Viral Sach : Naveen Goyal – अग्रोहा धाम (हिसार) में मनाई जाने वाली महाराजा अग्रसेन जयंती में लोगों के लिए खाने-पीने के प्रबंध में गुरुग्राम की भी हिस्सेदारी होगी। इसके लिए यहां से 2000 किलो खाद्य सामग्री भेजी गई है। खाद्य सामग्री से भरी गाड़ी को पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने यहां न्यू रेलवे रोड स्थित कैनविन टावर से झंडी दिखाकर रवाना किया।
नवीन गोयल ने बताया कि आगामी 24 से 26 सितम्बर तक अग्रोहा धाम में बड़ा मेला होने जा रहा है। इस मेले में करीब सात लाख लोग पहुंचकर महाराजा अग्रसेन को नमन करेंगे। सभी लोगों के लिए विशेष खान-पान की व्यवस्था होगी। व्यापक तैयारियां वहां पर की जा रही हैं। गुरुग्राम से भी खाद्य सामग्री भेजी गई है, ताकि यहां के लोगों की नेक कमाई का हिस्सा धर्म के कार्य में लगे।
उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हमें जो मानवता, इंसानियत का रास्ता दिखाया है, उस पर चलते हुए अग्र समाज आगे बढ़ा है। जनसेवा उन्होंने सिखाई है।
एक रुपया एक ईंट दान करने की जो उन्होंने रीत चलाई, उससे करोड़ों लोगों का जीवन खुशहाल हुआ है। इसमें कोई दोराय नहीं कि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में अग्र समाज का अहम योगदान है। हर अच्छे समय में, हर आपदा के समय में अग्र समाज दान देने में अग्रणी रहता है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं असिस्टेंट गवर्नर रोटरी गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि अग्रोहा धाम में ऐतिहासिक मेला लगता है। दुनियाभर से लोग वहां पहुंचते हैं। इसलिए वहां पर यह खाद्य सामग्री भेजी गई है।
इस कार्य में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच गुरुग्राम इकाई, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, कैनवनि फांउडेशन समेत समस्त अग्रवाल समाज का योगदान मिला है। इस अवसर पर रघुनंदन अग्रवाल, गगन बंसल, विपुल अग्रवाल, सीए यमन गर्ग, समाज के काफी लोग मौजूद रहे।
Translated by google
Viral Sach: Gurugram will also have a share in the arrangement of food and drink for the people in Maharaja Agrasen Jayanti to be celebrated in Agroha Dham (Hisar). For this, 2000 kg of food items have been sent from here. A vehicle full of food items was flagged off by Environment Protection Department, BJP Haryana Chief Naveen Goyal from Canwin Tower on New Railway Road here.
Naveen Goyal informed that a big fair is going to be held in Agroha Dham from 24th to 26th September. About seven lakh people will reach this fair and bow down to Maharaja Agrasen. Special food and drink will be arranged for all the people. Extensive preparations are being done there. Food items have also been sent from Gurugram, so that part of the noble earnings of the people here can be used in the work of religion.
He said that the forward society has moved forward following the humanity and humanity that Maharaja Agrasen has shown us. He has taught public service.
The custom of donating one rupee one brick has made the lives of crores of people happy. There is no doubt that the forward society has an important contribution in strengthening the economic condition of the country. In every good time, in every calamity, the front society is at the fore in giving charity.
National Spokesperson of All India Industry Trade Security Forum, State Vice President and Assistant Governor Rotary Gajendra Gupta of All India Agrawal Sammelan Haryana said that a historical fair is held in Agroha Dham. People from all over the world come there. That’s why this food item has been sent there.
All India Industry Trade Security Forum, Gurugram Unit, All India Agrawal Conference, Canavani Foundation and all Agrawal Samaj have contributed in this work. Raghunandan Agarwal, Gagan Bansal, Vipul Agarwal, CA Yaman Garg, many people of the society were present on this occasion.
Follow us on Facebook