Viral Sach : जैसा कि विदित है लगभग सवा महीने पूर्व बोध राज सीकरी ने एक छोटी से मुहिम Hanuman Chalisa पाठ से प्रारम्भ की थी वो मुहिम अब गुरुग्राम के अन्दर एक बड़ा रूप धारण कर रही है।
इसी मुहिम के तहत केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा, गुरुग्राम के मुख्य संरक्षक बोधराज सीकरी के आह्वान पर विशाल राम श्याम मंदिर जैकमपुरा और शिव दुर्गा मंदिर एवं दुर्गा राम लीला कमेटी जैकमपुरा के संयुक्त तत्वावधान में गत 4 अप्रैल मंगलवार को रामलीला ग्राउंड (जैकमपुरा) में एक भव्य सामूहिक 500 से अधिक लोगों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
जिसमें चालीस प्रतिशत युवा थे। सभी श्रद्धालुओं ने इस महान यज्ञ में आकर हनुमान चालीसा का 21 – 21 बार पाठ कर अपनी ओर से आहुति डाली। साथ ही यजमानों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत भंडारे की सुंदर व्यवस्था थी।
बता दें कि लगभग सवा महीने की अवधि के दौरान 75,000 हनुमान चालीसा के पाठ का एक कीर्तिमान स्थापित हुआ है और आने वाले छः मंगलवार अलग-अलग शहर की संस्थाओं ने बोधराज सीकरी के पास अपनी बुकिंग भी करा दी है।
बोधराज सीकरी ने कहा कि इस मुहिम को चलाने का मुख्य उद्देश्य समाज को जोड़ना और युवा पीढ़ी में धार्मिक भावना और संस्कार जगाना है। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा से युवाओं के मन में संस्काररूपी बीजों का अंकुरण होगा जिससे आने वाली पीढ़ियां धर्म के प्रति जागरूक होंगी और समाज में समरसता आएगी।
इस धार्मिक आयोजन में हर जाति, हर वर्ग के लोग शामिल हुए। एन दो मंदिरों द्वारा हनुमान चालीसा के पठन से पूरा परिवेश भक्तिमय व सकारात्मकता से परिपूर्ण हो गया। भव्य दरबार में अनुशासित साधक थे। पंचमुखी हनुमान जी का विग्रह विराजमान था।
इस दौरान बोधराज सीकरी ने मीडिया को पंचमुखी हनुमान की महत्ता बताई और हनुमान चालीसा में छिपे गूढ़ रहस्यों को युवायों को उजागर किया।
श्री दुर्गा राम लीला समिति, विशाल राम श्याम मंदिर और शिव दुर्गा मंदिर की पूरी पुरुष और महिला मंडली सेवारत थी।
रमेश कालरा मुख्य संरक्षक टेंट डीलर एसोसिएशन का विशेष मार्गदर्शन और सहयोग रहा। इस आयोजन में कमल सलूजा, कपिल सलूजा, रमेश कालरा – यजमान थे।
ओम प्रकाश कथूरिया, सुरेंद्र खुल्लर, राम लाल ग्रोवर, रमेश चुटानी, सुभाष गांधी, रवि मनोचा, सुभाष नगपाल, सुभाष ग्रोवर की गरिमामयी उपस्थिति रही। व्यास गद्दी पर गजेंद्र गोसाई, विराजमान थे जिन्होंने लय और ताल से संगीतमय तरीक़े से पाठ किया l
गणमान्य व्यक्तियों में यदुवंश चुग, धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, ओ पी कालरा, उदय भान ग्रोवर, सी एल शर्मा, किशोरी लाल डुडेजा, चन्द्र भान नागपाल, श्याम लाल ग्रोवर, सतीश माछीवाल, अशोक प्रदीप गुप्ता, राम प्रकाश ठाकुर, नीलम चुग, गीता गुलाटी, नीतू सलूजा, सुमन सलूजा रहे।
राजनीतिक दायरे से सीमा पाहुजा, पूनम भटनागर और दलिप साहनी हाज़िर रहे।
महिला वर्ग से मंजू शर्मा, ज्योति वर्मा, रचना बजाज ने पूरा सहयोग दिया। राम लीला कमेटी से बनवारी लाल सहित उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। पाँच सौ से अधिक श्रद्धालु शामिल रहे।
Translated by Google
Viral Sach: Hanuman Chalisa – As it is known, Bodh Raj Sikri had started a small campaign about a quarter of a month ago by reciting Hanuman Chalisa, that campaign is now taking a big form inside Gurugram.
Under this campaign, on the call of Chief Patron of Central Shri Sanatan Dharma Sabha, Gurugram, Bodhraj Sikri, under the joint auspices of Vishal Ram Shyam Mandir Jaikampura and Shiv Durga Temple and Durga Ram Leela Committee Jaikampura, on Tuesday, April 4, at Ramlila Ground (Jaikampura) Grand mass recitation of Hanuman Chalisa by more than 500 people.
In which forty percent were youth. All the devotees came to this great yagya and recited Hanuman Chalisa 21-21 times and made sacrifices on their behalf. Along with this, there was a beautiful arrangement of Bhandara after the recitation of Hanuman Chalisa by the hosts.
Let us tell you that a record of 75,000 Hanuman Chalisa recitations has been established during a period of about 1.25 months and for the coming six Tuesdays, institutions of different cities have also made their bookings near Bodhraj Sikri.
Bodhraj Sikri said that the main objective of running this campaign is to unite the society and to inculcate religious sentiments and values in the young generation. He said that Hanuman Chalisa will germinate the seeds of culture in the minds of the youth, due to which the coming generations will be aware of religion and harmony will come in the society.
People of every caste and class participated in this religious event. The entire environment was full of devotion and positivity with the reading of Hanuman Chalisa by these two temples. There were disciplined seekers in the grand court. The idol of Panchmukhi Hanuman ji was sitting there.
During this, Bodhraj Sikri told the importance of Panchmukhi Hanuman to the media and exposed the hidden secrets of Hanuman Chalisa to the youth.
The entire male and female troupes of Shri Durga Ram Leela Samiti, Vishal Ram Shyam Mandir and Shiv Durga Mandir were in service.
Ramesh Kalra Chief Patron Tent Dealer Association had special guidance and support. Kamal Saluja, Kapil Saluja, Ramesh Kalra were the hosts of the event.
Om Prakash Kathuria, Surendra Khullar, Ram Lal Grover, Ramesh Chutani, Subhash Gandhi, Ravi Manocha, Subhash Nagpal, Subhash Grover had a dignified presence. Gajendra Gosai was seated on the Vyas Gaddi, who recited in a musical manner with rhythm and rhythm.
The dignitaries included Yaduvansh Chugh, Dharmendra Bajaj, Ramesh Kamra, OP Kalra, Uday Bhan Grover, CL Sharma, Kishori Lal Dudeja, Chandra Bhan Nagpal, Shyam Lal Grover, Satish Machiwal, Ashok Pradeep Gupta, Ram Prakash Thakur, Neelam Chugh, Geeta Gulati, Neetu Saluja, Suman Saluja remained.
Seema Pahuja, Poonam Bhatnagar and Dalip Sahni were present from the political circle.
Manju Sharma, Jyoti Verma, Rachna Bajaj gave full cooperation from the women’s section. His entire team including Banwari Lal from Ram Leela Committee was present. More than five hundred devotees attended.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube