Viral Sach – Government Model Senior Secondary School सेक्टर 4/7 में वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान अध्यक्ष डॉ गगनदीप चौहान व अजय शर्मा द्वारा स्कूली बच्चों के लिए एक मेडिकल रूम तैयार किया गया है। जिसमें तीन मेडिकल बेड व एक ऑक्सीजन कंसट्रेटर लगाया गया है।
गुडगांव में इस तरह का पहला सरकारी स्कूल तैयार हुआ है। जिसका उद्घाटन दो छोटी बच्चियों श्रेया दीप चौहान व राशि दीप चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर 150 छात्राओं को मेडिकल किट व नोटबुक भी दी गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन शर्मा ने वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की सुविधा सरकारी स्कूलों में देना एक अच्छा कार्य है। जिसकी मैं व्यक्तिगत प्रशंसा करती हूं।
अलीशा तोमर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में इस तरह की मेडिकल सुविधा अति आवश्यक है। जिसकी सभी सामाजिक संस्थाओं को पहल करनी चाहिए। आज इसकी पहल वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान द्वारा की गई है। जिसके अध्यक्ष डॉक्टर गगनदीप सिंह चौहान बधाई के पात्र हैं। गुड़गांव की सभी सामाजिक संस्थाओं को एक-एक स्कूल अवश्य गोद लेना चाहिए।
वसुधैव कुटुंबकम सेवा संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर गगनदीप चौहान ने कहा कि हमने मानव सेवा के लिए यह कदम उठाया है। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4/7 गुड़गांव का सबसे बड़ा स्कूल है। यहां मेडिकल बेड की अति आवश्यकता थी।
जिसका श्रेय यहां की कुशल प्रशासक प्रधानाचार्य सुमन शर्मा जी को जाता है। जिनके प्रयास से हमने यह सुविधा यहां जारी की है। संस्था सचिव अजय शर्मा ने कहा कि हमें अपने आसपास के सरकारी स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से गोद लेना चाहिए। अच्छी शिक्षा तो यहां बच्चों को मिल ही रही है। उसके साथ-साथ मेडिकल सुविधा भी देनी चाहिए।
सभी सामाजिक संस्थाओं से निवेदन करते हैं कि जिसके क्षेत्र में जो भी सरकारी स्कूल है। वह ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों को फायदा पहुंचाए। ताकि उस में पढ़ने वाले बच्चे हमारे देश का उज्जवल भविष्य बन सके। संस्था के सह संस्थापक सुकेश सैनी ने बताया कि इस अवसर पर दो मेडिकल बेड, ऑक्सीजन मशीन, स्ट्रीमर, मेडिकल किट में साबुन, सैनिटाइजर, सेनेटरी पैड, ओ आर एस, पेरासिटामोल, विटामिन सी वह 150 विद्यार्थियों को नोटबुक दी गई।
इस अवसर पर सह संस्थापक सुकेश सैनी, प्रधानाचार्य सुमन शर्मा, डॉक्टर गगनदीप चौहान, सीमा चौहान, सूरज मेमोरियल स्कूल की निदेशक अरुणा यादव, अलीशा तोमर, ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा, दिल्ली निगम पार्षद शीतल गुर्जर, डॉ पुष्पा धनखड़, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक कटारिया, राजेश दुआ, जेपी राघव, विपिन शुक्ला, धर्मेंद्र गुर्जर, डॉ सी बी राव, सौरभ ग्रोवर, दीपेंद्र प्रताप, गुंजन मेहता, शंकर लाल शास्त्री आदि मौजूद थे।
Translated by Google
Viral Sach – In Government Model Senior Secondary School Sector 4/7, a medical room has been prepared for school children by Vasudhaiva Kutumbakam Seva Sansthan President Dr. Gagandeep Chauhan and Ajay Sharma. In which three medical beds and one oxygen concentrator have been installed.
The first such government school has come up in Gurgaon. Which was inaugurated by two little girls Shreya Deep Chauhan and Rashi Deep Chauhan. Medical kits and notebooks were also given to 150 girl students on the occasion.
On this occasion Principal Suman Sharma while praising Vasudhaiva Kutumbakam Seva Sansthan said that it is a good work to provide such facility in government schools. Which I personally appreciate.
Alisha Tomar said that such medical facilities are essential in government schools. Whose all social organizations should take initiative. Today its initiative has been taken by Vasudhaiva Kutumbakam Seva Sansthan. Whose president Dr. Gagandeep Singh Chauhan deserves congratulations. All the social organizations of Gurgaon must adopt one school each.
Vasudhaiva Kutumbakam Seva Sansthan President Dr. Gagandeep Chauhan said that we have taken this step for human service. Government Model Senior Secondary School Sector 4/7 is the biggest school in Gurgaon. There was a great need of medical beds here.
Whose credit goes to the efficient administrator Principal Suman Sharma ji. With whose efforts we have released this facility here. Organization Secretary Ajay Sharma said that we should adopt the government schools around us through the District Education Officer. Children are getting good education here. Along with that, medical facilities should also be provided.
All the social organizations are requested that whatever government school is there in their area. He should benefit maximum government schools. So that the children studying in it can become the bright future of our country. Sukesh Saini, co-founder of the organization said that on this occasion two medical beds, oxygen machine, streamer, soap in medical kit, sanitizer, sanitary pad, ORS, paracetamol, vitamin C and notebooks were given to 150 students.
Co-Founder Sukesh Saini, Principal Suman Sharma, Dr. Gagandeep Chauhan, Seema Chauhan, Suraj Memorial School Director Aruna Yadav, Alisha Tomar, Brahmin Welfare Association President Ajay Sharma, Delhi Corporation Councilor Sheetal Gurjar, Dr. Pushpa Dhankhar, Senior Advocate Deepak were present on the occasion. Kataria, Rajesh Dua, JP Raghav, Vipin Shukla, Dharmendra Gurjar, Dr. C B Rao, Saurabh Grover, Dipendra Pratap, Gunjan Mehta, Shankar Lal Shastri etc. were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube