गुरुग्राम, Dr Sarika Verma – दिल्ली शराब नीति से जुड़े घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद व नेता संजय सिंह की रिहाई पर आप नेताओं में खुशी का माहौल है। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सारिका वर्मा ने न्यापालिका की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है।
जारी बयान में डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के बीच न्यायपालिका से लोगों का भरोसा उठता जा रहा था, लेकिन संजय सिंह की रिहाई को लेकर सीजेआई के आदेश के बाद एक नई उम्मीद जगी है।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की ईमानदारी और कर्मठता के बारे में पूरी दिल्ली जानती है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जिस मेहनत व लगन से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
संजय सिंह जैसे कर्तव्यनिष्ठ नेता की दिल्लीवासियों को जरूरत है, लेकिन मोदी सरकार को दिल्ली का हित बर्दाश्त नहीं हो रहा। जनता के लोकप्रिय बनते जा रहे आप के दिग्गज नेताओं को झूठे आरोपों में फंसा कर मोदी सरकार अपने डर को स्वयं उजागर कर रही है।
डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि जबसे INDIA अलायंस बना है तबसे प्रधानमंत्री बुरी तरह बौखलाए हुए हैं, क्योंकि उन्हें अपनी हार साफ नजर आ रही है। मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को तो गिरफ्तार करवा सकती है लेकिन उनकी सोच को कैसे कैद करेंगे। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल देश को भ्रष्ट लोगों से बचाने के लिए चट्टान की तरह खड़े हैं।
लोकतंत्र को ज्यादा समय तक कैद नहीं किया जा सकता। आप के ईमानदार नेताओं को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। देश में पहली बार एक सिटिंग चीफ मिनिस्टर को गिरफ्तार किया गया है। लोक सभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने की बहुत बड़ी साजिश चली गई है, लेकिन केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है। उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।
डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल समेत आप के अन्य नेताओं के शरीर को गिरफ्तार कर सकती है लेकिन उनकी सोच को नहीं।
विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर चुनाव लड़ना चाहती है। राजनैतिक व लोकतांत्रिक मर्यादाओं को एनडीए सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोपने का प्रयास शुरू कर दिया है। जिसे देश की जनता बखूबी समझ रही है l
हम सभी मजबूती से दिल्ली की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं। तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ईडी, सीबीआई और आईटी का दिन रात दबाव है। यह ज्यादती अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोदी सरकार को जवाब देश की जनता देगी। अपनी इन गलत नीतियों का परिणाम जल्द भाजपा के सामने आने वाला है।
Translated by Google
Gurugram, Dr. Sarika Verma – There is an atmosphere of happiness among AAP leaders over the release of Aam Aadmi Party MP and leader Sanjay Singh, arrested in the scam related to Delhi liquor policy. Party’s state spokesperson Dr. Sarika Verma has praised the judiciary and expressed her gratitude.
In the statement issued, Dr. Sarika Verma said that in the last 10 years, people were losing confidence in the judiciary, but after the CJI’s order regarding the release of Sanjay Singh, a new hope has arisen.
The whole of Delhi knows about the honesty and hard work of Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh. The hard work and dedication with which he discharged his responsibilities during his tenure cannot be appreciated enough.
Delhiites need a conscientious leader like Sanjay Singh, but the Modi government is not able to tolerate the welfare of Delhi. By implicating senior AAP leaders, who are becoming popular among the public, on false charges, the Modi government is exposing its own fears.
Dr. Sarika Verma said that ever since the formation of INDIA Alliance, the Prime Minister has been very upset because he can clearly see his defeat. Modi government can arrest the leaders of Aam Aadmi Party but how will it arrest their thinking. AAP’s national convenor Arvind Kejriwal is standing like a rock to save the country from corrupt people.
Democracy cannot be imprisoned for long. Your honest leaders are being implicated in false cases. For the first time in the country, a sitting Chief Minister has been arrested. A huge conspiracy has been hatched to arrest Arvind Kejriwal ji just before the Lok Sabha elections, but Kejriwal ji has the blessings of crores of people. Not even a hair can be tamed by them.
Dr. Sarika Verma said that the wonderful work done in Delhi and Punjab is being discussed all over the world today. Modi government can arrest the bodies of other AAP leaders including Arvind Kejriwal but not their thinking.
Instead of fighting the opposition democratically, BJP wants to contest elections by misusing investigative agencies. The NDA government has started trying to impose undeclared emergency on the country by violating political and democratic norms. Which the people of the country are understanding very well.
We all stand firmly with the very popular government of Delhi. There is day and night pressure from ED, CBI and IT on all the political parties and their leaders. This excess will not be tolerated any longer. The people of the country will answer to the Modi government. The consequences of these wrong policies are going to be revealed to BJP soon.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube