गुरुग्राम, (मनप्रीत कौर) : पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा की ओर से स्वच्छ भारत व मोदी जी विषय पर मंगलवार को आयेाजित सेमीनार में गुरुग्राम की जनता को चार संकल्प दिलाए गए। इन्हें हर हाल में पूरे करने की अपील भी की गई। सेमीनार में सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थी। सेमीनार में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ कर हम सीधे तौर पर अपने साथ दूसरों के लिए भी समाजसेवा करते हैं। यह ऐसी समाजसेवा है, जिसका ऋण नहीं उतारा जा सकता। उन्होंने यहां उपस्थित लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए चार संकल्प दिलाए। पहला संकल्प यह कि हर आदमी एक-दो-पांच या इससे अधिक पेड़ जरूर लगाएगा। दूसरा जल को जरूरत के अनुसार खर्च करेंगे। उसका दुरुपयोग नहीं करेंगे। तीसरे संकल्प में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयेाग बंद करके हम दैनिक कार्यों में कपड़े, जूट के थैलों का इस्तेमाल करेंगे। चौथा संकल्प स्वच्छ भारत बनाने का कराया।
कार्यक्रम में मौजूद सैंकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर चारों संकल्प लिए और हर हाल में इन चारों विषयों पर गंभीर रहने की बात कही। नवीन गोयल ने कहा कि सफाई को अपनी दूसरी अच्छी आदतों में शामिल करें। गुरुग्राम हमारा चेहरा है। जिस तरह से हम अपने चेहरे की सफाई रखते हैं, उसी तरह से हमें गुरुग्राम शहर रूपी अपने चेहरे को सुंदर बनाना है। चेहरा चाहे व्यक्ति का हो शहर का, अगर वह स्वच्छ, सुंदर होगा तभी उसकी वेल्यू होगी। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एवं पर्यावरण प्रेमी आरपी चौहान के अलावा अन्य पर्यावरण प्रेमी नवदीप सरदाना, अनुपमा, जयदेव शर्मा, दीपकटारिया, नीलम सैनी, भूपेंद्र यादव, दीपक डागर, राजवीर दहिया, सीमा तोमर आदि ने अपने जीवनकाल में किये गये और किये जा रहे कार्यों को सांझा किया। सभी के अनुभवों, विचारों को सुनकर बाकी लोगों ने भी उनके कार्यों से सहमति जताते हुए खुद भी पर्यावरण, स्वच्छता पर काम करने की हामी भरी। सेमीनार में सिंगर सत्यम उपाध्यय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर बेहतरीन गीत पेश किया। इस समारोह में सामाजिक कार्यों के लिए आरपी चौहान, संजीव डबास, मनीष, भूपिंद्र यादव, नरेश कटारिया, महिंद्र यादव, विकास गुप्ता, जयदेव शर्मा, दीपक कटारिया, रिषी, प्रीतम राघव, गौरव वाही, विवेक सिंह, राजेश सैनी और राव राय सिंह को सम्मानित भी किया गया।