निकम्मी सरकार के अधिकारियों की धमकी से डरने वाले नहीं है कर्मचारी : पंकज डावर
Viral Sach
December 6, 2021
Politics
No Comment
Viral Sach : नगर निगम से हटाए गए सफाई कर्मियों ने सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर शहर में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने भारतीय निगम कर्मचारी यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गौरव टांक के नेतृत्व में निगम कमिश्नर का पुतला फूंका साथ ही निगम कमिश्नर के घर का घेराव किया। वही इन कर्मचारियों के प्रदर्शन को कांग्रेस नेता पंकज डावर ने अपना पूर्ण समर्थन दिया।
प्रदर्शन के दौरान गौरव टांक ने बताया कि जून माह में नया टेंडर जारी करने के बाद करीब 80 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया था, जिसके बाद से ही कर्मचारी अपनी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, बीते माह निगम कमिश्नर ने खुद कर्मचारियों का धरना लिखित आश्वासन देकर समाप्त करवाया था, उस दौरान निगम कमिश्नर ने आश्वासन दिया था कि 10 दिन के अंदर सभी कर्मचारियों की बहाली हो जाएगी, लेकिन अब वही निगम कमिश्नर अपने वादे से मुकर रहे हैं और प्रदर्शनकारियों को उनके खिलाफ प्रदर्शन करने पर पुलिसिया कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं।
इस मौके पर कर्मचारियों के समर्थन में सड़क पर उतरे कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर ने कहा कि कोई भी कर्मचारी इस निकम्मी सरकार के किसी भी अधिकारी की धमकी से डरने वाली नहीं है। सभी कर्मचारी अपने हक की लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे जब तक उनका हक में नहीं मिल जाता। कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कि भाजपा सरकार के नेता और अधिकारी कान खोल कर सुन ले, यह सफाई कर्मचारी निहायत ही गरीब है, अगर इनकी बद्दुआ लगी तो कोई भी नेता और अधिकारी चैन की नींद नहीं सो पाएगा।
पंकज डावर ने कहा कि सभी कर्मचारियों की मांग का पूर्ण समर्थन करते है साथ ही वादा भी करते हैं कि अगर इस सरकार में कर्मचारियों की बहाली नहीं हुई तो आने वाली कांग्रेस की सरकार सभी कर्मचारियों को उनका हक दिलाएगी और जब से कर्मचारी नौकरी से निकाले गए हैं तब से उनका सम्मान भत्ता जोड़कर उनको दिलाएगी।
इस मौके पर सुरेश उज्जैनवाल, नरेंद्र बहोता, राकेश सारसर, कौशल, संतोष राणा, पूजा, हरि, राजवीर, राहुल, नरेश, नवीनऔर वेद प्रकाश बागड़ी समेत अन्य कर्मचारी नेता मौजूद रहे।
Leave your comment