गुरुग्राम। DP Goyal – अग्रसेन वैश्य समाज सभा सेक्टर-45 के महासचिव प्रमोद गुप्ता के पुत्र अर्चित गर्ग के जन्मदिवस के अवसर पर रोशन रावत द्वारा संचालित फ्री पाठशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैवनिन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल अतिथि के रूप में पहुंचे।
इस दौरान बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। साथ ही अर्चित गर्ग को जन्मदिन की बधाई दी। डा. डीपी गोयल ने कहा कि वंचित बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोडऩे का जो काम हो रहा है, वह अविस्मरणीय है। ऐसा समाज के हर वर्ग को करना चाहिए।
किसी बच्चे को भीख ना देकर हमें उसे शिक्षा से जोडऩा चाहिए। भीख से उसका भविष्य नहीं बनेगा लेकिन शिक्षित करके हम उसे कामयाब इंसान बना सकते हैं। डा. डीपी गोयल ने कहा कि जो बच्चे स्कूलों से बाहर हैं, उन्हें ऐसे चैरिटी स्कूलों या सरकारी स्कूलों में दाखिल करना चाहिए, ताकि वे भी शिक्षित हो सकें।
समाज में रहते हुए यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हर वर्ग का ध्यान रखें। डा. डीपी गोयल ने कहा कि हमारे सरकारी स्कूलों में अब बेहतर शिक्षा दी जाती है। शैक्षणिक ढांचा मजबूत है। ऐसे बच्चों को स्कूल के द्वार तक पहुंचाना हमारा कर्र्तव्य होना चाहिए।
अग्रसेन वैश्य समाज सभा के प्रेसिडेंट रतन लाल गुप्ता ने कहा कि समाज में शिक्षा की अलख जगाने के लिए सभा द्वारा बेहतर प्रयास किए जाएंगे। यह सही है कि शिक्षा से वंचित व्यक्ति का जीवन आज के समय में सुलभ नहीं है। सभी के सांझा और व्यक्तिगत प्रयासों हों कि हम वंचितों को शिक्षा से जोड़ें।
इस अवसर पर उपप्रधान रोशन लाल गर्ग, जनरल सेक्रेटरी प्रमोद गुप्ता, राजेश गर्ग, नरेश गर्ग, एससी गोयल, प्राजिल लाल गुप्ता, डॉ. आरके जैन, बीएस गुप्ता, अशोक बंसल, ऊषा गुप्ता, विधि समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
Translated by Google
Gurugram. DP Goyal – A program was organized in the free school run by Roshan Rawat on the occasion of the birthday of Archit Garg, son of Pramod Gupta, General Secretary of Agrasen Vaish Samaj Sabha Sector-45. Dr. DP Goyal, founder of Canwinn Foundation arrived as the guest of honor on the occasion.
During this school bags were distributed to the children. Also congratulated Archit Garg on his birthday. Dr. DP Goyal said that the work being done to integrate the underprivileged children into the mainstream of the society by giving them education is unforgettable. Every section of the society should do this.
Instead of begging a child, we should connect him with education. Begging will not make his future but we can make him a successful person by educating him. Dr. DP Goyal said that the children who are out of schools should be enrolled in such charity schools or government schools, so that they too can get educated.
While living in the society, it becomes our responsibility to take care of every class. Dr. DP Goyal said that better education is now given in our government schools. The academic infrastructure is strong. It should be our duty to take such children to the door of the school.
President of Agrasen Vaish Samaj Sabha, Ratan Lal Gupta said that better efforts will be made by the gathering to awaken the spark of education in the society. It is true that the life of a person who is deprived of education is not accessible in today’s time. There should be joint and individual efforts of all to connect the underprivileged with education.
On this occasion, Vice President Roshan Lal Garg, General Secretary Pramod Gupta, Rajesh Garg, Naresh Garg, SC Goyal, Prajil Lal Gupta, Dr. RK Jain, BS Gupta, Ashok Bansal, Usha Gupta, Vidhi and many others were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube