गुरुग्राम : DP Goyal – समाजसेवा के क्षेत्र में द्रोण नगरी गुरुग्राम में हर दिल आजिज हो चुके कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक एवं युवा भाजपा नेता नवीन गोयल के बड़े भाई DP Goyal को भारतीय रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
गुरुग्राम में लंबे समय से समाजसेवा में जुटे गोयल बंधु (डा. डीपी गोयल एवं नवीन गोयल) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। गुरुग्राम में वे अच्छे स्वास्थ्य विषय को लेकर काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कैनविन फाउंडेशन बनाकर एक स्वर मिलाकर काम करना शुरू किया।
अस्पतालों के भारी-भरकम बिलों में छूट की बात हो या फिर दवाओं की 15 फीसदी छूट के साथ होम डिलीवरी, रक्तदान, जांच शिविर, प्लाज्मा दान, एम्बुलेंस सेवाएं और न जाने कितने तरीके से वे समाजसेवा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाए हुए हैं।
भारतीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त किए गए डा. डीपी गोयल ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाएंगे। निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद चौधरी धर्मबीर ङ्क्षसह का धन्यवाद किया। डा. डीपी गोयल एमए इकॉनोमिक्स में स्नातक हैं और एमबीए की है।
उनकी नियुक्ति पर गुरुग्राम विधानसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन, समाजसेवी बाली पंडित, गगन गोयल, सुखराली के पूर्व सरपंच नरेश सहरावत, ग्रीवेंस कमेटी के मेंबर प्रवीण अग्रवाल, बीजेपी के पूर्व जिला सचिव राजेश गुलिया, नेहा अग्रवाल, विजय राव कन्हई, विजयपाल यादव, कमांडर उदयवीर यादव, मनोज गुप्ता आदि ने बधाई दी।
Translated by Google
Gurugram: Elder brother of Naveen Goyal, founder of Canwinn Foundation and young BJP leader, who has become a pioneer in the field of social service in the city of Gurugram. DP Goyal has been appointed as a member of the Indian Railways Advisory Committee.
The Goyal brothers (Dr. DP Goyal and Naveen Goyal), who have been engaged in social service in Gurugram for a long time, do not need any introduction today. In Gurugram he is working on the topic of good health. For this, he started working in unison by forming Canwinn Foundation.
Whether it is a discount on heavy hospital bills or 15 percent discount on medicines, home delivery, blood donation, check-up camps, plasma donation, ambulance services and in many other ways, they have taken the responsibility of social service on their shoulders.
Dr. was appointed as a member of the Indian Railway Advisory Committee. DP Goyal said that he will fulfill this responsibility completely. Will work faithfully. He thanked Railway Minister Piyush Goyal and MP Chaudhary Dharambir Naksha. Dr. DP Goyal is a graduate in MA Economics and holds an MBA.
On his appointment Gurugram Vidhan Sabha Vigilance Committee Chairman Sumer Singh Tanwar, Manav Awaaz Sanstha Convener Advocate Abhay Jain, Social Worker Bali Pandit, Gagan Goyal, Sukhrali Former Sarpanch Naresh Sehrawat, Grievance Committee Member Praveen Agarwal, BJP Former District Secretary Rajesh Gulia. , Neha Aggarwal, Vijay Rao Kanhai, Vijaypal Yadav, Commander Udayveer Yadav, Manoj Gupta etc congratulated.
Follow us on Facebook