Viral Sach – गुरुग्राम : Rakesh Tikait – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के वरिष्ठ सदस्य एवं निगम पार्षद श्री आर एस राठी के निवास पर जाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका आकस्मिक निधन बहुत ही दुखद है।
उन्होंने कहा कि आर एस राठी समाज सेवा के प्रति समर्पित थे और जनहित के हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाक़ी से रखते थे।उन्होंने कहा कि आर एस राठी ने किसान आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिया और किसानों की माँगो के समर्थन में प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री आर एस राठी बहुत ही संघर्षशील एवं जुझारू व्यक्ति थे।
उन्होंने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं किसान नेता राकेश टिकैत तथा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने श्री आर एस राठी के निवास स्थान पर जाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवार के सदस्यों उनकी पत्नी श्रीमती रमा राठी तथा उनके भाई रामनिवास राठी, बलजीत सिंह राठी से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि श्री आर अस राठी ईमानदार,मेहनती और संघर्षशील व्यक्ति थे और किसान आंदोलन में उन्होने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है।उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर श्री आर एस राठी को श्रद्धांजलि देने वालों में बीरू सरपंच, जयप्रकाश रेहडू, अभय पुनिया, कुलदीप दहिया, सतबीर सिंह नेहरा एडवोकेट तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram : Rakesh Tikait – Chaudhary Santokh Singh, president of United Kisan Morcha Gurugram and former head of District Bar Association Gurugram, visiting the residence of senior member of United Kisan Morcha Gurugram and corporator Mr. RS Rathi paying tribute to the departed soul Said that his sudden demise is very sad.
He said that RS Rathi was devoted to social service and used to speak freely on every issue of public interest. He said that RS Rathi actively participated in the farmer’s movement and was involved in every program in support of the demands of the farmers. Happened. Shri RS Rathi was a very struggling and combative person.
He told that today National Spokesperson and farmer leader of Bharatiya Kisan Union Rakesh Tikait and National General Secretary of Bharatiya Kisan Union Yudhveer Singh visited the residence of Shri RS Rathi and paid tribute to the departed soul and family members, his wife Mrs. Rama Rathi and Met his brother Ramniwas Rathi, Baljit Singh Rathi and expressed his condolences.
On this occasion, farmer leader Rakesh Tikait said that Mr. R As Rathi was an honest, hardworking and struggling person and he played an important role in the farmer’s movement.
He said that the society has suffered a great loss due to his sudden demise. He said that we stand with his family in this hour of grief. Biru Sarpanch, Jaiprakash Rehdu, Abhay Punia, Kuldeep Dahiya, Satbir Singh Nehra Advocate and others were present on the occasion to pay homage to Shri RS Rathi.
Follow us on Facebook