Politics

Election – भाजपा की दो दिनों में पांच बैठकें, बनाई अभेद रणनीति

election

 

गुरुग्राम – Election – 2024 के लोकसभा चुनाव को ऐतिहासिक बनाने की कवायद में जुटी भाजपा का दूसरे दिन भी गुरुग्राम में बैठकों का दौर जारी रहा। बुधवार को देर रात तक चली बैठकों के बाद गुरुवार को भी गुरुकमल कार्यालय में प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया की अध्यक्षता में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुईं।

पहली बैठक में कलस्टर इंचार्ज, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक एवं लोकसभा विस्तारक शामिल हुए, जबकि दूसरी बैठक मोर्चा पदाधिकारियों के साथ हुई। बैठक में डा. सतीश पूनिया, प्रदेश लोकसभा चुनाव सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक सुभाष बराला, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा आदि वरिष्ठ नेताओं ने आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की।

बैठक में आगामी दिनों में लोकसभा और विधानसभा स्तर पर होने वाली रैलियों की तिथियों पर भी चर्चा हुई। बैठकों के बाद डा. सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दो दिनों में पांच बैठकों में सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। हरियाणा के पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद लोकसभा चुनाव प्रभारी डा. पूनिया ने दावा किया कि हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के प्रति शानदार माहौल है। चुनाव प्रभारी ने बैठकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन बैठकों में लोकसभा प्रत्याशियों से चुनाव को लेकर होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई है।

डा. पूनिया ने बताया कि पार्टी के सभी विभागों के साथ चुनाव प्रबंधन को लेकर भी सारगर्भित चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव में संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और हरियाणा में संगठनात्मक रूप से भाजपा मजबूत है। डा. सतीश पूनिया ने कहा कि हरियाणा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहते हैं और डबल इंजन की सरकार के कामों से संतुष्ट हैं।

डा. पूनिया ने कहा कि भाजपा के छह मोर्चें हैं और सभी मोर्चों की अपनी-अपनी अहमियत है। डा. पूनिया ने कहा कि मिशन 370 और मिशन 400 पार के लिए हरियाणा संकल्पित है और निश्चित तौर पर दस की दस लोकसभा सीटें जीताकर हरियाणा की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजेगी। उन्होंने कहा कि मोदी और नायब सरकार के कार्य प्रदेश की जनता को दिखाई दे रहे हैं, इसलिए प्रदेश की जनता भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का मन बना चुकी है।

 

election

 

सेवा, सुशासन, सुरक्षा और गरीब कल्याण के लक्ष्य को लेकर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। पिछले 10 सालों में मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का सम्मान विश्व में बढ़ा है।

डा. पूनिया ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए मोदी सरकार ने अनेकों योजनाएं बनाई हैं। भाजपा सरकार ने आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड देकर गरीबों को बीमारी पर होने वाले खर्च की चिंता से मुक्त किया है। इन दस सालों में युवाओं को रोजगार, किसानों को समृद्ध करने तथा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं।

हरियाणा में बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को रोजगार देने का पारदर्शी सिस्टम बना है, जिससे युवा मैरिट के आधार पर नौकरियां लग रहे हैं।

डा. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत का विश्व गुरू बनना और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनना संभव है। उन्होंने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें।

डा. पूनिया ने हरियाणा की 10 की 10 सीटों को जीतने के लिए टीम भावना से काम करने और बूथ तक पार्टी को और अधिक मजबूत करने की बात उपस्थित पदाधिकारियों को कही।

Translated by Google 

Gurugram – The BJP, which is trying to make the 2024 Lok Sabha elections historic, continued its meetings in Gurugram for the second day. After the meetings that lasted till late night on Wednesday, two important meetings were held in the Gurukamal office on Thursday under the chairmanship of state Lok Sabha election in-charge Satish Poonia.

Cluster in-charge, Lok Sabha in-charge, Lok Sabha convenor and Lok Sabha extension participated in the first meeting, while the second meeting was held with Morcha officials. In the meeting, senior leaders like Dr. Satish Poonia, State Lok Sabha election co-incharge Surendra Nagar, Election Management Committee coordinator Subhash Barala, Organization Minister Phanindranath Sharma etc. prepared the outline of the programs to be held in the coming days.

The dates of rallies to be held at Lok Sabha and Assembly level in the coming days were also discussed in the meeting. After the meetings, Dr. Satish Poonia while talking to the journalists said that all the topics were discussed in detail in five meetings in two days. After holding the meeting of Haryana officials, Lok Sabha election in-charge Dr. Poonia claimed that Bharatiya Janata Party is going to win 10 out of 10 Lok Sabha seats in Haryana.

He said that there is a great atmosphere towards BJP in Haryana. Giving information about the meetings, the election in-charge said that in these meetings, the upcoming programs related to the elections were also discussed with the Lok Sabha candidates.

Dr. Poonia said that there has been a meaningful discussion with all the departments of the party regarding election management. He said that the role of organization is important in elections and BJP is organizationally strong in Haryana. Dr. Satish Poonia said that the people of Haryana love Prime Minister Narendra Modi and are satisfied with the work of the double engine government.

Dr. Poonia said that BJP has six fronts and all the fronts have their own importance. Dr. Poonia said that Haryana is determined to surpass Mission 370 and Mission 400 and will definitely send the people of Haryana to Prime Minister Narendra Modi by winning 10 out of 10 Lok Sabha seats. He said that the work of Modi and Nayab government is visible to the people of the state, hence the people of the state have made up their mind to give a historic victory to the BJP.

The double engine government is working towards the goals of service, good governance, security and poor welfare. In the last 10 years, people of all sections are getting the benefits of Modi government schemes without any discrimination. India’s respect has increased in the world under the leadership of Prime Minister Modi.

Dr. Poonia said that Modi government has made many schemes for the welfare of the poor. The BJP government has freed the poor from the worry of expenses on illness by giving them Ayushman card and Chirayu card. In these ten years, important steps have been taken towards employment of youth, prosperity of farmers and empowerment of women.

A transparent system has been created in Haryana to provide employment to the youth without any slip and without any expense, due to which the youth are getting jobs on the basis of merit.

Dr. Poonia said that only under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, it is possible for India to become a world leader and a country with the third largest economy in the world. He said that all the leaders and workers should tell the public about the achievements of the Modi government and connect more and more people with the party.

Dr. Poonia told the officials present to work in team spirit to win 10 out of 10 seats of Haryana and further strengthen the party till the booth.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *