Gurugram

Happy New Year – शीतकालीन अवकाश के बाद खुली अदालतें

Happy New Year

 

गुडग़ांव : Happy New Year – एक सप्ताह के शीतकालीन अवकाश के बाद वीरवार को जिले की सभी अदालतें खुल गई। अदालत परिसर में अधिवक्ताओं व मुवक्किलों की पहले जैसी चहल-पहल दिखाई दी।

अपने मामलों की पैरवी करने के लिए मुवक्किल भी बड़ी संख्या में अदालत पहुंचे। गत दिवस नववर्ष शुरु हो गया था, लेकिन शीतकालीन अवकाश होने के कारण अधिवक्ता अपने सहकर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएं नहीं दे पाए थे।

अदालतें खुलने के बाद प्रात: से ही नववर्ष की शुभकामनाएं देने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। अधिवक्ता एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने न्यायाधीशों व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट्स को भी नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।

गौरतलब है कि गत 25 दिसंबर से जिला अदालत में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई थी। सभी अदालतों में अवकाश रहा था। आवश्यक कार्य निपटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालतें ही कार्य कर रही थी।

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Follow us on Instagram

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *