72वें गणतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद पार्षद कपिल दुआ के निवास स्थान पर पहुंचे। इस मौके पर विधायक सुधीर सिंगला, विधायक सत्य प्रकाश जरावता, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जलपान के दौरान शिक्षा मंत्री ने पार्षद कपिल दुआ व उपस्थित लोगों के साथ मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है शिक्षा के क्षेत्र में वे ओर अधिक अच्छा कार्य कर पाएं।
शिक्षा मंत्री के आगमन पर पार्षद कपिल दुआ ने जहां तो मंत्री जी का स्वागत किया। वायरल सच से बात करते हुए कपिल दुआ ने जहां तो शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया, वहीं ईश्वर से कामना की कि वे प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों पर ले जाने में सफल रहे