गुरुग्राम : सिख समुदाय के 10वें गुरु श्री Guru Gobind Singh जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में शबद कीर्तन व विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया।
मुख्य समारोह सब्जी मंडी स्थित गुरुद्वारा में किया गया, जिसमें सिख व अन्य समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रात: प्रभात फेरी भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली गई, जिसमें सिख समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। पूरे दिन शबद कीर्तन व अरदास का कार्यक्रम चलता रहा।
न्यू कालोनी गुरुद्वारा के प्रधान सरबजीत का कहना है कि नगर कीर्तन में गुरु साहिब की पालकी को फूलों से सजाया गया। वाहे गुरु के जयघोष के बाद नगर कीर्तन यात्रा शुरू हुई। उन्होंने कहा कि गुरु की अरदास से हम सभी के दुख-दर्द दूर होते हैं।
युवाओं को इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इन धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में बेहतर संदेश जाता है और मन को भी शांति मिलती है। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से जहां मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है, वहीं समाज में भाईचारा की भावना भी जागृत होती है और प्रेम बढ़ता है।
नगर कीर्तन में छात्र व महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। साध-संगत बाहर से आए हुए थे। सैक्टर 22, न्यू कालोनी, डीएलएफ आदि क्षेत्रों स्थित गुरुद्वारों में में कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजन को सफल बनाने में समुदाय के लोगों का सहयोग रहा। बड़ी संख्या में सिख समुदाय ही नहीं, अपितु अन्य समुदाय के लोगों ने लंगर छका।