कोविड रोकथाम किट बांटकर मनाया गया डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस
Viral Sach
April 29, 2021
National
No Comment
सिरसा, (ब्यूरो) वीरवार को डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस की 73वीं और ‘जाम-ए-इन्सां गुरू का’ की 14वीं वर्षगांठ मानवता भलाई कार्यों को समर्पित रही। इस पावन अवसर पर शाह सतनाम जी धाम से ऑनलाइन नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसे देश-दुनिया में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एकाग्रचित होकर सुना। कोरोना नियमों का पालन करते हुए साध-संगत ने अपने-अपने घरों में रहकर ऑनलाइन नामचर्चा के माध्यम से पूज्य गुरु जी के पावन वचनों का लाभ उठाया। इस शुभ अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से 100 जरूरतमंद परिवारों को कोविड रोकथाम किटें दी गई, जिसमें एक स्टिमर (भांप लेने वाला इलेक्ट्रॉनिक यंत्र), मास्क, सेनेटाइजर, एमएसजी बूस्ट (काढ़ा), विटामिन बी कॉम्पलेक्स और विटामिन सी टैबलेट शामिल थी। साथ ही विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत ने 73वें स्थापना दिवस की खुशी में कोविड मरीजों की मदद के लिए 73000 किटें बांटी।
Leave your comment