किसानों पर दर्ज़ झूठे मुक़दमे वापस ले सरकार-चौधरी संतोख सिंह
Manpreet Kaur February 11, 2021Politics No Comment
गुरुग्राम, (मनप्रीत कौर) : किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 78वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।
किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार किसानों पर दर्ज झूठे मुक़दमे वापस ले।उन्होंने कहा कि किसान तीनों काले क़ानून रद्द करने के लिए तथा अपनी माँगो के समर्थन में 78 दिन से लगातार शांतिपूर्वक आंदोलन चलाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माँगो के समर्थन में शांतिपूर्वक धरने प्रदर्शन का अधिकार है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है किसान शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार अलोकतांत्रिक तरीक़े से तानाशाही अपनाकर किसानों के आंदोलन को तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों में भय का माहौल बनाने के लिए उन पर झूठे मुक़दमे दर्ज कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसान झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों काले क़ानून वापस नहीं हो जाते तथा किसानों की माँगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने सरकार से माँग की कि किसानों पर दर्ज झूठे मुक़दमे वापस लिए जाएँ। धरने पर बैठने वालों में जनवादी महिला समिति से ऊषा सरोहा,कृष्ण नंबरदार दौलताबाद,पूर्व पार्षद जसबीर ठाकरान,पूर्व पार्षद रविंदर कटारिया,अनिल कुमार दहिया,ब्रह्म प्रकाश सहरावत एडवोकेट,परम वीर कटारिया एडवोकेट,जयप्रकाश रेहड़ू,हॉकी कोच फूल कुमार,मुकेश डागर,नवनीत रोज़,बलकेश बाल,बार एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी अरुण शर्मा,विंग कमांडर एम एस मलिक,डॉक्टर धर्मबीर राठी,डॉक्टर सारिका वर्मा,रेखा यादव,धरम राज भारद्वाज,राम बाबू शर्मा,आर सी हुड्डा,नरेंद्रपाल किलहोड,बलवान सिंह दहिया, अमित शर्मा, शुभम शर्मा,योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान,ईश्वर सिंह पातली,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह,भूप सिंह कटारिया,कृष्ण सिहाग सिहाग,अशोक कुमार,महासिंह ठकरान, उम्मेद सिंह महलावत,ईश्वर सिंह झाड़सा,रमेश दलाल,मनोज झाड़सा,अभय पुनिया,जगजीत थरोना,रोहित,बिजेंद्र साढराणा,रवि यादव तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
Leave your comment