गुरूग्राम, General Elections – गुरूग्राम के एसीयूटी आईएएस अधिकारी अनिरूद्घ यादव ने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था मतदान के बिना अधूरी है। मतदान से ही चुनाव के सफल परिणाम सामने आ सकते हैं।
अनिरूद्घ यादव गुरूग्राम विश्वविद्यालय के सभागार में नवोदित मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में एसीयूटी प्रशासनिक अधिकारी ने नए मतदाता बने छात्र-छात्राओं को एक-एक वोट के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि चुनाव में हर एक वोट की अपनी खास कीमत होती है। एक मत किसी एक उममीदवार के जीत या हार का कारण बन सकता है। इसलिए किसी भी वोटर को अपने वोट की महत्ता को कम आंक कर मतदान से गुरेज नहीं करना चाहिए।
कुछ लोग सोचते हैं कि चुनाव के दिन मतदान तो हो ही रहा है, उनके ना जाने से कुछ फर्क नहीं पडऩे वाला है। यह लोगों की गलत सोच है और वे लोकतांत्रिक प्रणाली में जीवनयापन करते हुए भी उससे दूर रहना पसंद करते हैं। जो कि सही नहीं है।
गुरूग्राम विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजीव सिंह ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक चुनाव व्यवस्था की अंतर्राष्टï्रीय मंचों पर मिसाल दी जाती है। सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने चुनाव के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने यूनिवर्सिटी छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष, निर्भय एवं किसी समुदाय, धर्म, जाति से प्रभावित हुए बगैर वोट देने की शपथ दिलवाई। आईटीआई अनुदेशक जसमेर सिंह ने ईवीएम मशीन और वीवीपैट की कार्य विधि को समझाया। विद्यार्थियों ने प्रयोग के तौर पर ईवीएम से वोट देकर वीवीपैट से अपनी पर्चियां निकाल कर देखीं।
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के नवोदित मतदाताओं ने कहा कि वे 25 मई को वोट देने जरुर जाएंगे। कार्यक्रम में सही सवालों के जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को निर्वाचन विभाग की ओर से उपहार भेंट किए गए।
Translated by Google
Gurugram, General Elections – Gurugram’s ACUT IAS officer Aniruddh Yadav has said that the democratic system is incomplete without voting. Only through voting can successful results of elections emerge.
Aniruddh Yadav was addressing the new voters in the auditorium of Gurugram University. In this program organized under the sweep campaign being run by the district administration, the ACUT administrative officer explained in detail to the students who became new voters about the importance of each vote.
He said that every vote in elections has its own special value. One vote can lead to the victory or defeat of any one candidate. Therefore, no voter should shy away from voting by underestimating the importance of his vote.
Some people think that since voting is taking place on the election day, it will not make any difference if they do not go. This is the wrong thinking of the people and despite living in the democratic system, they prefer to stay away from it. Which is not correct.
Registrar of Gurugram University, Rajeev Singh said that India’s democratic election system is set as an example in international forums. Additional CEO of CSR Trust Gaurav Singh gave detailed information about the history of the elections.
He administered the oath to the university students to vote impartially, fearlessly and without being influenced by any community, religion or caste. ITI instructor Jasmer Singh explained the working of EVM machine and VVPAT. As an experiment, the students voted through EVM and checked their slips from VVPAT.
The new voters of Gurugram University said that they will definitely go to vote on 25th May. The students who answered the questions correctly in the program were presented gifts from the Election Department.