Viral Sach – गुरुग्राम : Gangster Sube Gujjar – 19.03.2021 को पुलिस थाना पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना धर्म कॉलोनी RK टॉवर के पीछे आज्ञात लोगों द्वारा चन्द्रपाल नाम के एक व्यक्ति पर फायर करने उपरान्त पीङित/घायल व्यक्ति चन्द्रपाल यादव को ईलाज के लिए कोलम्बिया एशिया अस्पताल में दाखिल कराए जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर थाना पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के कोलम्बिया एशिया अस्पताल पहुँच गई। जहाँ पर गोली लगने के कारण घायल हुआ व्यक्ति चन्द्रपाल यादव व उसका लडका रोहित मिले।
घायल व्यक्ति चन्द्रपाल यादव पुत्र श्री राज सिंह यादव निवासी G-228 धर्म कॉलोनी पालम विहार, गुरुग्राम ने पुलिस टीम को बताया कि यह अपने परिवार सहित उक्त पते पर रहता है और पिछले 18 वर्षो से बैचटक प्राइवेट इन्डिया लिमिटिड कम्पनी में चीफ सिक्योरीटी ऑफिसर के पद पर तैनात है।
दिनांक 19.03.2021 को सुबह यह अपने घऱ पर ही था, करीब 08.30 am पर यह अपने घर के सामने वाले पार्क में शेव करने के लिए गया। जब यह शेव कर रहा था तो पार्क के पिछे वाली जगह से दो नौजवान लडके जिनको यह नही जानता पार्क में आए और दोनो नौजवान लडकों के पास हथियार थे जिन्होनें इसको जान से मारने की नियत से इस पर फायर किया।
उनके द्वारा किए गए फायर में से 01 गोली इसकी कोहनी पर लगी और उनके द्वारा किया गया एक फायर मिस हो गया। तभी इनके पास रखी हुई कुर्सी को इसने उसकी तरफ फैंका औऱ चिल्लाना शुरु कर दिया। यह देख कर दोनों लडके पार्क के पीछे की तऱफ भागे। उनका तीसरा साथी मोटरसाइकिल पर उनका इंतजार कर रहा था। दोनों लङके अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर हवा में फायर करते हुए चले गए।
गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अपनी समझबुझ से दिनांक 04.05.2021 को उपरोक्त अभियोग में Bes-Tech बिल्डर कम्पनी के सिक्योरिटि चीफ पर फायरिंग करने की वारदातों को अन्जाम देने वाले निम्नलिखित 03 आरोपियों को द्वारिका एक्सप्रेस-वे, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की थीः-
1. अजय उर्फ अनिल पुत्र जयभगवान निवासी गाँव खखाना, जिला झज्जर।
2. हर्ष उर्फ बेलन पुत्र सुरेन्द्र निवासी गाँव छबीली, जिला झज्जर।
3. वैभव चावड़ा उर्फ बब्लू पुत्र गिरिराज निवासी घहनकर थाना किशनगढ़ जिला अलवर, राजस्थान।
आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा निरीक्षक नवीन कुमार, प्रभारी अपराध शाखा डी.एल.एफ. फेस-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके आरोपी हर्ष व वैभव उक्त को 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया व आरोपी अजय उर्फ अनिल उक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से ज्ञात हुआ कि ये सभी कुख्यात गैन्गस्टर सुबे गुर्जर गिरोह के सक्रिय सदस्य है और इन्होनें गैन्गस्टर सुबे के कहने पर ही अपने एक अन्य साथी (हरेन्द्र) के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को डराने व उसे भयभीत करने के लिए उसको गोली मारने की वारदात को अन्जाम दिया था।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग किए गए हथियार इनके उक्त साथी अजय उर्फ अनिल ने उपलब्ध कराए थे तथा वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल इनके साथ वारदात को शामिल रहे इनके एक अन्य साथी आरोपी (हरेन्द्र) की थी, जो मोटरसाईकिल सहित उपरोक्त अभियोग की वारदात के समय पार्क के बाहर इनका इन्तजार कर रहा था और वारदात के बाद आरोपी उसके साथ ही मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग गए थे।
पुलिस टीम द्वारा पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान उक्त आरोपी हर्ष व वैभव के कब्जा से 04 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए है।
इसी कङी में आगामी कार्यवाही करते हुए निरीक्षक नवीन कुमार, प्रभारी अपराध शाखा डी.एल.एफ. फेस-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने पुलिस प्रणाली का प्रयोग करते हुए अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में वारदात को अन्जाम देने में शामिल रहे उपरोक्त आरोपियों के चौथे साथी आरोपी को दिनांक 06.05.2021 को गाङौली रोङ नजदीक हिमगिरी चौक, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान हरेन्द्र उर्फ सन्नी पुत्र सतीश कुमार निवासी गाँव गिजाडोध, थाना सदर झज्जर, जिला झज्जर के रुप में हुई है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि यह गैन्गस्टर सुबे के गिरोह को सक्रिय सदस्य है। इसके उपरोक्त साथी आरोपी हर्ष व वैभव को इसके उपरोक्त साथी अजय ने हथियार दिए और यह दोनों (हर्ष व वैभव) के साथ अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने गए।
वारदात को अन्जाम देने के बाद यह व इसके दोनों साथी इसी मोटरसाईकिल पर वापस आए थे। वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल इसी की है और यह खुद मोटरसाईकिल को चलाकर अपने दोनों साथियों के साथ वारदात को अन्जाम देने के लिए गया था।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: Gangster Sube Gujjar – On 19.03.2021, an information to the police team of Police Station , Gurugram, after firing on a person named Chandrapal by the commanding people behind Dharma Colony RK Tower, the victim / injured person Chandrapal Yadav Received regarding admission to Columbia Asia Hospital for treatment.
On the above information, the police team of PS Palam Vihar, Gurugram reached Columbia Asia Hospital without any delay. Where the person injured due to bullet injury, Chandrapal Yadav and his son Rohit were found.
Injured person Chandrapal Yadav S/o Shri Raj Singh Yadav, resident of G-228 Dharma Colony, Palam Vihar, Gurugram told the police team that he along with his family lives at the said address and has been holding the post of Chief Security Officer in Bachtak Private India Limited Company for the last 18 years. stationed at
He was at his house in the morning on 19.03.2021, at around 08.30 am he went to shave in the park in front of his house. When he was shaving, two young boys, whom he did not know, came to the park from the back side of the park and both the young boys had weapons, who fired at him with the intention of killing him.
Out of the fire done by him, 01 bullet hit his elbow and one fire done by him was missed. That’s why he threw the chair kept near him towards him and started shouting. Seeing this, both the boys ran towards the back of the park. His third companion was waiting for him on a motorcycle. Both the boys along with their companions went on a motorcycle firing in the air.
The police teams of Gurugram, taking joint action, with their understanding, on 04.05.2021, the following 03 accused, who executed the incidents of firing on the security chief of Bes-Tech builder company in the above indictment, were arrested from Dwarka Expressway, Gurugram. I had great success in:-
1. Ajay alias Anil s/o Jai Bhagwan, r/o Village Khakhana, District Jhajjar.
2. Harsh alias Belan s/o Surendra r/o Village Chhabili, District Jhajjar.
3. Vaibhav Chavda alias Bablu s/o Giriraj r/o Ghahankar PS Kishangarh District Alwar, Rajasthan.
The accused were arrested as per rules in the aforesaid charge and Inspector Naveen Kumar, Incharge Crime Branch D.L.F. The police team of Phase-4, Gurgaon presented the above accused before the Hon’ble Court and the accused Harsh and Vaibhav were taken on police custody remand for 02 days and the accused Ajay alias Anil was sent to judicial custody.
During police custody remand, it was revealed from the accused that all these are active members of the notorious gangster Sube Gurjar gang and they along with another accomplice (Harendra) shot the complainant at the behest of gangster Sube to intimidate and frighten him. The murder incident was executed.
It was also learned from the police interrogation of the accused that the weapons used in the execution of the above-mentioned crime were made available by their accomplice Ajay alias Anil and the motorcycle used in the crime was also involved in the crime along with one of their other co-accused. (Harendra), who was waiting outside the park at the time of the incident of the aforesaid accused along with the motorcycle and after the incident, the accused fled along with him on the motorcycle.
During the police custody remand by the police team, 04 live cartridges have been recovered from the possession of the said accused Harsh and Vaibhav.
While taking further action in this episode, Inspector Naveen Kumar, Incharge Crime Branch D.L.F. The police team of Phase-4, Gurugram, using the police system, with its understanding, arrested the fourth co-accused of the above accused, who was involved in the execution of the incident in the above charge, on 06.05.2021 from Himgiri Chowk, Gurgaon, near Gangauli Road. Have achieved success. The accused has been identified as Harendra alias Sunny s/o Satish Kumar, resident of village Gijadodh, PS Sadar Jhajjar, district Jhajjar.
The accused told in the police interrogation that this gangster is an active member of the Sube gang. Its aforesaid co-accused Harsh and Vaibhav were given arms by their aforesaid accomplice Ajay and they along with both (Harsh and Vaibhav) went on their motorcycle to commit the aforesaid crime.
After committing the crime, he and his two accomplices had returned on the same motorcycle. The motorcycle used to commit the crime belonged to him and he himself had gone to commit the crime along with his two accomplices driving the motorcycle.
Follow us on Facebook