Gurugram

27 वर्ष से अधिक सेवा देने के बाद Dinesh Kumar हुए सेवानिवृत

Dinesh Kumar

Viral Sach – Dinesh Kumar – गुरूग्राम : सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा में लगभग 27 वर्ष से अधिक सेवा देने के बाद दिनेश कुमार आज सेवानिवृत हो गए। उनकी सेवानिवृति पर विभाग के गुरूग्राम कार्यालय में विदाई कार्यक्रम रखा गया था जिसमें दिनेश कुमार के परिजन भी विशेष रूप से पधारे थे।

दिनेश कुमार ने विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए ना केवल अपनी ड्यूटी को समर्पण भाव से किया बल्कि उन्होंने कार्यक्रमों आदि की प्रैस कवरेज के लिए की जाने वाली फोटोग्राफी का काम भी पूरी मेेहनत व लग्न के साथ किया जिससे सरकार का काफी पैसा बचा है।

दिनेश कुमार का काम विभाग में हमेशा सराहनीय रहा जिसके लिए उन्हें कई बार विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया।

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक आर एस सांगवान ने उनकी सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि दिनेश कुमार ने अपनी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के दिल में अपना विशेष स्थान बनाया है।

उन्होंने कहा कि दिनेश कुमार हमेशा समय के पांबद रहे और उन्होंने अपनी पूरी सर्विस के दौरान कभी शिकायत का मौका नही दिया और अपनी ड्यूटी के प्रति कत्र्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की।

उन्होंने हमेशा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से किया जिसके लिए विभाग में हमेशा उन्हें याद किया जाएगा। उन्होंने विभाग में अपने काम से अन्य लोगों को भी प्रेरित किया है कि वे अपनी ड्यूटी से हटकर भी काम सिखने का प्रयास करें क्योंकि सीखा हुआ काम कभी व्यर्थ नही जाता।

उनकी कमी विभाग में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों विशेषकर गुरूग्राम कार्यालय को हमेशा खलेगी लेकिन हमें खुशी है कि वे अपनी सर्विस को बेदाग ढंग से पूरा करके अब परिजनों के साथ ज्यादा समय व्यतीत करेंगे। उन्होंने कहा कि अब दिनेश के जीवन का दूसरा अध्याय शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं।

पूर्व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर एस दहिया ने इस मौके पर अपने विचार रखते हुए कहा कि दिनेश ने जिस अपनत्व भाव से विभाग में अपनी सेवाएं दी हैं वह काबिले तारीफ है। उन्होंने काम को बोझ समझकर नहीं बल्कि दिल से किया जोकि बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है।

उन्होंने कहा कि दिनेश ने अपने काम व व्यवहार से लोगों का दिल जीता है जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधियों से भी दिनेश के मधुर संबंध रहे क्योंकि उन्होंने कभी किसी को निराश नही किया।

इस कार्यक्रम में कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भी अपने विचार रखे और दिनेश कुमार द्वारा दी गई सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी ने कहा कि श्री दिनेश कुमार एक अच्छे कर्मचारी के अलावा एक अच्छे इंसान भी हैं। विभाग को हमेशा उन्होंने अपना परिवार समझा और सभी के साथ मिलजुल कर रहे।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram: Dinesh Kumar retired today after serving more than 27 years in Haryana’s Information, Public Relations and Languages Department. On his retirement, a farewell program was organized at the department’s Gurugram office, in which the family members of Dinesh Kumar also specially attended.

While giving his services in the department, Dinesh Kumar not only did his duty with dedication, but he also did the work of photography for press coverage of programs etc.

Dinesh Kumar’s work has always been commendable in the department, for which he has been honored several times by the department and the district administration.

Mentioning his services, Joint Director of Information, Public Relations and Languages Department, Haryana, RS Sangwan said that Dinesh Kumar has created a special place in the hearts of all officers and employees by working with his hard work and dedication.

He said that Dinesh Kumar was always punctual and never gave a chance to complain during his entire service and presented an example of devotion towards his duty.

He always did his work with full responsibility for which he will always be remembered in the department. He has also inspired other people with his work in the department to try to learn work even after moving away from their duty because the learned work never goes in vain.

All officers and employees in the department, especially the Gurugram office, will always miss him, but we are happy that he will now spend more time with his family after completing his service flawlessly. He said that now the second chapter of Dinesh’s life is about to begin, for which we extend our best wishes to him.

Former District Information and Public Relations Officer RS Dahiya, keeping his views on this occasion, said that the affection with which Dinesh has given his services in the department is commendable. He did not consider the work as a burden but did it from the heart, which is seen in very few people.

He said that Dinesh has won the hearts of people by his work and behavior for which he will always be remembered. Dinesh had good relations with media representatives also because he never disappointed anyone.

Other employees of the office also expressed their views in this program and praised the services rendered by Dinesh Kumar. Everyone said that Mr. Dinesh Kumar is a good human being apart from a good employee. He always considered the department as his family and interacted with everyone.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *