Viral Sach : Eco Green – गुरुग्राम, फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्रों से कूड़ा उठाने वाली कंपनी इको ग्रीन के खिलाफ एक बार फिर से लोगों में गुस्सा भर गया है। कंपनी की ओर से सेक्टर-37 में बना दिए गए अवैध डंपिंग स्टेशन के विरोध में शनिवार शाम को लोगों ने विरोध जताया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने-स्वच्छता का शोर है इको ग्रीन चोर है…, माल तुम डकार गये कूड़ा यहां डाल गये…जैसे नारे भी लगाए।
नवीन गोयल ने लोगों की सहमति से कहा कि यहां पर किसी भी कीमत पर कूड़ा नहीं डालने दिया जाएगा। अगले सात दिन में यह कूड़ा उठाने का भी अल्टीमेटम इको ग्रीन प्रबंधन को दिया गया।
अवैध डंपिंग स्टेशन पर विरोध जाहिर करने के बाद लोग हीरो होंडा चौक से बसई की तरफ जाने वाली सड़क को भी जाम करके बैठ गए। इस सड़क को सांकेतिक रूप से जाम किया गया। इस दौरान बसई से लेकर हीरो होंडा चौक तक वाहनों का जाम लग गया। हालांकि वहां से गुजर रही एंबुलेंस को रास्ता देकर निकाला गया। बाद में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जाम खोल भी दिया गया।
सांकेतिक धरना-प्रदर्शन खत्म करने के बाद नवीन गोयल के नेतृत्व में मौजिज लोगों ने पूर्व सांसद डा. सुधा यादव के कार्यालय सेक्टर-10 पर भी शिरकत की। वहां अपील की गई कि एक सप्ताह में यहां से कूड़ा हटवाया जाए, ताकि लोगों की परेशानी खत्म हो।
नवीन गोयल ने कहा कि हम सब मिलकर तो गुरुग्राम को स्वच्छता के मामले में देश के टॉप10 शहरों में लाने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन इको ग्रीन कंपनी हमारे प्रयासों पर पानी फेर रही है। ऐसी जगह पर डंपिंग साइट बनाना किसी भी सूरत में न्याय संगत नहीं है। घरों से सफाई करके यहां पर कूड़ा डालना वापिस लोगों के लिए परेशानी खड़ी करना है।
उन्होंने कहा कि सेक्टर-10ए के सामने सेक्टर-37 में तेल पंप के पास मैदान में अवैध रूप से जो कूड़े का डंपिंग स्टेशन बनाया गया है, इससे सेक्टर-37 के औधोगिक क्षेत्र के साथ सेक्टर-10ए के लोगों का भी जीना दुभर हो गया है। इन दोनों सेक्टर के बीच से गुजर रहे रोड पर चलने वाले लोग, वाहन चालक भी इससे परेशान हैं। जिधर भी हवा का रुख होता है, यहां से उठने वाली बदबू उसी क्षेत्र के लोगों को प्रभावित करती है।
इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रधान पीके गुप्ता, प्रांत महासचिव दीपक मैनी, महासचिव डा. एसपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डीपी गौड़, सेक्टर-10ए आरडब्ल्यूए के प्रधान सतीश गुप्ता, पूर्व प्रधान उदयवीर यादव, शक्ति पार्क आरडब्ल्यूए के प्रधान साहब सिंह सोलंकी,
सतीश धर्माणी, धर्मेंद्र गुर्जर मोहम्मदपुर, किरणपाल गुर्जर, बलबीर गुर्जर, डबलू खांडसा, नरेश गोयल नेता जी, बलराम हंस, सतीश चोपड़ा, गजेंद्र गुप्ता जी ,विनय मंगल, दिनेश यादव शिवाजी नगर, हरकेश प्रधान, सेक्टर-12 आरडब्ल्यूए प्रधान अशोक सैनी समेत अनेक लोगों ने शिरकत करके इस समस्या के समाधान के लिए आवाज बुलंद की।
Translated by Google
Viral Sach: Eco Green – Once again people are angry against Eco Green, the company which collects garbage from Gurugram, Faridabad Municipal Corporation areas. On Saturday evening, people protested against the illegal dumping station set up by the company in Sector-37. During this time, angry people shouted slogans like – there is noise of cleanliness, eco green is a thief…, you have bequeathed the goods, you have put the garbage here….
Naveen Goyal said with the consent of the people that garbage will not be allowed to be dumped here at any cost. The ultimatum to pick up this garbage in the next seven days was also given to the Eco Green Management.
After protesting against the illegal dumping station, people also blocked the road leading from Hero Honda Chowk towards Basai. This road was symbolically blocked. During this, vehicles got jammed from Basai to Hero Honda Chowk. However, the ambulance passing through there was evacuated by giving way. Later, in view of the problems being faced by the people, the jam was also opened.
After ending the symbolic picketing, the people under the leadership of Naveen Goyal also participated in the Sector-10 office of former MP Dr. Sudha Yadav. An appeal was made there that the garbage should be removed from here in a week, so that the problems of the people would end.
Naveen Goyal said that together we are working to bring Gurugram among the top 10 cities of the country in terms of cleanliness, but the Eco Green Company is spoiling our efforts. Making a dumping site at such a place is not justified under any circumstances. After cleaning the houses, dumping the garbage here is creating trouble for the people.
He said that the garbage dumping station which has been built illegally in the ground near the oil pump in Sector-37 in front of Sector-10A has made life miserable for the industrial area of Sector-37 as well as the people of Sector-10A. Is. People walking on the road passing between these two sectors, the drivers are also troubled by this. Wherever the wind blows, the stench emanating from here affects the people of that area.
On this occasion, PK Gupta, President of Federation of Indian Industry, State General Secretary Deepak Maini, General Secretary Dr. SP Aggarwal, Treasurer DP Gaur, Sector-10A RWA President Satish Gupta, Former President Udayveer Yadav, Shakti Park RWA President Saheb Singh Solanki,
Satish Dharmani, Dharmendra Gurjar Mohammadpur, Kiranpal Gurjar, Balbir Gurjar, Dablu Khandsa, Naresh Goyal leader, Balram Hans, Satish Chopra, Gajendra Gupta, Vinay Mangal, Dinesh Yadav Shivaji Nagar, Harkesh Pradhan, including Sector-12 RWA head Ashok Saini Many people participated and raised their voice for the solution of this problem.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube