Aam Aadmi Party : डोर टू डोर कैंपेन से जीतेंगे जनता का दिल

Aam Admi Party

 

Viral Sach : Aam Aadmi Party के जिला अध्यक्ष कोच मुकेश डागर जी ने चुनावों से पहले ही कमर कस ली है। मुकेश डागर जी की अध्यक्षता में पूरे गुडगांव में हर वार्ड का प्रत्याशी अपने संयोजक के साथ मिलकर डोर टू डोर यानी कि हर घर में जाकर जनता के साथ संवाद कर रहे हैं।

इस पर मुकेश डागर जी ने कहा है “जनता के बीच जाकर जब हम उनसे संवाद करते हैं तो जनता को महसूस होता है कि कोई है जो उनकी भी सुध ले रहा है। वरना अक्सर नेता भाषण देकर और झूठे वादे कर कर चले जाते हैं।

इस संवाद से इतना ज्यादा असर हो रहा है कि जनता की मूलभूत सुविधाओं को सुनकर हमारे वार्ड के भावी प्रत्याशी उनका समाधान भी जोर शोर से कर रहे हैं। आज आम आदमी पार्टी के हर एक उम्मीदवार को जनता उनके नाम से और पार्टी के सिंबल से बहुत अच्छी तरह से जाने लगी है।

वार्ड संयोजक सुरेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता सभी वार्ड 1, 2, 3, 4 के संभावित उम्मीदवार और वार्ड प्रभारी की मीटिंग हुई, जिसमे तंवर जी ने अपने उम्मीदवारों को यह दिशा निर्देश दिए:

सभी वार्ड में डोर टू डोर के लिए जाना तय हुआ हैं
सभी वार्ड में बाईक यात्रा निकलना जरूरी है,
सभी उम्मीदवार अपने वार्ड में 250 होर्डिंग लगवाएंगे,
वार्ड के सभी घरों तक पैदल यात्रा निकाल कर पार्टी की विचार धारा को जन जन तक फैलाने का काम करेंगे,
सभी वार्ड प्रभारी उम्मीदवार के साथ मिलकर हर रोज रोड मैप तैयार करके संयोजक को भेजेगा।

गुरुग्राम के वार्ड नंबर 16 में आम आदमी पार्टी के संभावित पार्षद प्रत्याशी – पारस जुनेजा और वार्ड 15 में भावी पार्षद प्रयाशी – नितिन कुमार बत्रा ने पार्टी द्वारा नियुक्त निगम संयोजक ‘श्री हरी सिंह चौहान जी’ के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ घर घर जाकर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

निगम संयोजक श्री हरी सिंह चौहान का कहना है कि लोग गुरुग्राम नगर निगम में फैले भ्रष्ट्राचार से तंग आ चुके हैं। पिछले 5 सालों में हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी जनता शहर में गंदगी, जल भराव, सड़कों में गड्ढे, पीने के साफ़ पानी की कमी जैसी सकड़ों समस्याओं से परेशान है।

पारस ने बताया कि उनके वार्ड 16 में लोग गंदगी, कूड़ा करकट, पीने के पानी की सप्लाई में कमी या गंदे पानी की सप्लाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेलने की जगह की कमी, मोहल्ला क्लिनिक जैसी सुविधा ना होना, समुदाय भवनों के अच्छे रख रखाव में कमी, Ward में CCTV Camera ना होने के कारण बड़ रहे अपराधों के साथ साथ वार्ड में खुले आम बिक रहे नशे से भी परेशान हैं, जिसपर मौजूदा पार्षद के आगे जनता की कोई सुनवाई नहीं है।

जिस तरह से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जनता के बीच जा रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं, उनकी समस्याओं के लिए प्रशासन से लगातार सवाल कर रहे हैं, उस से ये साफ है कि उन्होंने आगामी नगर निगम चुनाव के किए अपनी कमर कस ली है।

Translated by Google

Viral Sach: Coach Mukesh Dagar ji, District President of Aam Aadmi Party has already geared up before the elections. Under the chairmanship of Mukesh Dagar ji, the candidate of every ward in the whole of Gurgaon, along with their convener, is going door to door i.e. every house and interacting with the public.

On this, Mukesh Dagar ji has said, “When we go among the public and communicate with them, the public feels that there is someone who is also taking care of them. Otherwise leaders often leave by giving speeches and making false promises.

This dialogue is affecting so much that after listening to the basic facilities of the people, the future candidates of our ward are also resolving them loudly. Today, every candidate of the Aam Aadmi Party is known to the public very well by his name and by the symbol of the party.

Ward convener Surendra Singh Tanwar presided over the meeting of all the potential candidates of wards 1, 2, 3, 4 and the ward in-charge, in which Tanwar ji gave these guidelines to his candidates:

It has been decided to go door to door in all the wards.
It is necessary to travel by bike in all the wards.
All the candidates will get 250 hoardings installed in their wards.
By taking out a walk to all the houses of the ward, we will work to spread the ideology of the party to the people.
All the ward in-charges together with the candidate will prepare the road map everyday and send it to the coordinator.

Aam Aadmi Party’s potential councilor candidate in ward number 16 of Gurugram – Paras Juneja and future councilor Prayashi in ward 15 – Nitin Kumar Batra went door to door with his team under the leadership of the party’s appointed corporation convener ‘Shri Hari Singh Chauhan ji’. The promotional campaign has started.

Corporation coordinator Shri Hari Singh Chouhan says that people are fed up with the corruption spread in Gurugram Municipal Corporation. Even after spending thousands of crores of rupees in the last 5 years, the public is troubled by the road problems like dirt, water logging, potholes in the roads, lack of clean drinking water in the city.

Paras told that people in his ward 16 are filth, garbage, lack of drinking water supply or supply of dirty water as well as lack of play space for children, lack of facilities like mohalla clinic, good maintenance of community buildings. Due to lack of maintenance, increasing crimes due to lack of CCTV cameras in the ward, they are also troubled by the drugs being sold openly in the ward, on which there is no public hearing in front of the current councillor.

The way the office bearers of Aam Aadmi Party are going among the public, listening to their problems, constantly questioning the administration for their problems, it is clear that they have geared up for the upcoming municipal elections.

Follow us on Facebook 

Read More News

 

Read Previous

Pankaj Davar – कहीं गुजरात हादसे का खौफ हरियाणा में भी तो नहीं

Read Next

Naveen Goyal : सेमीफाइनल आदमपुर चुनाव में ही कांग्रेस हुई धराशायी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *