गुरुग्राम। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में GL Sharma ने अपने उस कथन को सार्थक सिद्ध कर गया, जिसमें वह बार-बार अपनी लाखों बहने होने की बात कहते हैं। रविवार का दिन और शहर के रेलवे रोड स्थित नेकीराम फार्म इस सार्थकता के गवाह बने। यहां भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा के प्रति शहर की बहनों के प्रेम और स्नेह का अद्भुत सैलाब उमड़ा।
हजारों बहनों ने भाई बहन के पवित्र और अटूट रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन पर जीएल शर्मा को रक्षा सूत्र बांध उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने भाई को स्नेहाशीष और आशीर्वाद देने शहर के कोने कोने से पहुंची बहनों को देकर जीएल शर्मा खुशी और प्रेम से अभिभूत नजर आए।
बहनों के प्रेम के सैलाब को देखकर जीएल शर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि शक्ति स्वरूपा मेरी बहनों स्नेह और आशीर्वाद उनकी ऊर्जा और ताकत है। बहनों के प्रेम से ही उन्हें जनसेवा की ताकत मिलती है। आज बहनों ने उन की कलाई पर केवल रक्षा सूत्र नहीं, अपना विश्वास और भरोसा बांधा है। पूरी उम्र वह इस विश्वास और भरोसे को कायम रखेंगे।
कार्यक्रम ठीक सुबह दस बजे आरंभ हुआ। साढ़े दस बजे तक ही पूरा पंडाल बहनों से भर गया। भारी संख्या में पहुंची बहनों के लिए आयोजकों की ओर से अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी। कार्यक्रम में आने वाली बहनों के टीम जीएल शर्मा की ओर से भावपूर्ण स्वागत किया गया। जैसे ही मंच से जीएल शर्मा को रक्षा सूत्र बांधने का उद्घोष हुआ, एक साथ हजारों बहनों हाथों में राखी लेकर मंच की ओर बढ़ गई।
बहनों की संख्या के आगे मंच और पंडाल दोनों छोटे पड़ गए। बहनों में अपने भाई जीएल को राखी बांधने की होड़ साफ तौर पर देखी गई। छोटी बच्चियों से लेकर हर उम्र की महिलाओं ने जीएल शर्मा को राखी बांध अपनी खुशी का इजहार किया।
ढोल नगाड़ों से हुआ शर्मा का स्वागत
कार्यक्रम में पहुंचने पर जीएल शर्मा की ओर से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। उन पर पुष्प वर्षा की गई। बहनों ने उन्हें श्री राम के नाम का पटका पहनाया तो किसी ने उन्हें फूल मालाएं और पुष्प गुच्छ भेंट किए। स्वागत का यह सिलसिला देर तक चला। फार्म के मेन गेट से चलकर करीब 200 मीटर पर लगे मंच तक पहुंचने में जीएल शर्मा को 40 मिनट से अधिक का समय लगा। बहनें उनका स्वागत करने के लिए आत्मविभोर दिखी। होड़ के बीच बहनों ने जीएल शर्मा का स्वागत किया।
हाथ उठाकर बोली बहनें, हर घर ऐसा भाई हो
रक्षा सूत्र बांधने के सिलसिले से पहले सभी महिलाओं ने दोनों उठाकर अपने भाई जीएल शर्मा को शुभाशीष और आशीर्वाद दिया। पंडाल में बैठी महिलाओं ने कहा कि हर घर जीएल शर्मा जैसा भाई हो। इसी बीच जीएल शर्मा ने माइक संभालते हुए कहा कि मैं आपसे कतई दूर नहीं हूं। जब भी मेरी कोई भी बहन मुझे याद करेगी, वह तत्काल हाजिर हैं। उन्होंने कई उदाहरण भी दिए और सीधा संवाद कर उन उदाहरणों की पुष्टि कराई। जीएल शर्मा के इस वादे के साथ ही पंडाल देर तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
तपिश के बीच पवित्र धागे से बुना पक्का रिश्ता
कार्यक्रम में शहर के कोने कोने से आई महिलाएं ऐसी भी थी जो ना जीएल शर्मा को व्यक्तिगत रूप से जानती हैं और न ही जीएल शर्मा उन्हें, लेकिन एक पवित्र धागे ने आज भाई बहन के पावन रिश्ते को बुनने का काम कर दिया। पंडाल में हर बहन ने राखी बांधते समय किसी ने उनके सिर पर हाथ रख अपना स्नेहाशीष और आशीर्वाद दिया तो किसी ने शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया। उमस भरी गर्मी के बीच देर तक सिलसिला चला। पंडाल से लेकर मंच तक महिलाओं की लाइन लगी रही। हर कोई सबसे पहले उन्हें राखी बांधने को आतुर नजर आई।
शक्ति स्वरूपा है बहनें : शर्मा
जीएल शर्मा मातृशक्ति के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए सबसे सृष्टि की रचियता की संज्ञा दी। उन्होंने एक श्लोक तू शून्य से भी सूक्ष्म है, आकाश से अनंत है, मर्म पूरी सृष्टि का, तू आदि तू अंत है के माध्यम से नारी शक्ति का वंदन किया। उन्होंने कहा कि बहनें शक्ति, लक्ष्मी, सरस्वती, पार्वती का रूप है। इन चारों स्वरूपों में सृष्टि के सभी सुख समाहित हैं। वह भाग्यशाली है कि उन्हें इस जन्म इतनी बहनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि बहनों से निरंतर मिल रहा प्यार उनकी ऊर्जा है। उनसे मिले हौसले से वह जन सेवा के लिए प्रेरित हुए हैं। बहनें उनकी ताकत है। इनके स्नेह का ऋण कभी नहीं उतार सकूंगा। उन्होंने कहा कि मैं वचन देता हूं कि अगर मेरी पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो वह शहर में महिला सुरक्षा के नए आयाम स्थापित करेंगे।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनिया यादव के साथ जिला उपाध्यक्ष सुंदरी खत्री, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू पूर्व नगर निगम पार्षद सुनीता कटारिया, उमा रानी चौहान, संतोष वत्स, कुंजल राठौड़, सुरेखा, सुषमा देवी, नीलम ढीका, कुसुम लता, प्रेमलता यादव, नीना गुप्ता, प्रियांशी जैन, पुष्पा वशिष्ठ, भावना कुमारी, राशि चौहान, निशा कटारिया, कंचन देवी, नीना सहरावत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
Translated by Google
Gurugram. On the occasion of Raksha Bandhan, GL Sharma proved his statement meaningful, in which he repeatedly talks about having lakhs of sisters. Sunday and Nekiram Farm located on the railway road of the city became witness to this meaning. Here, an amazing flood of love and affection of the sisters of the city towards BJP’s state vice-president GL Sharma poured out.
Thousands of sisters tied Raksha Sutra to GL Sharma on the festival of Raksha Bandhan, the festival of the sacred and unbreakable relationship of brother and sister, and wished him a bright future. GL Sharma appeared overwhelmed with happiness and love by giving his brother the blessings of the sisters who came from every corner of the city.
Gl Sharma became emotional after seeing the flood of love of the sisters and said that my sisters are the form of Shakti, love and blessings are his energy and strength. It is the love of sisters that gives him the strength to serve the people. Today, sisters have tied not only Raksha Sutra but their faith and trust on his wrist. He will maintain this faith and trust throughout his life.
The program started at exactly 10 am. By 10:30 am, the entire pandal was filled with sisters. The organizers had to make extra arrangements for the large number of sisters who had arrived. The sisters who came to the program were given a warm welcome by Team GL Sharma. As soon as the announcement of tying Raksha Sutra to GL Sharma was made from the stage, thousands of sisters simultaneously moved towards the stage with Rakhi in their hands.
Both the stage and the pandal fell short in front of the number of sisters. The competition among the sisters to tie Rakhi to their brother GL was clearly visible. From small girls to women of all ages, everyone expressed their happiness by tying Rakhi to GL Sharma.
Sharma was welcomed with drums
On reaching the program, GL Sharma welcomed him with drums. Flowers were showered on him. The sisters made him wear a sash with the name of Shri Ram, while some presented him with flower garlands and bouquets. This process of welcoming continued for a long time. It took GL Sharma more than 40 minutes to reach the stage at about 200 meters from the main gate of the farm. The sisters seemed overwhelmed to welcome him. The sisters welcomed GL Sharma amidst the competition.
Sisters raised their hands and said, every house should have a brother like this
Before tying the Raksha Sutra, all the women raised their hands and blessed their brother GL Sharma. The women sitting in the pandal said that every house should have a brother like GL Sharma. Meanwhile, GL Sharma, while handling the mike, said that I am not far from you at all. Whenever any of my sisters will remember me, I am immediately present. He also gave many examples and confirmed those examples by communicating directly. With this promise of GL Sharma, the pandal echoed with thunderous applause for a long time.
A strong bond was woven with a sacred thread amidst the heat
There were women from every corner of the city who came to the program, who neither knew GL Sharma personally nor GL Sharma knew them, but a sacred thread worked to weave a sacred relationship between brother and sister today. While tying rakhi in the pandal, some put their hand on their heads and gave their affection and blessings, while some received blessings from Sharma. The process continued for a long time amidst the humid heat. There was a line of women from the pandal to the stage. Everyone seemed eager to tie rakhi to them first.
Sisters are the form of Shakti: Sharma
GL Sharma expressed his gratitude towards the mother power and called them the creators of the universe. He praised the women power through a shlok – You are subtler than zero, you are infinite, the essence of the whole universe, you are the beginning and the end. He said that sisters are the form of Shakti, Lakshmi, Saraswati, Parvati. All the happiness of the universe is contained in these four forms. He is fortunate that he is getting the love and blessings of so many sisters in this birth. He said that the constant love he gets from his sisters is his energy. The encouragement he gets from them has inspired him to serve the people. Sisters are his strength. I will never be able to repay the debt of their love. He said that I promise that if my party gives him a chance, he will establish new dimensions of women’s safety in the city.
These people were present
Along with BJP Mahila Morcha District President Sonia Yadav, District Vice President Sundari Khatri, former Mahila Morcha President Meenu, former Municipal Corporation Councilor Sunita Kataria, Uma Rani Chauhan, Santosh Vats, Kunjal Rathod, Surekha, Sushma Devi, Neelam Dhika, Kusum Lata, Premlata Yadav, Neena Gupta, Priyanshi Jain, Pushpa Vashisht, Bhavana Kumari, Rashi Chauhan, Nisha Kataria, Kanchan Devi, Neena Sahrawat and a large number of women were present in this program.