गुरुग्राम। GL Sharma – गुरुग्राम विधानसभा से भाजपा की टिकट की प्रबल दावेदारी कर चुनावी ताल ठोक चुके भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने कहा कि जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद और सहयोग दिया तो गुड़गांव की समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता मेरी ताकत है। गुड़गांव की जनता के आशीर्वाद से शहर के समावेशी विकास की नई इबारत लिखेंगे।
जीएल शर्मा रविवार को पटेल नगर और चकरपुर गांव में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। रविवार को उन्होंने पटेल नगर में शिव मंदिर वाली गली से अपने जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों गरमजोशी से शर्मा का स्वागत किया।
कृष्ण शर्मा, बिशन देव, मनोज सैनी, मुनीश शर्मा, कृष्ण गुप्ता, राजेश कुमार, जगदीश राठी, किसान मोर्चा अध्यक्ष योगेश कुमार जी, ठाकुर करण सिंह, किरणपाल दाहिया , शिव मंदिर प्रधान राजकुमार गुप्ता, अशर्फ़ी लाल गुप्ता, मनोज शर्मा, जवाहर सिंह, बनवारी लाल शर्मा ने उन्हें फुल मलाएं पहना और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। महिलाओं की ओर से बसंती देवी, उमा रानी चौहान, संतोष शर्मा, शारदा देवी ने शर्मा की बुक्के भेंट किया।
शर्मा ने कहा कि पटेल नगर उनका परिवार है। पटेल नगर की समस्याओं को हल कराने के उन्होंने सकारात्मक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि जीएल शर्मा ने इस शहर में झूठे नबंर बनाने के लिए काम नहीं किया। पटेल नगर की जनता जानती है की घरों से गुजर रही हाई टेंशन तारें हटवाने की पहल किसने की।
यहां की पानी, सीवर और सड़क की समस्याओ के लिए किसने काम किया है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी तरह पूरे गुरुग्राम को अपना परिवार मान कर सेवा करते रहेंगे। जनता की दी हुई ताकत का कभी भी दुरूपयोग नहीं किया। इस ताकत को हमेशा जनता की भलाई में ही लगाया है।
चकरपुर में जैटिंग मशीन का किया शुभारम्भ
जीएल शर्मा ने चकरपुर गांव में पूर्व मंत्री राव नरबीर के साथ जैटिंग मशीन का शुभारम्भ किया। गांव के पूर्व सरपंच महेश यादव की ओर से वार्ड 23 के लोगों की सुविधा के लिए यह मशीन अपने निजी कोष से उपलब्ध कराई गई है। मशीन के साथ कूड़ा उठाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली भी महेश यादव ने वार्ड में लगाई है।
जीएल शर्मा ने कहा कि इस बार भाजपा की टिकट पर उनकी प्रबल दावेदारी है। निश्चित ही पार्टी इस बार उन्हें टिकट देगी। जनता जनार्दन के आशीर्वाद से गुड़गांव विधानसभा में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। वह जनता के सेवक बनाकर गुड़गांव की सेवा करेंगे।
पिछले 30-35 सालों से गुड़गांव की जनता के बीच रहकर काम किया है। लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहे हैं। उन्हें जनता का सहयोग और समर्थन मिल रहा है। अपनी समर्थ के अनुसार वह जनता की समस्याओं का हल भी लगातार करते रहे हैं। जनता से मिल रहा आशीर्वाद उनकी ताकत है और इसी ताकत के बलबूते वह गुड़गांव का समावेशी विकास सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने महेश यादव के सेवा के जज्बे की भी सराहना कि। उन्होंने कहा कि निज स्वार्थ से ऊपर उठकर की गई सेवा ही स्वीकार्य होती है।
जनसेवा से परमात्मा की सेवा का पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा की चकरपुर और आसपास की सरदारी ने उन्हें जो मान सम्मान दिया है, समय आने पर उसे सूद समेत वापिस करने की कोशिश करेंगे।
इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री महेश वशिष्ठ, कुलदीप यादव पार्षद, ब्रह्म यादव, राजेंद्र यादव, धनराज यादव राजगोपाल, मारुति विहार आरडबल्यूए के विकास चौहान चंद्र प्रकाश, पूर्व प्रधान आरपी कौशिक, नरेश डागर, बीबी सिंह, कैलाश चंद, रामकिशन यादव सुंडाराम, एसके सैनी, एसएस कटारिया, जेके शर्मा जेपी वर्मा, प्रेम चौहान, कृष्ण नंबरदार कन्हई सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Translated by Google
Gurugram. GL Sharma – BJP’s state vice-president GL Sharma, who has staked his claim for a BJP ticket from Gurugram assembly constituency, said that if the public gives him their blessings and support, he will work to eradicate the problems of Gurgaon from the root. He said that the public is my strength. With the blessings of the people of Gurgaon, we will write a new chapter of inclusive development of the city.
GL Sharma was addressing a public meeting in Patel Nagar and Chakarpur village on Sunday. On Sunday, he started his Jan Samvad program from the street of Shiv Mandir in Patel Nagar. On reaching here, the local citizens warmly welcomed Sharma.
Krishna Sharma, Bishan Dev, Manoj Saini, Munish Sharma, Krishna Gupta, Rajesh Kumar, Jagdish Rathi, Kisan Morcha President Yogesh Kumar ji, Thakur Karan Singh, Kiranpal Dahiya, Shiv Mandir Pradhan Rajkumar Gupta, Asharfi Lal Gupta, Manoj Sharma, Jawahar Singh, Banwari Lal Sharma welcomed him by garlanding him with flowers and giving him a bouquet. On behalf of the women, Basanti Devi, Uma Rani Chauhan, Santosh Sharma, Sharda Devi presented bouquets to Sharma.
Sharma said that Patel Nagar is his family. He has made positive efforts to solve the problems of Patel Nagar. He said that GL Sharma did not work to make fake numbers in this city. The people of Patel Nagar know who took the initiative to remove the high tension wires passing through the houses.
Who has worked for the problems of water, sewer and roads here. He said that he will continue to serve the entire Gurugram in the same way by considering it as his family. He has never misused the power given by the public. He has always used this power for the welfare of the people.
Inaugurated Jetting Machine in Chakarpur
GL Sharma inaugurated Jetting Machine in Chakarpur village along with former minister Rao Narbir. This machine has been provided by the former Sarpanch of the village Mahesh Yadav from his personal fund for the convenience of the people of Ward 23. Mahesh Yadav has also installed a tractor trolley in the ward for garbage collection along with the machine.
GL Sharma said that this time he is a strong contender for BJP ticket. The party will definitely give him ticket this time. With the blessings of the people, he will win with a huge majority in Gurgaon Assembly. He will serve Gurgaon by making him a public servant.
He has worked among the people of Gurgaon for the last 30-35 years. He has always stood with the people in their happiness and sorrow. He is getting the cooperation and support of the public. According to his ability, he has also been continuously solving the problems of the people. The blessings he is getting from the public are his strength and with this strength he will ensure the inclusive development of Gurgaon. He also praised Mahesh Yadav’s spirit of service. He said that only service done by rising above personal interest is acceptable.
By serving the people, one gets the virtue of serving God. He said that when the time comes, he will try to return the respect and honour given to him by the Sardars of Chakarpur and the surrounding areas, with interest.
On this occasion, BJP District Minister Mahesh Vashishth, Kuldeep Yadav Councilor, Brahma Yadav, Rajendra Yadav, Dhanraj Yadav Rajgopal, Maruti Vihar RWA’s Vikas Chauhan Chandra Prakash, former Pradhan RP Kaushik, Naresh Dagar, BB Singh, Kailash Chand, Ramkishan Yadav Sundaram, SK Saini, SS Kataria, JK Sharma JP Verma, Prem Chauhan, Krishna Numberdar Kanhai and a large number of dignitaries were present.