किसान कल करेंगे गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर तिरंगा मार्च की रिहर्सल-चौधरी संतोख सिंह।
Viral Sach
January 19, 2021
Gurugram
No Comment
गुरुग्राम,(हेमा गोयल) किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 55वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।
किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार ज़बरदस्ती किसानों पर क़ानून न थोपें।उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी मर्ज़ी से बिना किसानों से सलाह मशवरा कि ये क़ानून बनाए हैं। उन्होंने कहा कि किसान पिछले 55 दिनों से खुले आसमान के नीचे कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली के चारों तरफ़ सड़कों पर बैठे हुए हैं।उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और इन काले कानूनों को रद्द करें।
उन्होंने बताया कि किसान कल 20 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा की रिहर्सल करेंगे।
धरने पर बैठने वालों में नवनीत रोज़, जयप्रकाश रेहडू,सतबीर गुर्जर, बलॉक समिति सदस्य प्रदीप राघव,डॉक्टर सारिका वर्मा ,बलवान सिंह दहिया,ईश्वर सिंह पातली,ब्रह्म प्रकाश सहरावत एडवोकेट ,बार एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी अरुण शर्मा,विंग कमांडर एम एस मलिक,डॉक्टर धर्मबीर राठी,ट्रेड यूनियन काउंसिल के महासचिव अनिल पंवार,युवा नेता परमिंदर कटारिया,नरेंद्रपाल किलहोड,लखपत जांघू,राजकुमार राठी, सुधीर कटारिया,बलवान सिंह दहिया,वीरेंद्र कटारिया,सतीश मराठा,राजू सैनी झाडसा,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान,दिलबाग सिंह,सुधीर कटारिया,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह,दान सिंह तंवर,विजय यादव तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
Leave your comment