Viral Sach – Gurugram, मिलेनियम सिटी में एक बार फिर पुतला दहन हुआ। लेकिन ये पुतला रावण का या किसी नेता का नहीं था बल्कि ये पुतला था गुरुग्राम की समस्याओं का।
गुरुग्राम से ही बने राजनैतिक दल जन सेवक क्रांति पार्टी के द्वारा गुरुग्राम बचाओ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए साइलिक, इ रिक्शा एवं सीएनजी वाहनों का प्रयोग किया गया।
गुरुग्राम की समस्याओं के प्रति आमजन को जागरूक करता हुई यह यात्रा गीता भवन से आरम्भ होकर, शहर के मुख्य मार्गों से शहर का भ्रमण करते हुए भीम नगर के राम लीला मैदान में पहुंची। जहां एक जनसभा को सम्भोधित करने के बाद गुरुग्राम की समस्याओं के पुतले का दहन किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अलघ ने आगामी चुनावों के लिए मेयर प्रतियाशी एवं दो पार्षद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान हास्यकवि सुंदर कटारिया ने भी अपनी प्रस्तुति देकर समय बांधा।
वहीं पार्टी के भावी मेयर उम्मीदवार विक्रांत मक्क्ड़ ने मंच से सम्बोधित करते हुए सरकार की जन विरोधी नीतियों पर जमकर कटाक्ष किया। इस मौके पर स्वाति ग्रोवर को वार्ड 15 एवं नरेश शर्मा को वार्ड 14 के क्षेत्र से पार्षद के चुनाव के लिए मैदान में उतारा।
इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर जन सेवक क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अंकित अलघ, महासचिव विक्रांत मक्क्ड़, सह संस्थापक योगेश कटारिया, विधानसभा महिला अध्यक्ष स्वाति ग्रोवर, समाजसेवी रोहित मदान, समाजसेवी सन्नी भट्ट, अभिषेक ठाकुर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral Sach – Effigies were burnt once again in Gurugram, Millennium City. But this effigy was not of Ravana or any leader, but it was the effigy of the problems of Gurugram.
Gurugram Bachao Yatra was organized by Jan Sevak Kranti Party, a political party formed from Gurugram itself. Keeping in mind the problem of pollution, cycle, e-rickshaw and CNG vehicles were used in this journey.
Starting from Geeta Bhavan, this yatra, creating awareness among the common people about the problems of Gurugram, reached the Ram Leela Maidan of Bhim Nagar while touring the city through the main roads of the city. Where after addressing a public meeting, the effigy of Gurugram’s problems was burnt.
On this occasion, the party’s national president Ankit Alagh also announced the names of the mayoral candidate and two councilor candidates for the upcoming elections. During the program, comedian Sundar Kataria also tied the time by giving his presentation.
On the other hand, Vikrant Makkar, the future mayor candidate of the party, while addressing the stage, lashed out at the anti-people policies of the government. On this occasion Swati Grover was fielded from Ward 15 and Naresh Sharma for the election of Councilor from Ward 14.
During this program, National President of Jan Sevak Kranti Party Ankit Alagh, General Secretary Vikrant Makkar, co-founder Yogesh Kataria, Vidhansabha Women Speaker Swati Grover, social worker Rohit Madan, social worker Sunny Bhatt, Abhishek Thakur and many dignitaries were present on the stage.
Follow us on Facebook