Politics

Dushyant Chautala – नूंह में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उद्योग को बढ़ावा देगी सरकार

Dushyant Chautala

Viral Sach – गुरुग्राम : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री Dushyant Chautala ने बताया कि राज्य सरकार का मेवात क्षेत्र में औद्योगिक विकास करने का प्रमुख उद्देश्य है और नूंह जिला में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उद्योग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि नूंह जिला में बैटरी की एक बड़ी कंपनी अपना प्रोजेक्ट स्थापित करेगी, इसके बाद यहां मोबाइल फोन, लेपटोप आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उद्योग भी लगेंगे।

डिप्टी सीएम ने बताया कि मेसर्स एटीएल द्वारा आईएमटी सोहना में 7083 करोड़ रुपये के निवेश और 7000 रोजगार सृजित करने की क्षमता वाला एक मेगा प्रोजेक्ट भी स्थापित किया जा रहा है, जिसके लिए एचएसआईआईडीसी ने 178 एकड़ भूमि आवंटित की है।

कम्पनी की आगामी कुछ वर्षों में स्मार्ट फोन, दोपहिया एवं तिपहिया ई-वाहनों सहित उद्योगों के लिए बैटरियों की आपूर्ति करने हेतु 7000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।

एक अन्य विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दुष्यंत चौटाला ने बताया कि फरीदाबाद बाईपास रोड से केजीपी एक्सप्रेस-वे तक मौजूदा सड़क को चार-लेन करने का कार्य मई 2021 से आरंभ होकर 30 नवंबर 2022 तक पूरा होने की संभावना है।

Translated by Google 

Viral News – Gurugram: Haryana’s Deputy Chief Minister Dushyant Chautala said that the main objective of the state government is to develop industrial in Mewat region and the electronic components industry will be encouraged in Nuh district.

Dushyant Chautala, while answering the question of a member of the House during the budget session of the Vidhansabha on Wednesday, said that a big battery company will set up its project in Nuh district, followed by the industries of mobile phones, laptops etc. Will take

The Deputy CM informed that a mega project is also being set up by M/s ATL at IMT Sohna with an investment of Rs 7083 crore and potential to generate 7000 jobs, for which HSIIDC has allotted 178 acres of land.

The company plans to invest Rs 7,000 crore in the next few years to supply batteries to industries including smart phones, two and three wheeler e-vehicles.

In response to a question asked by another MLA, Dushyant Chautala said that the work of four-laning of the existing road from Faridabad Bypass Road to KGP Expressway is likely to start from May 2021 and be completed by November 30, 2022.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *