Gurugram

Disposal Association ने दिवाली मिलन में नवीन गोयल का चांदी मुकुट पहनाकर किया सम्मान

Disposal Association (Naveen Goyal)

 

Viral Sach : गुरुवार को यहां सदर बाजार में Disposal Association की ओर से दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

उन्होंने कहा कि यह दिवाली सभी के लिए मंगलमय हो। माता लक्ष्मी की कृपा सब पर बनी रहे। सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को दिवाली की बधाई देते हुए नवीन गोयल ने कहा कि हमारा हर पर्व एकता और भाईचारे को मजबूत करने के लिए होता है।

हमें अपने मतभेद भुलाकर एक होकर काम करना चाहिए। उन्होंने डिस्पोजल एसोसिएशन से जुड़े सभी दुकानदारों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अपना सहयोग दें। प्लास्टिक के सामान के स्थान पर दूसरे मैटीरियल से बने सामान की बिक्री को बढ़ाएं। यह हम सबकी सेहत के लिए जरूरी है।

पर्यावरण को खराब करने में प्लास्टिक की भी अहम भूमिका होती है। यह 500 साल से भी अधिक समय तक गलता नहीं है और हमारे नाले, नालियों को ब्लॉक कर देता है। उन्होंने कहा कि हर एसोसिएशन सामाजिक मुहिम चलाकर जनसेवा केे कार्य करें। अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। लोगों को जागरुक करें। अपनी दुकानों पर पर्यावरण सुधार संबंधी स्लोगन लगाएं।

विवाह-शादी व अन्य समारोह के लिए छपने वाले कार्ड में पर्यावरण में सुधार करने संबंधी स्लोगन जरूर लिखवाएं। हमारा यह छोटा सा प्रयास बड़ा बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर एसोसिशन के प्रधान धीरज कुमार ने आश्वस्त किया कि वे उनके हर कार्य को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे। पर्यावरण को सही रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में उपप्रधान रमेश पाहवा, सचिव ललित कथूरिया, सतीश सलूजा, ब्रह्मप्रकाश कथूरिया, गुलशन, शाम समेत काफी सदस्य मौजूद रहे।

Translated by Google

Viral Sach: Diwali Milan ceremony was organized by the Disposal Association at Sadar Bazar here on Thursday. In this function, Environment Protection Department, BJP Haryana Chief Naveen Goyal arrived as the chief guest.

He said that this Diwali be auspicious for all. May the blessings of Mother Lakshmi be with everyone. Congratulating all the office bearers and members on Diwali, Naveen Goyal said that our every festival is meant to strengthen unity and brotherhood.

We should forget our differences and work together. He appealed to all the shopkeepers associated with the Disposal Association to give their cooperation for environmental protection. Increase the sale of goods made of other materials in place of plastic goods. It is essential for the health of all of us.

Plastic also plays an important role in spoiling the environment. It does not erode for more than 500 years and blocks our drains, drains. He said that every association should work for public service by running a social campaign. Plant more and more trees. Make people aware. Put up slogans related to environmental improvement in your shops.

Make sure to write a slogan related to improving the environment in the cards printed for marriages and other functions. This small effort of ours will prove helpful in bringing about a big change.

On this occasion, the President of the Association, Dheeraj Kumar assured that he would be helpful in taking forward their every work. It is our responsibility to keep the environment right. Many members including Deputy President Ramesh Pahwa, Secretary Lalit Kathuria, Satish Saluja, Brahmaprakash Kathuria, Gulshan, Sham were present in the program.

Follow us on Facebook 

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *