Ecothon Gurugram 2024 – नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता व स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सुशांत लोक-1 स्थित डीपीएसजी स्कूल में इकोथॉन गुरूग्राम-2024 इंटरस्कूल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इसमें गुरूग्राम के 43 प्राईवेज व राजकीय स्कूलों के 550 बच्चों ने शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण व स्थिरता को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज का मुख्य आधार एक-दूसरे पर निर्भर रहना है। अगर कोई भी समस्या होती है, तो वह व्यक्तिगत की बजाए पूरे समाज की होती है तथा समाधान भी तभी निकलता है, जब सभी लोग उसमें भागीदारी एवं सहयोग करेंं।
उन्होंने कहा कि हमें सही दिशा में समाधान की तरफ बढऩा चाहिए। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने बेहतरीन विचार व्यक्त किए हैं, जिन्हें धरातल पर लागू करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीपीएसजी स्कूल प्रबंधन, नगर निगम टीम तथा ज्यूरी मैंबर्स का धन्यवाद किया और उन्हें बधाई दी।
नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने कहा कि आज के युवाओं के पास हर समस्या के समाधान के इनोवेटिव आईडिया हैं तथा प्रतियोगिता के माध्यम से जो विचार आए हैं, उन्हें बेहतर गुरूग्राम बनाने की दिशा में धरातल पर उतारा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समाज में जागरूकता बढ़ाने तथा बेहतर पर्यावरण बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि कचरे को अलग-अलग करना बहुत ही जरूरी है। इससे एक ओर जहां हम अपने शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देते हैं, वहीं कचरा प्रबंधन तथा लैंडफिल पर कचरे का बोझ कम करने में भी सहायक बनते हैं।
डीपीएसजी स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती रूचि भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने अभिभावकों, रिश्तेदारों तथा जान-पहचान के लोगों को प्रेरित करें।
कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। नो फायर कुकिंग प्रतियोगिता में रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोहना रोड़ के विद्यार्थियों ने प्रथम, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46 के विद्यार्थियों ने दूसरा तथा स्कोटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वेस्ट-टू-आर्ट प्रतियोगिता में प्रावानंदा स्कूल ने प्रथम, डीएवी सेक्टर-49 ने द्वितीय तथा वैंक्टेश्वरा स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोहना रोड़ ने प्रथम, शारदा इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चक्करपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46 को प्रथम, समरफील्ड स्कूल को दूसरा तथा वैंक्टेश्वर स्कूल को तीसरा पुरस्कार मिला। डिबेट प्रतियोगिता में सैंट जेवियर ने पहला, शारदा इंटरनेशनल ने दूसरा तथा ऑवर लेडी फातिमा स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रॉकफोर्ड कॉन्वैंट स्कूल के विद्यार्थी प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि सीसीए स्कूल ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं में शरद भटनागर, सोनिया गार्गा, डा. रमेश वर्मा, कर्नल संजय पांडेय, विंग कमांडर सतीश यादव, गोपाल नामजोशी, स्वाति सिंह, हर्ष कुमार, कुलदीप सिंह, डा. मीनाक्षी तथा मोहिनी मालाबारा ने ज्यूरी की भूमिका निभाई।
इस मौके पर डीपीएसजी स्कूल से कोर्डिनेटर रूपाली चतुर्वेदी, एडमिन ऑफिसर अमित प्रताप सिंह व डीएमओ प्रज्ञा वर्मा मलिक, नगर निगम गुरूग्राम की सलाहकार डा. अनिता फलसवाल व प्रोग्राम कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Ecothon Gurugram 2024 – With the aim of promoting awareness about environmental protection and sustainability among the citizens, the Municipal Corporation of Gurugram successfully organized the Ecothon Gurugram-2024 interschool competition at DPSG School, Sushant Lok-1. In this, 550 children from 43 private and government schools of Gurugram participated and gave the message of promoting environmental protection and sustainability.
In the program, Additional Commissioner of Municipal Corporation Gurugram, Dr. Balpreet Singh, while expressing his views, said that the main basis of the society is to be dependent on each other. If there is any problem, it is of the entire society rather than an individual one and the solution can be found only when everyone participates and cooperates in it.
He said that we should move in the right direction towards the solution. Through this competition, students have expressed their best ideas, which will be implemented on the ground. He thanked and congratulated the DPSG school management, Municipal Corporation team and jury members for successfully organizing the program.
Dr. Naresh Kumar, Joint Commissioner (Swachh Bharat Mission) of Municipal Corporation Gurugram said that today’s youth have innovative ideas to solve every problem and the ideas that have come through the competition can be implemented on the ground towards making Gurugram better. Will be brought down.
He said that such competitions prove helpful in increasing awareness in the society and creating a better environment. He said that it is very important to separate the waste. On the one hand, we contribute to making our city clean, while on the other we also help in waste management and reducing the burden on landfills.
Principal of DPSG School, Mrs. Ruchi Bhatia welcomed all the guests and students of different schools. He said that all students should actively participate in such events. He called upon the students to inspire their parents, relatives and acquaintances towards environmental protection.
The students who won various competitions organized in the program were honored by the guests. In the no fire cooking competition, students of Ryan International School, Sohna Road stood first, students of Amity International School Sector-46 stood second and students of Scottish High International School stood third.
In the Waste-to-Art competition, Pravananda School stood first, DAV Sector-49 stood second and Venkateshwara School stood third. In the street drama competition, Ryan International School, Sohna Road, stood first, Sharda International School stood second and Government Senior Secondary School, Chakkarpur stood third.
In the quiz competition, Amity International School Sector-46 got the first prize, Summerfield School got the second prize and Venkateswara School got the third prize. In the debate competition, St. Xavier’s stood first, Sharda International stood second and Our Lady Fatima School stood third. In the poster making competition, students of Rockford Convent School stood first and second, while CCA School got the third prize.
Sharad Bhatnagar, Sonia Garga, Dr. Ramesh Verma, Colonel Sanjay Pandey, Wing Commander Satish Yadav, Gopal Namjoshi, Swati Singh, Harsh Kumar, Kuldeep Singh, Dr. Meenakshi and Mohini Malabara played the role of jury in the competitions.
On this occasion, many dignitaries including DPSG School Coordinator Rupali Chaturvedi, Admin Officer Amit Pratap Singh and DMO Pragya Verma Malik, Municipal Corporation Gurugram Advisor Dr. Anita Falswal and Program Coordinator Kuldeep Singh were present.