Viral Sach : DP Goyal – गांव कादरपुर स्थित लिटल क्रिकेट अकादमी परिसर में प्रथम स्वर्गीय माता अंगूरी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। माता अंगूरी देवी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए यहां खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की उन्होंने कामना की।
खिलाडिय़ों से परिचय लेने के बाद डा. डीपी गोयल एवं नवीन गोयल ने कहा कि खेलों के क्षेत्रों में प्रदेश और केंद्र सरकार अच्छा कार्य कर रही है। सरकार की अच्छी नीतियों की बदौलत ही हमारे खिलाडिय़ों ने ओलंपिक समेत अनेक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय ख्ेाल स्पर्धाओं में परचम लहराया है।
उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को वर्तमान सरकार में अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। इसके साथ ही मेडल जीतने पर करोड़ों रुपये नकद पुरस्कार देकर सरकार खिलाडिय़ों का सम्मान कर रही है। यही कारण है कि हरियाणा के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अच्छी परफोर्मेंस दे रहे हैं।
अब गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जरूरत महसूस की जा रही है। यहां हमारे बच्चों, युवाओं में क्रिकेट का काफी क्रेज है। अच्छे खिलाड़ी देशभर में नाम कमा रहे हैं। गुरुग्राम पूरी दुनिया में प्रचलित शहर है।
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यहां के निकट है। यह मेडिकल टूरिज्म का तो हब बन चुका है, अब इसे खेलों की दृष्टि से भी आगे बढ़ाने की जरूरत है। गुरुग्राम हर मापदंड को पूरा करता है। पहले भी यहां डे-नाइट के क्रिकेट टूर्नामेंट होते रहे हैं।
यहां कम खर्च करके सरकार अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप स्टेडियम को अपग्रेड कर सकती है। इससे खिलाडिय़ों को अच्छी खेल सुविधाएं मिलने के साथ प्रदेश का राजस्व भी बढ़ेगा। क्योंकि गुरुग्राम मेडिकल टूरिज्म की तरह खेल टूरिज्म हब भी बनेगा।
श्री गोयल ने सुझाव दिया है कि गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम विकसित करके सरकार यहां पहले से स्थापित क्रिकेट स्टेडियम की उपयोगिता बढ़ा सकती है। स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 50 हजार होनी चाहिए। इसके लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह को पत्र भेजेंगे।
Translated by Google
Viral Sach: DP Goyal – The first Late Mata Anguri Devi Memorial Cricket Tournament was organized at the Little Cricket Academy premises located in village Kadarpur. Dr. DP Goel, founder of Canwin Foundation and co-founder Naveen Goel participated as chief guests on this occasion. Paying homage to Mata Angoori Devi, he wished for the bright future of the players here.
After getting acquainted with the players, Dr. DP Goyal and Naveen Goyal said that the state and the central government are doing good work in the field of sports. Due to the good policies of the government, our sportspersons have won laurels in many national and international sports events including the Olympics.
He said that the players are getting good facilities in the present government. Along with this, the government is honoring the players by giving them cash prizes worth crores of rupees for winning medals. This is the reason why the players of Haryana are giving their good performance at the international level.
Now the need of international cricket stadium is being felt in Gurugram. Here there is a lot of craze for cricket among our children and youth. Good players are earning name across the country. Gurugram is a popular city all over the world.
International airport is near here. It has become a hub of medical tourism, now it needs to be taken forward from the point of view of sports as well. Gurugram fulfills every criteria. Day-night cricket tournaments have been held here in the past as well.
By spending less here, the government can upgrade the stadium according to international standards. With this, apart from providing good sports facilities to the players, the revenue of the state will also increase. Because Gurugram will also become a sports tourism hub like medical tourism.
Shri Goyal has suggested that by developing an international level cricket stadium in Gurugram, the government can increase the utility of the already established cricket stadium here. The seating capacity of the stadium should be 50 thousand spectators. For this, he will soon send letters to Chief Minister Manohar Lal, State President Omprakash Dhankhar, Union Minister Rao Inderjit Singh.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube