गुरूग्राम, अगर आपने Public Place पर कचरा फैलाया, तो नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत आपका जुर्माना भी किया जा सकता है।
नगर निगम गुरूग्राम की टीमें विभिन्न बाजार क्षेत्रों व स्ट्रीट वैंडिंग क्षेत्रों में विशेष अभियान चला रही हैं। अभियान के तहत दुकानदारों व रेहड़ी-पटरी वालों को अपने यहां डस्टबिन का प्रयोग करने की हिदायत दी जा रही है।
नगर निगम गुरूग्राम की टीम विशेषकर बाजार क्षेत्रों पर फोकस कर रही है। इसके तहत सदर बाजार में जोन-2 क्षेत्र की सेनीटेशन टीम द्वारा 2 दर्जन से अधिक चालान किए गए हैं। ये चालान उन दुकानदारों के हुए हैं, जो अपने यहां से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखने की बजाए अपनी दुकानों के सामने बाहर सडक़ पर फैंक देते हैं, जिससे गंदगी बढ़ती है।
नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सभी से बार-बार यह आह्वान किया जा रहा है कि कचरा केवल डस्टबिन में ही रखें तथा जब कचरा लेने वाला कर्मचारी आपके यहां आए, तो उसे ही कचरा सौंपें। बाहर सडक़ पर कचरा फैंकने से गंदगी बढ़ती है तथा सफाई व्यवस्था खराब होती है।
बाजारों के दुकानदार तथा सडक़ों के किनारों पर खड़े रेहड़ी-पटरी वाले अपने यहां से निकलने वाले कचरे को आसपास ही फैला देते हैं, जबकि उन्हें अपने यहां डस्टबिन रखना चाहिए।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने सभी मार्केट एसोसिएशनों, दुकानदारों तथा रेहड़ी-पटरी वालों से एक बार फिर आह्वान किया है कि वे शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें तथा अपने यहां से निकलने वाले कचरे को इधर-उधर ना फैंकें।
अपने यहां डस्टबिन रखें तथा केवल डस्टबिन में ही कचरा डालें। जब कचरा उठाने वाला कर्मचारी आए तो उसे कचरा सौंपें। अगर किसी कारणवश कर्मचारी नहीं आता है, तो कचरे को आसपास स्थित कचरा डंपिंग प्वाईंट पर ही डालें। नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता सैनिक सुबह के समय बाजारों व सडक़ों की सफाई करते हैं, लेकिन
जब बाजार खुलते हैं, तो दुकानदार अपनी दुकानों की सफाई करने उपरान्त कूड़े को सडक़ या गली में फैंक देते हैं, जिससे सुबह की गई सफाई फिर से खराब हो जाती है। सभी लोग मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी की भावना के साथ कार्य करें तथा शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।
Translated by Google
Gurugram, if you spread garbage in a public place, then you can also be fined by the Municipal Corporation Gurugram under the Solid Waste Management Rules-2016.
Municipal Corporation Gurugram teams are running special campaigns in various market areas and street vending areas. Under the campaign, shopkeepers and street vendors are being instructed to use dustbins at their places.
The team of Municipal Corporation Gurugram is especially focusing on the market areas. Under this, more than 2 dozen challans have been issued by the sanitation team of Zone-2 area in Sadar Bazar. These challans have been issued to those shopkeepers who, instead of keeping the waste generated from their place in the dustbin, throw it on the road outside in front of their shops, which increases the filth.
Municipal Corporation Gurugram is repeatedly calling upon everyone to keep the garbage only in the dustbin and when the garbage collection employee comes to your place, hand over the garbage to him only. Throwing garbage outside on the road increases the filth and spoils the cleanliness system.
Shopkeepers in the markets and street vendors spread the waste generated from their places around, whereas they should keep dustbins at their place.
Municipal Corporation Gurugram Commissioner Dr. Narhari Singh Bangar has once again called upon all the market associations, shopkeepers and street vendors to cooperate in making the city clean and not to throw the waste generated here and there. .
Keep a dustbin at your place and throw garbage only in the dustbin. When the garbage collector arrives, hand over the garbage to him. If for some reason the employee does not come, then throw the garbage at the nearby garbage dumping point. The sanitation workers of Gurugram Municipal Corporation clean the markets and roads in the morning, but
When markets open, shopkeepers, after cleaning their shops, throw the garbage on the road or street, due to which the cleaning done in the morning gets spoiled again. Everyone should work with a sense of responsibility in my city and contribute in making the city clean.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube