Viral Sach – राजस्थान, देश की अग्रणी Edutech कंपनी उत्कर्ष क्लासेस ने आज भारत का पहला डिजिटल क्लासरूम ऑन व्हील्स – ‘शिक्षा रथ’ लॉन्च किया। अपनी तरह की इस अनूठी पहल का उद्देश्य पूरे भारत में व खासतौर से ग्रामीण हिस्सों में छात्रों को लाइव डिजिटल लर्निंग अनुभव प्रदान करके देश की शिक्षण प्रणाली में क्रांति लाना है।
क्या है इस शिक्षा रथ में ?
इस शिक्षा रथ में 4K इंटरेक्टिव पैनल व अत्याधुनिक कैमरों से युक्त डिजिटल स्टूडियो है।इंटरनेट की भी व्यवस्था है जिसके माध्यम से शिक्षा रथ से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कक्षाएँ लाईव की जाकेगी।इसके अलावा यह ‘शिक्षा रथ’ किसी बड़ी सेलिब्रिटी की वेनिटी वेन की भाँति बेडरूम,किचन,बाथरूम,डाईनिंग रूम इत्यादि सभी सुविधाओं से युक्त है।
‘शिक्षा रथ’ अभिभावकों और बच्चों दोनों के बीच डिजिटल शिक्षा के लाभ के बारे में जागरूकता फैलाने में एक सहायक के रूप में कार्य करेगा। चूंकि कई शहरों और गाँवों में अच्छे शिक्षक नहीं मिल पाते हैं, इसलिए माता-पिता एक डिजिटल स्टूडियो के कामकाज को देख सकेंगे और अनुभव कर सकेंगे कि कैसे उनके बच्चे अपने घर पर देश के शीर्ष शिक्षकों से सीख सकते हैं।इससे विद्यार्थियों व अभिभावकों में ऑनलाइन शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक और सीईओ डॉ. निर्मल गहलोत कहते हैं, “उत्कर्ष देश के हर घर को गुणवत्तापूर्ण और एफोर्डेबल एजुकेशन प्रदान करने में विश्वास करता है। उत्कर्ष के इस वर्ष में अपने 2 दशकों के संचालन को पूरा करने के साथ, हमने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ किया, जिसमें हमारा लक्ष्य देश में डिजिटल लर्निंग के लाभों के बारे में अधिकतम जागरूकता फैलाना है और हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य को श्रेष्ठ आकार देने में अच्छी शिक्षा और मार्गदर्शन की भूमिका पर जोर देना है।
इस पहल के माध्यम से हम अगले 2 वर्षों में 5 मिलियन से अधिक छात्रों तक पहुँचेंगे। हमारा शिक्षा रथ शुरू में देश के हिंदी भाषी क्षेत्र- राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली की यात्रा करेगा। हम अगले 5 वर्षों में पूरे भारत में 10 और शिक्षा रथ लॉन्च करेंगे।”
‘शिक्षा रथ’ 13 अप्रैल को जोधपुर से अपनी यात्रा शुरू करने के साथ ही राजस्थान के जैसलमेर में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रामदेवरा की यात्रा करेगा। प्रायोगिक चरण में ‘शिक्षा रथ’ जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के छोटे शहरों और गाँवों को कवर करेगा।
उत्कर्ष क्लासेस अपने लर्निंग एप के माध्यम से सरकारी भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही कक्षा 6 से 12वीं के लिए स्कूली शिक्षा के विद्यार्थियों हेतु घर बैठे उच्च कोटि की डिजिटल शिक्षा उपलब्ध करवाता है।जब यह ‘शिक्षा रथ’ विद्यार्थियों के गॉंव/शहर में यात्रा करेगा तब विद्यार्थी अपने पसंदीदा शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से मिलने और सीखने में सक्षम होंगे।
हमारे देश के छिपे हुए रत्नों की पहचान करेगा शिक्षा रथ
प्रतिभा हर जगह है, अवसर नहीं है। हमारे देश के छोटे शहरों में गुणवत्ता वाले बहुत से शिक्षक निवास करते हैं, परन्तु कई कारणों से उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं होता है और जनता उनकी विशेषज्ञता से लाभान्वित नहीं हो पाती है। ‘डिजिटल क्लासरूम ऑन व्हील्स’ ऐसे शिक्षकों को उत्कर्ष के डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों तक अपनी शैक्षिक सामग्री पहुँचाने में सक्षम बनाएगा।
यू-ट्यूब लाईव कक्षाएँ निर्बाध चलती रहेगी
इस शिक्षा रथ के माध्यम से उत्कर्ष के करेंट अफेयर्स के स्टार टीचर कुमार गौरव सर पूरे भारत में विद्यार्थियों को मोटिवेट करेंगे व उन्हें तनाव रहित रहकर,मेहनत करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के टिप्स देंगे।इस दौरान कुमार गौरव सर की रोज़ाना सुबह 6 बजे यू-ट्यूब पर होने वाली करेंट अफेयर्स की लाईव क्लास (जो भारत की सर्वाधिक लाईव देखी जाने वाली क्लास है ) भी निर्बाध रूप से चलती रहेगी, वे शिक्षा रथ में निर्मित स्टूडियो के माध्यम से अपनी क्लास ले पायेंगे।
Translated by Google
Viral Sach – Rajasthan, the country’s leading edutech company Utkarsh Classes today launched India’s first digital classroom on wheels – ‘Shiksha Rath’. This first-of-its-kind initiative aims to revolutionize the education system in the country by providing live digital learning experience to students across India, especially in rural parts.
What is in this education chariot?
This Shiksha Rath has a digital studio equipped with 4K interactive panels and state-of-the-art cameras. There is also an internet facility through which classes will be live streamed from Shiksha Rath on various social media platforms. Apart from this, this ‘Shiksha Rath’ is a vanity van of a big celebrity. Like bedroom, kitchen, bathroom, dining room etc. is equipped with all facilities.
‘Shiksha Rath’ will act as a facilitator in spreading awareness about the benefits of digital education among both parents and children. Since quality teachers are hard to find in many cities and villages, parents will be able to see a digital studio in action and experience how their children can learn from the country’s top teachers at their home. Awareness towards online education will increase.
Dr. Nirmal Gehlot, Founder & CEO, Utkarsh Classes, says, “Utkarsh believes in providing quality and affordable education to every household in the country. With the completion of our 2 decades of operations in this year of Utkarsh, we launched this ambitious project, wherein we aim to spread maximum awareness about the benefits of digital learning in the country and help our young generation to shape the future in the best possible way. To emphasize the role of good education and guidance.
Through this initiative we will reach out to more than 5 million students in the next 2 years. Our Shiksha Rath will initially travel to the Hindi heartland of the country – Rajasthan, Uttar Pradesh, Bihar, Madhya Pradesh, Haryana and Delhi. We will be launching 10 more Shiksha Raths across India in the next 5 years.”
‘Shiksha Rath’ will start its journey from Jodhpur on April 13 and will visit Ramdevra, a famous religious place located in Jaisalmer, Rajasthan. In the pilot phase, ‘Shiksha Rath’ will cover small towns and villages in Jodhpur, Jaisalmer and Barmer districts.
Utkarsh Classes through its learning app provides high-quality digital education for government recruitment and other competitive exams as well as school education students from class 6 to 12 at home. students will be able to meet and learn from their favorite teachers in person.
Shiksha Rath will identify the hidden gems of our country
Talent is everywhere, opportunity is not. Many quality teachers reside in the small towns of our country, but due to various reasons their talent is not showcased and the public is not able to benefit from their expertise. The ‘Digital Classroom on Wheels’ will enable such teachers to deliver their educational content to students across the country through Utkarsh’s digital platform.
YouTube live classes will continue uninterrupted
Through this Shiksha Rath, Utkarsh’s current affairs star teacher Kumar Gaurav Sir will motivate students all over India and give them tips to be successful in every field of life by working hard and stress-free. During this, Kumar Gaurav Sir’s daily The live class of current affairs on YouTube at 6 am (which is India’s most watched live class) will also continue uninterrupted, they will be able to take their class through the studio built in Shiksha Rath.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube