Deprecated: Required parameter $field_type_object follows optional parameter $field_escaped_value in /home/viralsac/public_html/wp-content/plugins/wiloke-listing-tools/app/MetaBoxes/CustomCMB2Fields.php on line 60
Deprecated: Required parameter $post follows optional parameter $limit in /home/viralsac/public_html/wp-content/themes/wilcity/admin/class.wiloke.php on line 502 निगम से व्यापारियों को लूटने का काम करा रही है सरकार : पंकज डावर – Viral Sach
निगम से व्यापारियों को लूटने का काम करा रही है सरकार : पंकज डावर
Viral Sach : नगर निगम द्वारा बीते कुछ दिनों से लगातार ट्रेड लाइसेंस के नाम पर की जा रही दुकानों की सीलिंग पर कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर ने सरकार को घेरा है। पंकज डावर ने कहा कि भाजपा की सरकार अब नगर निगम के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को लूटने का काम करा रही है। नगर निगम ट्रेड लाइसेंस के नाम पर रोजाना कई दर्जन दुकानों को सील कर रहा है साथ ही दुकानदारों को नाजायज परेशान कर रहा है।
पंकज डावर का कहना है कि बीते 1 साल से शॉपिंग मॉलों में बनी दुकाने बंद पड़ी थी दुकानों के किराएदार बंद दुकानों का किराया अपनी जेब से दे रहे थे। महामारी के कारण कितने दुकानदारों की कमर पहले से टूटी हुई है, लेकिन फिर भी इस सरकार के लोग व्यापारियों पर किसी भी तरह की रहम नहीं करना चाहते।
सरकार और सरकार में तैनात अधिकारियों को हर जगह सिर्फ व्यापारी ही नजर आ रहा है। निगम अधिकारियों को लगता है कि सिर्फ व्यापारियों से ही राजस्व इकट्ठा किया जा सकता है। पंकज डावर ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस देने के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है। पहले तो दुकानों को सील कर दिया जाता है उसके बाद जो व्यापारी अपनी सीलिंग हटवाने के लिए लाइसेंस मांगने पहुंचते हैं उन्हें नाजायज कागजों के फेर में फंसा कर भ्रष्टाचार किया जाता है। पंकज डावर ने कहा कि कोई भी ऐसा शॉपिंग मॉल नहीं है जिसके दुकानदार ट्रेड लाइसेंस नहीं चाहते हैं हर कोई ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए तैयार है। निगम को अगर ट्रेड लाइसेंस पर कार्रवाई करनी थी तो सबसे पहले वह सभी शॉपिंग मॉल्स में कैंप लगाकर दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस जारी करता।
अगर कोई दुकानदार ट्रेड लाइसेंस नहीं लेता फिर उसके खिलाफ सीलिंग अभियान चलाया जाता तो वाजिब भी होता, लेकिन इस सरकार में तो सिर्फ मारो-काटो और राज करो वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। पंकज डावर ने सभी व्यापारियों का आवाहन किया कि वह एक मंच पर एकजुट होकर इसका विरोध करें, सभी व्यापारियों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस तैयार है। पंकज डावर ने नगर निगम प्रशासन से सवाल भी किया कि पूरे हरियाणा में सिर्फ गुड़गांव में ट्रेड लाइसेंस को लेकर व्यापारियों को क्यों परेशान किया जा रहा है। हरियाणा के अन्य किसी भी जिले में कोई भी व्यापारी अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है, ना ही उसके खिलाफ इस तरह की कोई कार्रवाई की जा रही है, फिर गुड़गांव के ही व्यापारियों को क्यों परेशान किया जा रहा है। पंकज डावर ने नगर निगम कमिश्नर से भी आवाहन किया कि यहां के सभी शॉपिंग मॉल में ट्रेड लाइसेंस के लिए पहले कैंप लगाकर सभी दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस जारी किया जाए अगर कोई दुकानदार ट्रेड लाइसेंस नहीं ले फिर उस पर कार्रवाई की जाए।
Leave your comment