Gurugram

Sant Nirankari Bhawan में निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन

Sant Nirankari Bhawan

Viral Sach – Sant Nirankari Bhawan – गुरुग्राम, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस 23 फरवरी बुधवार को गुरुग्राम के बसई रोड और सैक्टर 31 तथा अन्य निरंकारी भवनों के आसपास के क्षेत्रों, आवागमन के मार्गों आदि में सफाई की।

इस सफाई अभियान का नेतृत्व गुरुग्राम ब्रांच के संयोजक एम सी नागपाल ने किया। इसमें संत निरंकारी सेवादल, मिशन के स्वयंसेवक तथा अन्य सक्रिय भक्त, भाई-बहन ने भाग लिया ।

उल्लेखनीय है कि सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में संपूर्ण भारतवर्ष में 100 के करीब निरंकारी सत्संग भवनों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया।

जैसा कि विदित ही है कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के सानिध्य में सन्त निरंकारी मिशन ने आध्यात्मिकता द्वारा विश्व को प्रेम, दया, करुणा, एकत्त्व जैसे भावों से जोड़कर, दीवार रहित संसार की परिकल्पना को साकार किया।

उन्होंने भक्तों को आध्यात्मिकता के साथ साथ मानवता एवं प्रकृति की सेवा करते हुए अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। वर्तमान में इसी श्रंखला को सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। इसी मंतव्य की पूर्ति हेतु आज 23 फरवरी को यह नेत्र जांच शिविर लगाये जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त कोरोना काल में जब समस्त भारतवर्ष के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी तब मिशन की ओर से ‘वननेस वन परियोजना’ के अंर्तगत 21 अगस्त, 2021 को संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग 350 स्थानों पर डेढ़ लाख के करीब वृक्ष रोपित किये गये और साथ ही उनकी देखभाल करने हेतु तीन वर्षो तक गोद लेकर उनके पालन पोषण का भी संकल्प लिया गया।

इसी महाअभियान को आगे बढ़ाते हुए मिशन के सेवादारों द्वारा आज के दिन 50,000 वृक्ष ओर लगाये एवं उनकी निरंतर देखभाल भी की जायेगी ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके एवं प्राणवायु अर्थात् ऑक्सीजन का निर्माण अधिक से अधिक हो सके क्योंकि मनुष्य का जीवन जिस प्राण वायु पर आधारित है वह हमें इन वृक्षों के माध्यम द्वारा ही प्राप्त होती है।

संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया है जिसमें मानव कल्याण की भलाई के लिए बाबा हरदेव सिंह जी का यहीं दृष्टिकोण था कि ‘प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक है।’

किन्तु इस वर्ष कोरोना की विषम परिस्थिति के कारण मिशन की ओर से जहां जहां पर संत निरंकारी सत्संग भवन हैं केवल उन्हीं स्थानों पर एवं उनके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। इन सभी अभियानों का आयोजन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए ही किया।

उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिनमे मुख्यतः स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए सेवाएं की गई हैं और यह सभी सेवाएं निरंतर जारी हैं।

WhatsApp Image 2022 01 18 at 11.36.29 1

Translated by Google 

Viral Sach – Sant Nirankari Bhawan – Gurugram, With the holy blessings of Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj, on Wednesday, February 23, the birth anniversary of Nirankari Baba Hardev Singh Ji Maharaj, Basai Road and Sector 31 of Gurugram and other Nirankari Bhavans in the surrounding areas, traffic routes Cleaned etc.

The cleanliness drive was led by MC Nagpal, convenor of the Gurugram branch. Sant Nirankari Seva Dal, Mission volunteers and other active devotees, brothers and sisters participated in it.

It is worth mentioning that in the memory of Baba Hardev Singh Ji, Sant Nirankari Mission organized free eye check-up camps in about 100 Nirankari Satsang Bhawans all over India.

As it is known, Sant Nirankari Mission, under the guidance of Nirankari Baba Hardev Singh Ji, made the concept of wallless world come true by connecting the world with feelings like love, kindness, compassion, unity through spirituality.

He inspired the devotees to perform their duties while serving humanity and nature along with spirituality. At present, Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj is continuously taking this chain forward. To fulfill this objective, these eye check-up camps are being organized today on 23rd February.

Apart from this, during the Corona period, when there was a shortage of oxygen in hospitals all over India, then on August 21, 2021, about one and a half lakh trees were planted at about 350 places all over India under the ‘Oneness One Project’ by the Mission. Along with this, to take care of them, it was also resolved to adopt and nurture them for three years.

Taking forward this great campaign, 50,000 more trees will be planted by the servants of the mission on this day and they will also be taken care of continuously so that the level of pollution can be reduced and oxygen can be produced as much as possible because the life force of human being is air. It is based on, we get it only through these trees.

Cleanliness and tree plantation campaign is organized every year by Sant Nirankari Mission, in which Baba Hardev Singh ji had the same vision for the betterment of human welfare that ‘Pollution inside or outside, both are harmful.’

But this year, due to the adverse situation of Corona, the Mission conducted a cleanliness campaign only at those places where there are Sant Nirankari Satsang Bhawans and in their surrounding areas. All these campaigns were organized following the guidelines of Kovid-19.

It is notable that Sant Nirankari Mission has always been in the forefront of human welfare, in which services have been done mainly for health, education and empowerment and all these services are continuing continuously.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *