Viral Sach – गुरुग्राम – भले ही Corona की दो-दो वैक्सीन भारत में तैयार हो गई हो। इसके वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो गया हो, लेकिन कहीं न कहीं वैक्सीन लगवाने को लेकर भ्रांतियों ने भी जन्म ले लिया है।
वैक्सीनेशन और भविष्य में कोरोना से बचाव की योजनाओं को लेकर शनिवार को कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने गुरुग्राम जिला के सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव से सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से उन भ्रांतियों पर बात की, जो कि वैक्सीनेशन के दौर में सामने आ रही हैं।
प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश:
सवाल: कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाने की स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारियां हैं?
जवाब: कोरोना वैक्सीनेशन की व्यापक पैमाने पर तैयारियां हैं। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाने वाली वैक्सीनेशन का काम जारी है। जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन हैं। वैक्सीन 18 वर्ष से लेकर इससे ऊपर के हर उम्र के व्यक्ति को लगाई जा सकती है। बशर्ते वह किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त ना हो। महिलाएं गर्भवती ना हों।
सवाल: क्या एक बार वैक्सीन लगाने से कोरोना का खतरा कम हो जाएगा?
जवाब: ऐसा नहीं है कि एक बार वैक्सीन लगाने से कोरोना का खतरा टल जाएगा। पहली वैक्सीन लगने के 28 दिन बाद दूसरी बार वैक्सीन तो लगवानी ही होगी। साथ में साल में एक बार यह वैक्सीन अन्य टीकाकरण कार्यक्रमों की तरह लगवानी होगी।
सवाल: वैक्सीन पर विश्वास जमाने को जनता को किस तरह से जागरुक करेंगे?
जवाब: वैक्सीनेशन कार्यक्रम पहले भी चलते रहे हैं। बच्चों का भी टीकाकरण होता है। अक्सर किसी न किसी को वैक्सीन से थोड़ी सी परेशानी हो जाती है। यह हमारे शरीर तंत्र पर निर्भर करता है। इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोरोना की वैक्सीन से भी थोड़ी बहुत परेशानी होती है तो टीम संबंधित व्यक्ति के संपर्क में रहती है।
सवाल: 130 करोड़ की आबादी को वैक्सीन कैसे देंगे?
जवाब: आने वाले समय में यह दवा आम हो जाएगी। सरकार इस पर तैयारी कर रही है। देशवासियों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हो रहा है। इसके बाद 50 साल से ऊपर और फिर 18 से 50 साल तक के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि जल्द ही यह वैक्सीन बाजार में भी उपलब्ध होगी।
सवाल: कोरोना महामारी के दौर की तरह जनता, संस्थाओं से क्या उम्मीद करते हैं?
जवाब: कोरोना महामारी में आपकी संस्था (कैनविन फाउंडेशन) की तरह बहुत सी संस्थाओं ने जनता की सेवा की है। स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम किया है। वैक्सीनेशन में भी संस्थाओं की भूमिका अपेक्षित है।
सवाल: गुरुग्राम की जनता में जागरुकता कितनी मानते हैं?
जवाब: गुरुग्राम की जनता खूब जागरुक है। टेस्टिंग में भी जनता का खूब सहयोग रहा। अब वैक्सीन में भी जागरुकता की जरूरत है। अब तो कोरोना की रिंग टोन बदलकर वैक्सीनेशन पर आ गई है। आप जैसी संस्थाओं से भी अपील है कि जागरुकता में भागीदार बनें।
सवाल: जनता से वैक्सीनेशन पर क्या अपील करना चाहेंगे?
जवाब: जनता से उनकी अपील है कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी भ्रांतियों पर ध्यान ना दें। उन्होंने खुद पहले ही दिन वैक्सीन लगवाई थी। बेशक मुझसे व्यक्तिगत प्रेरित ना हों, लेकिन सीएमओ गुरुग्राम के नाम से प्रेरणा लें। उन्होंने वैक्सीन लगवाई और वे ठीक हैं। अब सभी वैक्सीनेशन के कार्य को पूरा करने में सहयोग करके इस अभियान को पूर्ण करें। इसे पूरा कर फिर आगे का काम शुरू करतें।
Translated by Google
Viral News – Gurugram – Even though two or two vaccines of Corona have been prepared in India. The work of its vaccination has also started, but somewhere misconceptions have also taken birth regarding getting the vaccine.
Dr. DP Goyal, founder of Canwinn Foundation, talked to Dr. Virendra Yadav, civil surgeon of Gurugram district, through social media Facebook on the misconceptions that are being spread during vaccination. are coming to the fore.
Here are the highlights of the conversation:
Question: What are the preparations of the health department to increase corona vaccination?
Answer: There are large scale preparations for corona vaccination. In the first phase, the work of vaccination to health workers is going on. There are enough vaccines in the district. The vaccine can be applied to a person of every age from 18 years to above. Provided he is not suffering from any serious illness. Women should not be pregnant.
Question: Will applying the vaccine once reduce the risk of corona?
Answer: It is not that the risk of corona will be averted by applying the vaccine once. After 28 days of getting the first vaccine, the vaccine will have to be applied for the second time. Along with this vaccine will have to be administered once a year like other vaccination programs.
Question: How will you make the public aware to have faith in the vaccine?
Answer: Vaccination programs have been going on earlier also. Children also get vaccinated. Often someone or the other gets a little bit of trouble with the vaccine. It depends on our body system. So there is no need to panic. If there is a slight problem with the corona vaccine, then the team keeps in touch with the concerned person.
Question: How to give vaccine to the population of 130 crores?
Answer: This medicine will become common in the coming times. The government is making preparations on this. The countrymen will not have to wait much longer. Health workers are being vaccinated in the first phase. After this, the vaccine will be available for people above 50 years and then from 18 to 50 years. It is expected that soon this vaccine will also be available in the market.
Question: Like in the era of Corona epidemic, what do people expect from institutions?
Answer: Like your organization (Canwinn Foundation), many organizations have served the public during the Corona pandemic. Worked closely with the Department of Health. The role of institutions is also expected in vaccination.
Question: How much awareness is considered among the people of Gurugram?
Answer: The people of Gurugram are very aware. There was a lot of co-operation of the public in the testing as well. Now there is a need for awareness in the vaccine as well. Now the ring tone of Corona has changed to vaccination. Organizations like yours are also appealed to participate in the awareness.
Question: What would you like to appeal to the public on vaccination?
Answer: He appeals to the public not to pay attention to any misconceptions regarding vaccination. He himself got vaccinated on the very first day. Of course, don’t be personally inspired by me, but take inspiration from the name of CMO Gurugram. He got vaccinated and he is fine. Now complete this campaign by cooperating in completing the work of all vaccinations. After completing this, then start the next work.
Follow us on Facebook