Politics

Diwali पर उपहारों के साथ एक-एक पौधा भी दें : नवीन गोयल

Diwali (Naveen goyal)

 

Viral Sach :  सेक्टर-5 स्थित प्रिंस वाटिका में भव्य Diwali मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब गजेंद्र गुप्ता की ओर से इस समारोह में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, मेयर मधु आजाद, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर सुंदर दास अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राम बिलास सिंगला समेत अनेक शहर के मौजिज लोग उपस्थित रहे।

समारोह में गुरुग्रामवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए नवीन गोयल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हर पर्व हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि दिवाली की खुशियों के बीच हमें अपने पर्यावरण का भी ध्यान रखना है। किसी भी कीमत पर हमारा पर्यावरण खराब ना हो, यह हमारी जिम्मेदारी है।

प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा में प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे चलाने पर बैन है। सिर्फ ग्रीन पटाखे ही चलाए जा सकते हैं। इसका भी विशेष ध्यान रखें। नवीन गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी से उबरने के बाद हम पहली दिवाली धूमधाम से मना रहे हैं। यह खुशियों का पर्व है। इस पर्व में खुशियां लें और खुशियां ही बांटे। एक-दूसरे को उपहार भले ही कुछ भी दें, लेकिन उस उपहार के साथ पौधा देना ना भूलें।

मिठाई और बाकी उपहार तो समय के साथ खत्म हो सकते हैं, लेकिन पौधा अगर किसी के घर, प्लॉट या खाली जगह पर वृक्ष बनेगा तो वह जीवनभर के लिए यादगार बन जाएगा। हर व्यक्ति अपने उपहारों की सूची में एक-एक पौधा शामिल करे। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्य हमारे बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति जागरुक करेगा और वे भी इसी को फॉलो करेंगे।

डा. डीपी गोयल ने भी पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए कहा कि ऐसा करके हम खुद और दूसरों को बेशकीमती उपहार दे सकते हैं। हमें यह समझ लेना चाहिए कि प्रकृति के बिना हमारा जीवन शून्य है। प्रकृति का संरक्षण बहुत जरूरी है। चाहे प्राकृतिक बारिश हो या फिर पेड़-पौधे, इनका हमें संरक्षण करना है। उन्होंने यह भी कहा कि दिवाली मेले में आए हुए शहर के लोग यहां से संदेश लेकर जाएं वे अपने जीवन के लिए प्रकृति को सही रखेंगे।

Translated by google

Viral Sach: A grand Diwali Milan ceremony was organized at Prince Vatika, Sector-5. On behalf of State Vice President and Assistant Governor Rotary Club Gajendra Gupta of All India Agrawal Conference, Environment Protection Department, BJP Haryana Chief Naveen Goyal, Mayor Madhu Azad, Railway Advisory Committee member Dr. DP Goyal arrived as guests. On this occasion, people from various cities including Sundar Das Aggarwal, Vijay Aggarwal, Ram Bilas Singla were present.

Greeting the people of Gurugram on Diwali at the function, Naveen Goyal said that every festival in Indian culture gives us the message of unity and brotherhood. He said that in the midst of the happiness of Diwali, we also have to take care of our environment. It is our responsibility not to spoil our environment at any cost.

There is a ban on the bursting of polluting crackers in Haryana by the state government. Only green crackers can be fired. Take special care of this too. Naveen Goyal said that after recovering from the corona epidemic, we are celebrating the first Diwali with great pomp. It is a festival of happiness. Take happiness in this festival and share happiness only. Whatever gift you give to each other, but do not forget to give a plant along with that gift.

Sweets and other gifts may end with time, but if the plant becomes a tree in one’s house, plot or vacant place, then it will become a memory for a lifetime. Each person should include a plant in his list of gifts. He said that such work will also make our children aware of the environment and they will also follow the same.

Giving the message of saving the environment, Dr. DP Goyal said that by doing this we can give valuable gifts to ourselves and others. We should understand that without nature our life is void. Conservation of nature is very important. Whether it is natural rain or trees and plants, we have to conserve them. He also said that the people of the city who came to the Diwali fair should take the message from here, they will keep nature right for their life.

Follow us on Facebook

Read more news

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *