गुरुग्राम : BJP – जिला गुरुग्राम में माननीय उच्च न्यायालय एवं स्थानीय न्यायालय के आदेशों को लगातार ठेंगा दिखाते हुए मनमाने ढंग से कार्रवाई करने के लिए डीटीपी बाठ के खिलाफ कोर्ट खुलते ही अवमानना का केस दर्ज कराया जाएगा। गुरुग्राम भाजपा के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी।
भाजपा के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि एक जिला स्तर का अधिकारी माननीय उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय के आदेशों को भी ठेंगे पर रखकर काम कर रहा है।
इतना ही नहीं इस अधिकारी ने जिला उपायुक्त से अनुमति लेते समय उनको व पुलिस कमिश्नर से पुलिस बल लेते समय उन्हें भी न्यायालय के आदेशों के प्रति अंधेरे में रखा तथा उनको भी गुमराह कर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।
भाजपा के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने इस बात पर भी हैरानी प्रकट की कि इतना सब कुछ होने के बाद भी सरकार और प्रशासन इस अदने से अधिकारी की कोई जांच नहीं कर रहे। यह प्रवृति बहुत ही दुखद है।
भाजपा के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि आरएस बाठ के खिलाफ अदालत के आदेशों की अवमानना की कार्रवाई तो उच्च न्यायालय में की ही जाएगी इसके साथ ही जो शिकायत पुलिस में बाठ के खिलाफ दी है यदि उस पर कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी भी अलग से लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस अधिकारी को शह एवं संरक्षण देने वाले लोग कौन-कौन हैं और किनके इशारे पर इसको इतनी हिम्मत मिल रही इसका भी खुलासा आने वाले समय में जल्द ही करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम शहर न तो किसी की बापौती है और यहां पर किसी को मनमाने ढंग अनुचित कार्य करने देंगे। देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और माननीय न्यायालय का आदेश मानने के लिए हर व्यक्ति प्रतिबद्ध है और कोई अधिकारी अगर ऐसा नहीं करता तो माननीय उच्च न्यायालय भी स्वयं संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई कर सकती है।
Translated by Google
Gurugram: BJP – Contempt case will be filed against DTP Bath as soon as the court opens, for taking arbitrary action by constantly flouting the orders of Hon’ble High Court and local court in district Gurugram. Former Gurugram BJP MLA Umesh Aggarwal gave this information.
Former BJP MLA Umesh Aggarwal said that it is surprising that a district level officer is working by ignoring the orders of the Hon’ble High Court and the District Court.
Not only this, while taking permission from the Deputy Commissioner of the District and while taking the police force from the Commissioner of Police, this officer also kept them in the dark about the orders of the court and is continuously taking action by misleading them.
Former BJP MLA Umesh Aggarwal also expressed his surprise that even after all this, the government and the administration are not doing any investigation on the officer. This trend is very sad.
Former BJP MLA Umesh Aggarwal said that action will be taken against RS Baath for contempt of court orders in the High Court, along with the complaint given against Baath in the police, if action is not taken on it, then it will also be separately The battle will be fought.
He said that who are the people who gave instigation and protection to this officer and at whose behest he got so much courage, he will reveal it soon in the coming time. He said that the city of Gurugram is neither anyone’s property and here anyone will be allowed to do inappropriate things arbitrarily. There is a democratic system in the country and every person is committed to obey the order of the Honorable Court and if any officer does not do so, then the Honorable High Court can also take cognizance and take action on it.
Follow us on Facebook