Viral Sach – Ahuja Biradari – रविवार रात को शीतला माता रोड स्थित प्रकाश वाटिका में आहूजा बिरादरी के सम्मेलन का आयोजन हुआ। सैकड़ों सदस्यों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसमें फैसला लिया कि आहूजा बिरादरी को मजबूती प्रदान करने के लिए हर साल होली मिलन समारोह और दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ नए साल पर जश्न मनाया जाएगा।
इस सम्मेलन की अध्यक्षता निरामय चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ और आहूजा बिरादरी के चीफ पेटर्न डॉ. त्रिलोक नाथ आहूजा ने की। सम्मेलन में बिरादरी के सभी सदस्यों ने अपने-अपने व्यवसाय के बारे में जानकारी दी। सभी सदस्यों ने एक-दूसरे से अपील की कि यदि उन्हें उनके व्यवसाय से जुड़ी किसी तरह की मदद की आवश्यकता है तो वे हमेशा तैयार रहेंगे।
सम्मेलन में अपील की गई कि यदि आहूजा बिरादरी का कोई सदस्य बेरोजगार है तो उसकी नौकरी लगवाने में मदद की जाए। लडक़ी की शादी में आहूजा बिरादरी की तरफ से आर्थिक मदद की जाएगी।
सम्मेलन में फैसला हुआ कि हाल ही में हरियाणा में होने वाले पंचायत, नगरपालिका, नगर निगम चुनाव में आहूजा बिरादरी अपनी ताकत दिखाएगी। प्रत्याशी की रिपोर्ट कार्ड देखने के बाद बिरादरी के सभी सदस्यों से उसके पक्ष में वोट देने की अपील की जाएगी।
आहूजा बिरादरी के प्रधान अशोक आहूजा ने कहा कि आहूजा बिरादरी के सदस्यों की हरसंभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं। सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सतीश आहूजा और जनरल सेक्रेटरी श्रवण आहूजा ने कहा कि जल्द ही आहूजा बिरादरी की तरफ से एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। अगले कुछ दिनों में नेत्र जांच शिविर की तिथि और समय में फाइनल कर दिया जाएगा। निरामय चेरीटेबल ट्रस्ट की मदद से नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा।
इस मौके पर वाइस प्रेजिडेंट चांद आहूजा, पेटर्न डॉ. राम आहूजा, जगन मास्टर, सूरज प्रकाश आहूजा, गोबिंद आहूजा, केके आहूजा, संजीव आहूजा, गुलशन आहूजा, संजय आहूजा, टीसी आहूजा, अशोक आहूजा, सतीश आहूजा, लोकेश आहूजा, एसके आहूजा, सुखदेव आहूजा, सुभाष आहूजा, दिनेश आहूजा, राजेश आहूजा, राकेश आहूजा, राजपाल आहूजा आदि मौजूद थे।
Translated by Google
Viral Sach – A convention of Ahuja fraternity was organized at Prakash Vatika, Sheetla Mata Road on Sunday night. Hundreds of members participated in this convention. In this, it was decided that Holi Milan ceremony and Deepawali Milan ceremony would be organized every year to strengthen the Ahuja community. At the same time, the New Year will be celebrated.
The conference was presided over by eminent Ophthalmologist Dr. Trilok Nath Ahuja, Chairman of Niramaya Charitable Trust and Chief Pattern of Ahuja fraternity. In the conference, all the members of the fraternity gave information about their respective business. All the members appealed to each other that they would always be ready if they needed any kind of help related to their business.
An appeal was made in the conference that if any member of the Ahuja community is unemployed, he should be helped to get a job. Financial help will be provided by the Ahuja community in the marriage of the girl.
It was decided in the conference that the Ahuja fraternity will show its strength in the Panchayat, Municipal, Municipal Corporation elections to be held in Haryana recently. After seeing the report card of the candidate, an appeal will be made to all the members of the fraternity to vote in his favor.
Ahuja fraternity head Ashok Ahuja said that Ahuja is always ready to help the fraternity members in every possible way. Senior Vice President Satish Ahuja and General Secretary Shravan Ahuja said that soon an eye check-up camp would be organized by the Ahuja fraternity. The date and time of the eye check-up camp will be finalized in the next few days. An eye check-up camp will be organized with the help of Niramaya Charitable Trust.
On this occasion Vice President Chand Ahuja, Pattern Dr. Ram Ahuja, Jagan Master, Suraj Prakash Ahuja, Gobind Ahuja, KK Ahuja, Sanjeev Ahuja, Gulshan Ahuja, Sanjay Ahuja, TC Ahuja, Ashok Ahuja, Satish Ahuja, Lokesh Ahuja, SK Ahuja , Sukhdev Ahuja, Subhash Ahuja, Dinesh Ahuja, Rajesh Ahuja, Rakesh Ahuja, Rajpal Ahuja etc were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube