Viral Sach : विधायक Sudhir Singla ने रविवार को नेशनल स्कूल पटेल नगर में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में लोगो की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इस शिविर के संयोजक रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान एवं पार्षद सुभाष सिंगला रहे। इस शिविर में 150 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अपनी सेहत के प्रति सभी नागरिक सचेत रहें। हम सबने कोरोना के समय में सतर्क रहकर कोरोना को हराया है। ऐसे ही हम आगे भी सरकार का साथ देते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम समेत पूरे प्रदेश के लोगों की सेहत के लिए सरकार गंभीर हैं। प्रदेश में अनेक अस्पताल बनाए जा रहे हैं। रविवार को ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानेसर में ईएसआईसी के 500 बेड का अस्पताल बनाने का शिलान्यास किया है।
यह गुरुग्राम समेत दक्षिण हरियाणा के सभी जिलों के श्रमिकों के लिए होगा। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुुरुग्राम जिला एनसीआर समेत हरियाणा का महत्वपूर्ण जिला है। यहां देश-दुनिया के लोग बसते हैं। ऐसे में यहां सुविधाओं भी उसी के स्तर की हों, इस पर सरकार का विशेष ध्यान है। निजी अस्पतालों की यहां भरमार है।
आम आदमी को सस्ता व सुलभ उपचार मिल सके, इसके लिए सरकारी अस्पतालों के निमाज़्ण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर गुरुग्राम में हर क्षेत्र में सुविधाएं देने को लगातार कार्य कर रही हैं।
इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ तमाम बीमारियों के लिए निशुल्क परामर्श भी दिया गया, ताकि लोग सावधान रह सकें। शिविर में ह्दय रोग विशेषज्ञ डा. रजनी, डा. शिबा कल्याण बिसवाल, यूरोलॉजी के डा. स्वतंत्र राव ने सेवाएं दी। गुरुग्राम रोटरी क्लब व नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की इसमें अहम भूमिका रही।
मैनेजर अंकुश व कॉल ने पूरी टीम का धन्यवाद किया। नेशनल स्कूल के चेयरमैन ओपी शर्मा व उनके स्टाफ ने भी यहां सहयोग दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब से हितेश जैन, सविता चोपड़ा, मनीष अग्रवाल, डा. मनदीप किशोर गोयल के अलावा नारायणा अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जैकबपुरा में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप
विधायक सुधीर सिंगला ने रविवार को ही जैकबपुरा में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन कैंप का भी शुभारंभ किया। इस शिविर में काफी लोगों ने वैक्सीन लगवाकर खुद को कोरोना से सुरक्षित किया। इस वैक्सीनेशन कैम्प के सफल आयोजन के लिए आशीष गुप्ता, राज सैनी व उनकी टीम को विधायक सुधीर सिंगला ने शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद सुभाष सिंगला, रामनिवास, सूरज गोयल, सुमेर तंवर, जेबी गुप्ता, लवली सलुजा, गौरव मंगला, अंकित सिंह, राघव शर्मा, विकास गुप्ता व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि कोरोना की जांच से लेकर वैक्सीनेशन में समाजसेवी संस्थाओं का विशेष योगदान रहा है। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर काम किया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में किसी भी कार्य को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में समाजसेवी संस्थाओं की भागीदारी होती है। वर्तमान सरकार संस्थाओं को साथ लेकर चल रही है। उन्हें खुशी है कि गुरुग्राम की संस्थाएं समाजसेवा के लिए सदैव तैयार रहती हैं।
Translated by Google
Viral Sach : MLA Sudhir Singla inaugurated the health camp at National School Patel Nagar on Sunday. People were screened for various diseases in this camp. The convenor of this camp was Subhash Singla, ex-president and councilor of Rotary Club. 150 people got their health checked in this camp.
On this occasion, the MLA said in his address that Rotary Club is leading in the field of social service. He said that all citizens should be conscious about their health. We all have defeated Corona by being vigilant in the time of Corona. In the same way, we will continue to support the government in future also.
He said that the government is serious about the health of the people of the entire state including Gurugram. Many hospitals are being built in the state. On Sunday itself, Union Minister Bhupendra Yadav and Chief Minister Manohar Lal laid the foundation stone for the construction of a 500-bed ESIC hospital in Manesar.
This will be for the workers of all the districts of South Haryana including Gurugram. MLA Sudhir Singla said that Gurugram district is an important district of Haryana including NCR. People from all over the country and the world reside here. In such a situation, the facilities here should also be of the same level, the government is paying special attention to this. There are a lot of private hospitals here.
Full attention is being paid to the construction of government hospitals so that the common man can get cheap and easy treatment. The Central and State Governments are working together to provide facilities in every area in Gurugram.
In this camp, along with health check-up, free consultation was also given for all diseases, so that people can be careful. Cardiologist Dr. Rajni, Dr. Shiba Kalyan Biswal, Dr. Swatantra Rao of Urology rendered services in the camp. Gurugram Rotary Club and Narayana Super Specialty Hospital played an important role in this.
Manager Ankush and Kaul thanked the entire team. National School Chairman OP Sharma and his staff also cooperated here. On this occasion Hitesh Jain, Savita Chopra, Manish Agarwal, Dr. Mandeep Kishore Goyal from Rotary Club, senior doctors of Narayana Hospital and other dignitaries were present.
Vaccination camp set up in Jacobpura
MLA Sudhir Singla also inaugurated the anti-corona vaccination camp at Jacobpura on Sunday itself. In this camp, many people protected themselves from Corona by getting vaccinated. MLA Sudhir Singla congratulated Ashish Gupta, Raj Saini and their team for the successful organization of this vaccination camp.
Councilors of the area Subhash Singla, Ramnivas, Suraj Goyal, Sumer Tanwar, JB Gupta, Lovely Saluja, Gaurav Mangala, Ankit Singh, Raghav Sharma, Vikas Gupta and other dignitaries were present on this occasion. MLA Sudhir Singla said that from the investigation of Corona to vaccination, social organizations have made a special contribution. The representatives of the institutions have worked tirelessly.
He said that in any field, there is participation of social organizations in taking any work to the last person. The present government is taking the institutions along. He is happy that the institutions of Gurugram are always ready for social service.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube