Viral Sach – Good Morning Gurugram – डीपीएसजी सुशांत लोक द्वारा नगर निगम गुरूग्राम के सहयोग से स्थानीय मालिबु टाऊन में स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत थीम पर आधारित गुड मॉर्निंग गुरूग्राम कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त-4 सुमित कुमार ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में निगम पार्षद कुलदीप यादव, बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी, इकोग्रीन एनर्जी सहित मालिबु टाऊन आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
इस प्रकार के कार्यक्रम गुरूग्राम के सभी वार्डों में अलग-अलग दिनों में आयोजित करने की योजना है। यह पहल डीपीएसजी सोसायटी द्वारा सामुदायिक आऊटरीच कार्यक्रम के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य जनकल्याण की भलाई के लिए समाज के साथ हाथ मिलाना है।
इस मौके पर संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने अपने संबोधन में गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि सभी लोग स्वच्छ, सुंदर, ग्रीन एवं बेहतर गुरूग्राम बनाने में अपना योगदान दें। अपने घरों में गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करें। गीले कचरे से खाद तैयार करके उसका उपयोग पौधों में करें तथा हरियाली बढ़ाने में अपना योगदान दें।
इस मौके पर निगम पार्षद कुलदीप यादव, मालिबु टाऊन आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी, हैप्पी सोल्स क्लब के सदस्य और नगर निगम गुरूग्राम के ब्रांड एंबैसडर कुलदीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में मनिन्दर एंड ग्रुप द्वारा भंगड़ा प्रस्तुत किया गया, जबकि स्कूल योग प्रशिक्षक द्वारा योग सत्र के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया।
डीपीएसजी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक और कंट्री क्लब रेस इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ परिवेश के महत्व, प्लास्टिक मुक्त शहर और अच्छे स्वास्थ्य के लाभ के विषय में जागरूकता पैदा करना है।
इसमें डीपीएसजी के छात्रों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया। प्रिंसीपल श्रीमती मीनू चौपड़ा ने सभी अतिथियों और नगर निगम गुरूग्राम का स्वागत एवं धन्यवाद किया कि उन्होंने एक नेक काम के लिए डीपीएसजी के साथ सहयोग किया है। कार्यक्रम का समापन कंट्री क्लब रेस के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
Translated by Google
Viral Sach – Good Morning Gurugram – DPSG Sushant Lok, in collaboration with Municipal Corporation Gurugram, organized a colorful Good Morning Gurugram program based on the theme of Swachh Bharat-Healthy India in local Malibu Town.
This program was inaugurated by Sumit Kumar, Joint Commissioner-4, Municipal Corporation Gurugram. Corporation councilor Kuldeep Yadav, Buland Awaz Welfare Society, Ecogreen Energy and Malibu Town RWA office bearers had special cooperation in organizing the programme.
There is a plan to organize such programs in all the wards of Gurugram on different days. This initiative has been taken by the DPSG Society under the Community Outreach Program which aims to join hands with the society for the betterment of public welfare.
On this occasion, Joint Commissioner Sumit Kumar in his address called upon the citizens of Gurugram to contribute their bit in making Gurugram clean, beautiful, green and better. Separate wet and dry waste in your homes. Prepare manure from wet waste and use it in plants and contribute in increasing greenery.
On this occasion, corporator Kuldeep Yadav, office bearers of Malibu Town RWA, members of Happy Souls Club and Kuldeep Singh, brand ambassador of Municipal Corporation Gurgaon were present along with many dignitaries. The program featured a Bhangra performance by Maninder & Group, while the school yoga instructor gave the message of staying healthy through a yoga session.
Nukkad Natak and Country Club Race by the students of DPSG School were the main attractions of the event. The objective of the program is to create awareness about the importance of a clean environment, a plastic-free city and the benefits of good health.
It was attended by the students and staff of DPSG as well as their family members. Principal Mrs. Meenu Chopra welcomed and thanked all the guests and Municipal Corporation Gurugram for collaborating with DPSG for a noble cause. The program ended with prize distribution to the winners of the Country Club Race.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube