Gurugram

DP Goyal – कोरोना काल में सचेत रहें, संयम बरतें

DP Goyal

गुरुग्राम : DP Goyal – दिनों दिन बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों को लेकर जनता को जागरूक करते हुए कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. डीपी गोयल ने कहा कि यह समय डरने और घबराने का नहीं है, बल्कि संयम बरतते हुए सचेत रहने का है। महामारी का यह दौर हमारी मजबूती से ही टलेगा।

डॉ. डीपी गोयल ने कहा कि सरकार, प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं विशेषकर कैनविन फाउंडेशन इस महामारी के दौर में फ्रंट लाइन में खड़े हैं। हर आम और खास की मदद करने को हाथ आगे बढ़ाए हुए हैं। हम सब को भी सरकार का साथ देना है। कोरोना महामारी को जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना है, तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।

डॉ. डीपी गोयल ने यह भी कहा कि इस महामारी पर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। नेगेटिविटी को अपने दिमाग से निकाल दें। सदा पॉजिटिव सोचें। अगर हम पॉजिटिव सोच रखते हैं तो कोरोना नेगेटिव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 गज की दूरी मास्क जरूरी के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें । डॉ. डीपी गोयल ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट की अपील करते हुए कहा कि एक व्यक्ति द्वारा दिया गया प्लाज्मा 2 लोगों की जान बचाता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के 28 दिन बाद या ठीक होने के 14 दिन बाद प्लाज्मा डोनेट किया जा सकता है । साथ ही 120 दिन पहले कोरोना से ठीक हुआ व्यक्ति भी प्लाज्मा डोनेट कर सकता है।

कैनविन फाउंडेशन के सह संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि इस संकट के दौर में कैनविन फाउंडेशन से किसी भी तरह के सुझाव ले सकते हैं और अपने सुझाव भी दे सकते हैं। इसके लिए 9654000098 पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह संकट हमारे हौसलों से मजबूत नहीं है। पहले भी हमने कोरोना को हराया और आगे भी हराएंगे।

इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार प्रशासन द्वारा जो भी गाइडलाइन हमें दी जा रही है, ईमानदारी के साथ उनका पालन हमें करना है । लापरवाही करके हम किसी और का नहीं खुद का ही नुकसान करते हैं। इसलिए हर व्यक्ति यही सोचे कि उसे अपनी जान बचानी है और जो नियम बताए जा रहे हैं उनका सख्ती से पालन करना है ।

उन्होने कहा कि कैनविन फाउंडेशन जनमानस के साथ खड़ी है । 24 घंटे जन सेवा में लगी है । चाहे दवाओं की होम डिलीवरी हो, एंबुलेंस सेवा हो, प्लाज्मा और ब्लड डोनेशन हो, कोरोना की जांच हो या फिर टीकाकरण, सभी सेवा में कैनविन के अनुभवी और मेहनती कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन का बखूबी साथ दिया है । आगे भी फाउंडेशन समाज सेवा के इस कारवां में ऐसे ही चलता रहेगा। सेवा परमो धर्म को लेकर संस्था काम कर रही है।

Translated by Google 

Gurugram: DP Goyal – Making the public aware about the increasing cases of corona, Dr. DP Goyal, founder of Canwinn Foundation, said that this is not the time to be afraid and panic, but to be alert while exercising restraint. This period of epidemic will be avoided only by our strength.

Dr. DP Goyal said that the government, administration, social organizations especially the Canwinn Foundation are standing in the front line during this pandemic. They have extended their hands to help everyone in general and in particular. We all also have to cooperate with the government. We have to follow the guidelines issued for the Corona epidemic, only then we can defeat Corona.

Dr. DP Goyal also said that do not pay attention to any kind of rumors on this epidemic. Remove negativity from your mind. Always think positive. If we keep positive thinking then Corona will become negative. He said that it is necessary to use sanitizer along with a mask of 2 yards. Appealing to the people to donate plasma, Dr. DP Goyal said that the plasma given by one person saves the lives of two people.

He said that plasma can be donated 28 days after getting corona infected or 14 days after recovery. Also, a person who has recovered from corona 120 days ago can also donate plasma.

Naveen Goyal, co-founder of Canwinn Foundation, said that in this time of crisis, you can take any kind of suggestions from Canwinn Foundation and also give your suggestions. For this you can call on 9654000098. He said that this crisis of Corona is not stronger than our spirits. Earlier also we defeated Corona and will defeat it in future as well.

Whatever guidelines are being given to us by the government administration to deal with this situation, we have to follow them honestly. By negligence, we do not harm anyone else but ourselves. That’s why every person should think that he has to save his life and strictly follow the rules that are being told.

He said that Canwinn Foundation is standing with the people. 24 hours engaged in public service. Whether it is home delivery of medicines, ambulance service, plasma and blood donation, corona test or vaccination, Canvin’s experienced and hardworking workers have supported the administration very well in all the services. In future too, the Foundation will continue to run like this in this caravan of social service. The organization is working on the concept of Seva Parmo Dharma.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *