Viral Sach – गुरुग्राम : सेक्टर 7 एक्सटेंशन स्थित शीतला ग्लोबल स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता Anjali Rahi द्वारा आयोजित “गुरुग्राम टैलेंट हंट”, गणतंत्र दिवस स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और शानदार देशभक्ति पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहित मदनलाल ग्रोवर, विशिष्ट अतिथि समर्थ अग्रवाल, सुंदर सेहरावत, महावीर परमार, आशीष, रचना अरोरा, निधी मल्होत्रा, सपना सेहरावत, राज शेखर आदि गणमान्य अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलित व राष्ट्र गान से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस प्रतियोगिता में छः से बारह वर्ष और तेरह से बीस वर्ष के स्कूली बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें अनन्या गुप्ता, क्षितिजा मंजुमदार, भव्या ढाका, आकृति तिवारी, सृष्टि सेठी, आदिति तिवारी, नियती शर्मा, भव्या गर्ग, पलक चौधरी, रेयाना अंजना विजेता बच्चों के रूप में चयन किया गया।
रचना अरोरा (प्रिंसिपल, लेडी फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल), निधी मल्होत्रा, सपना सेहरावत ने जज की भूमिका निभाई थी। अग्रिमा द्विवेदी ने सरस्वती वंदना, आराध्या व ख्वाहिश ने देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति की।
इस कार्यक्रम में सुरेश सेठी, हरीश राही, श्रवण आहूजा, अशोक टुटेजा, चन्दर ठकराल, धर्मेंद्र बजाज,यश गांधी, कमल अरोड़ा, अरविंद मेहता, योगेश, विजय वर्मा, हैप्पी, सुदेश वर्मा, नीलम खुराना, प्रवीण, हेमा, हन्नी सचदेव, बरखा बत्रा आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. शीतला ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन सुंदर सेहरावत ने सभी अतिथियों का अभिवादन व धन्यवाद किया।
अंजलि राही ने कहा कि गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के प्रमुख राष्ट्रीय पर्व है। इसके बारे में, अपने राष्ट्र के बारे में हमारे बच्चों को पता होना चाहिए। जिस प्रकार से हम अपने सभी पर्व धूमधाम से मनाते हैं, वैसे ही हमें अपने राष्ट्रीय पर्व को भी मिलजुल कर बहुत धूमधाम से मनाना चाहिए। अंत में उन्होंने सभी अतिथिगणों, जजों, बच्चों, मीडिया पार्टनर आदि का धन्यवाद किया और समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: “Gurugram Talent Hunt”, a Republic Day special program organized by social worker Anjali Rahi, was organized on the occasion of Republic Day at Sheetla Global School, Sector 7 Extension. Children from various schools of the city participated in the event and prizes were given to the children who made the best patriotic paintings.
In this program, the program was started by lighting the lamp and national anthem by the chief guest Mohit Madanlal Grover, special guest Samarth Aggarwal, Sundar Sehrawat, Mahavir Parmar, Ashish, Rachna Arora, Nidhi Malhotra, Sapna Sehrawat, Raj Shekhar etc.
In this competition, an online competition was organized for school children of six to twelve years and thirteen to twenty years, in which Ananya Gupta, Kshitija Manjumdar, Bhavya Dhaka, Aakriti Tiwari, Srishti Sethi, Aditi Tiwari, Niyati Sharma, Bhavya Garg, Palak Chowdhary , Rayana Anjana were selected as the winning children.
Rachna Arora (Principal, Lady Florence Public School), Nidhi Malhotra, Sapna Sehrawat acted as judges. Agrima Dwivedi presented Saraswati Vandana, Aaradhya and Khwahish presented patriotic dance.
Suresh Sethi, Harish Rahi, Shravan Ahuja, Ashok Tuteja, Chander Thakral, Dharmendra Bajaj, Yash Gandhi, Kamal Arora, Arvind Mehta, Yogesh, Vijay Verma, Happy, Sudesh Verma, Neelam Khurana, Praveen, Hema, Honey Sachdev, Barkha Batra etc. dignitaries were present. Sundar Sehrawat, Chairman of Sheetla Global School greeted and thanked all the guests.
Anjali Rahi said that Republic Day and Independence Day are the main national festivals of our country. About this, our children should know about our nation. The way we celebrate all our festivals with great pomp, similarly we should celebrate our national festivals with great pomp and show. In the end, he thanked all the guests, judges, children, media partners etc. and wished all the countrymen a very Happy Republic Day.
Follow us on Facebook