गुडग़ांव : सामाजिक संस्था All Skill and Research Foundation के पदाधिकारी व सदस्य धारुहेड़ा स्थित गौशाला पहुंचे औैर गौपालकों को कडक़ड़ाती ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े, खाद्य सामग्री व अन्य जरुरत का सामान भी वितरित किया।
संस्था के अध्यक्ष एमपी शर्मा का कहना है कि संस्था अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए गुडग़ांव ही नहीं, अपितु राजधानी दिल्ली, रेवाड़ी, धारुहेड़ा, पटौदी, फर्रुखनगर आदि क्षेत्रों में जाकर जरुरतमंदों को गर्म कपड़े व खाद्य सामग्री आदि उपलब्ध कराने में जुटी है।
इस कार्य में रोहित यादव, प्रदीप बंसल, नरेश सिंगला, अशोक भारद्वाज, परमवीर यादव, नरेश बंसल आदि भी सहयोग कर रहे हैं। गौशाला केे अध्यक्ष रोहित यादव ने कहा कि संस्था बड़ा ही पुण्य का कार्य कर रही है। आचार्य मनीष ने कहा कि संस्था नर सेवा – नारायण सेवा की भावना को चरितार्थ कर रही है।
संस्था को जो भी सहयोग कर रहा है, उसके सहयोग से ही संस्था समाज कल्याण के कार्यों में जुटी है। एमपी शर्मा का कहना है कि उनका यह अभियान आगे भी इसी प्रकार चलता रहेेगा।