Viral Sach – गुरुग्राम : Rohit Madan – स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार के लिए रोहित मदान का चयन होने पर महामहिम राज्यपाल हरियाणा ने उन्हें राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया।
पूर्व में भी हुए हैं सम्मानित
इससे पहले भी रोहित मदान को गणतंत्र दिवस समारोह 2019 में जिला प्रशासन के द्वारा उनके सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया जा चुका है।
पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय उत्थान के लिए जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार व सामाजिक क्षेत्र में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित कराने पर दिया गया है।
रोहित मदान ने बताया की यह सम्मान समस्त गुरुग्राम के युवाओं का सम्मान है।
इस सम्मान को मिलने के बाद उनका राष्ट्र के प्रति सेवा करने का दायित्व और अधिक बढ़ गया है।
वह उसे सच्ची निष्ठा के साथ में निभाएंगे और उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को जन जन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ने का कार्य करेंगे।
यह सम्मान उनके माता पिता के साथ उन सभी युवाओं को समर्पित है जो सामाजिक क्षेत्र में हमेशा अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराते है।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram : Rohit Madan – His Excellency the Governor of Haryana, Bandaru Dattatreya attended the Independence Day celebrations as the chief guest and honored persons doing excellent work in various fields.
On the selection of Rohit Madan for the District Level Best Youth Award for the year 2019-20 by the Department of Sports and Youth Affairs, Government of Haryana, His Excellency the Governor of Haryana honored him at the state level function.
have been honored in the past
Even before this, Rohit Madan has been honored by the district administration in the Republic Day celebrations in 2019 in view of his excellent work in the social sector.
For the last several years, the promotion of public welfare policies for national upliftment and ensuring their important participation in the social sector has been given.
Rohit Madan told that this honor is the honor of all the youth of Gurugram.
After receiving this honour, his responsibility to serve the nation has increased even more.
He will fulfill it with true devotion and will work to connect more and more youth with social work by taking the campaigns run by him to the masses.
This honor is dedicated to all those youths along with their parents who always ensure their participation in the social sector.
Follow us on Facebook