini Secretariat today. He said that the road of Dhankot will be widened and made smooth for traffic. Soon he will inspect the spot with the officials. He said that to improve the traffic in Gurugram city, the concerned department should repair any road in its area which is in dilapidated condition.

He said that there should not be any waterlogging anywhere on the road coming from Rajiv Chowk towards the Mini Secretariat during the rainy season. The National Highway Authority should get the flyovers cleaned in view of the rain and ensure that the soil lying along the roads is removed.

The DC said that there should be such arrangements on the roads around government schools that children do not face any problem in commuting. For this, GMDA should get the road beautified around Kadipur Government School, which can also become an example for other schools.

He said that the Public Works Department has to get the Atul Kataria Chowk improved. The draft of this work should be prepared and it should be started soon. GMDA has deposited an amount of Rs 1.5 crore with the Public Works Department for this square.

In the meeting, the DC said that the Bawdi Gate of Farrukhnagar city is a historical heritage. A bypass has been built to stop the movement of heavy vehicles from this gate. He instructed the Farrukhnagar police station in-charge to put police personnel on duty and stop heavy vehicles from passing through this gate.

He instructed the NHAI officials to stop the movement of overloaded vehicles from the toll located on Khedi Daula and Faridabad road. For this, a lifting machine should be installed here. Apart from this, the work of flyover bridges to be built by NHAI at Rathivas, Bilaspur Chowk and other places should be started soon.

The DC said that encroachments should be removed from Manesar Road. He directed Additional Commissioner of Manesar Municipal Corporation Jitendra Kumar to get a bus stop constructed on this road. He directed that heavy vehicles should not be parked at night on the service road around Delhi-Jaipur Highway.

On this occasion, ADC Hitesh Kumar Meena, DCP Traffic Virendra Vij, SDM Sonu Bhatt of Sohna, SDM Ravindra Kumar of Gurugram, SDM Darshan Yadav of Manesar, RTA Secretary Gajendra Singh, Executive Engineer of Public Works Department Charandeep Singh along with many officers of Police, GMDA, MCG etc. departments were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *