Viral Sach : भारतीय जनता पार्टी, गुरुग्राम सुशासन विभाग की ज़िले की टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम का चयन जिला अध्यक्षा गार्गी कक्कड , जिला महामंत्री मनीष गाडौली व जिला महामंत्री महेश यादव, सुशासन विभाग के जिला प्रभारी गौरव जैन व जिला प्रमुख दीपक यादव के द्वारा विचार विमर्श कर किया गया ।
इस विभाग में जिला सह प्रमुखअश्वनी नाशा, अशोक यादव,
जिला आई टी प्रमुख – पारस गांधी,
जिला मीडिया प्रभारी – सुनील कुमार,
गुरुग्राम विधान सभा प्रमुख हितेश कपूर ओर सह प्रमुख विजय चौधरी, व बादशाहपुर विधान सभा प्रमुख सौरभ कुमार, पटौदी विधानसभ प्रमुख सुनीता यादव, सोहना विधानसभा प्रमुख राजेश गम्भीर ओर सह प्रमुख स्मिता गणेश दंडवाते को दायित्व दिये गये।
इस अवसर पर जिला प्रमुख दीपक यादव ने कहा की वे स्वयं और उनकी पूरी टीम सरकार की सभी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेगी। वहीं उनकी टीम न भी आश्वस्त किया की पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को वे निष्ठा एवम ईमानदारी के साथ निभाएंगे।