Viral Sach – गुरुग्राम। Haryana Auto Association – बीजेपी नेता एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा ने कहा कि जनसंपर्क अभियान को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। जनता भाजपा के शासन और उसकी नीतियों से प्रभावित है और आने वाले नगर निगम चुनाव में कमल खिलाने का मन बना चुकी है।
अपने अभियान के तहत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बतरा सेक्टर-29 हुडा सिटी सेंटर पहुंचे। हरियाणा ऑटो एसोसिएशन के नेताओं और सैकड़ों ऑटो चालकों ने भाजपा के समर्थन में भारत माता के जयकारे लगाए और श्री बतरा का फूल मालाओं से स्वागत किया।
यशपाल बतरा ने बताया कि हरियाणा ऑटो एसोसिएशन के नेताओ एवं ऑटो चालकों ने कहा कि शहर की तरक्की और गरीब लोगों का भविष्य भाजपा शासन में ही सुरक्षित है। वहीं अन्य लोगों ने भी भाजपा में अपनी आस्था जताई और विश्वास दिलाया कि आने वाले नगर निगम चुनावों में वे भाजपा प्रत्याशी को जीताएंगे।
इस मौके पर वीरेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष समय सिंह, जिला मंत्री जयदेव कोटडा, हरियाणा ऑटो चालक संघ के प्रदेश महामंत्री, अजय कुमार, गोल्ड मेडल विजेता तानिया जाखड़, राजेन्द्र जाखड़, नरसिंहपुर ऑटो युनियन के प्रधान अजीत सिंह तंवर, धर्मेंद्र प्रधान, महिपाल सिंह, रामपाल, हरबीर धोबी, आशीष कुमार, दीप प्रकाश गुप्ता आदि लोग मोजूद रहे।
यशपाल बतरा सेक्टर-29 में अलग-अलग स्थानों पर लोगों से मिले और मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। श्री बतरा ने कहा कि हरियाणा के बजट में मुख्यमंत्री ने आम लोगों का खास ध्यान रखा है। इस बार सीएम ने कोई टैक्स ना लगाकर हरियाणा की आवाम को राहत देने का काम किया है।
उन्होंने बताया कि बीमा योजनाओं की प्रक्रिया सरल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास की स्थापना की है। अब जिन परिवारों की सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार तक है उनको दुर्घटना होने पर 1 लाख से 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
यशपाल बतरा ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक अप्रैल से 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये कर दी गई है। इतना ही नहीं पेंशन के लिए पात्रता सीमा भी बढ़ाकर 3 लाख कर दी है। उन्होंने बताया कि मनोहर सरकार ने श्रमिकों के बच्चों के लिए निर्माण स्थलों पर ही क्रेच, प्ले स्कूल और साइट स्कूल खोलने की घोषणा की है। श्रमिकों के लिए एनसीआर में लेबर हॉस्टल भी खोले जाएंगे।
बीजेपी नेता ने बताया कि भाजपा की सरकार हर वर्ग का ख्याल रखने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री बिना भेदभाव के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। श्री बतरा ने कहा कि इन आठा सालों में गुरुग्राम में जितना विकास कार्य भाजपा की सरकार ने कराया है उतना कभी नहीं हुआ। गुरुग्राम के लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिल रही है। एप के जरिए घर बैठे ही सरकारी काम हो रहे हैं। अब अपने कामों के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे।
Translated by Google
Viral News – Gurugram. Haryana Auto Association – BJP leader and former Senior Deputy Mayor Yashpal Batra said that the public relations campaign is getting immense support from the people. The public is impressed by the BJP’s rule and its policies and has made up its mind to field a lotus in the upcoming municipal elections.
BJP state spokesperson Yashpal Batra reached Sector-29 HUDA City Center as part of his campaign. Leaders of Haryana Auto Association and hundreds of auto drivers raised slogans of Bharat Mata in support of BJP and welcomed Mr. Batra with flower garlands.
Yashpal Batra told that the leaders and auto drivers of Haryana Auto Association said that the progress of the city and the future of the poor people is safe only under the BJP rule. On the other hand, other people also expressed their faith in BJP and assured that they will make the BJP candidate win in the upcoming municipal elections.
On this occasion, Virender Sharma, District President Samay Singh, District Minister Jaidev Kotda, State General Secretary of Haryana Auto Drivers Association, Ajay Kumar, Gold Medalist Tania Jakhar, Rajendra Jakhar, Narsinghpur Auto Union President Ajit Singh Tanwar, Dharmendra Pradhan, Mahipal Singh , Rampal, Harbir Dhobi, Ashish Kumar, Deep Prakash Gupta etc. were present.
Yashpal Batra met people at different places in Sector-29 and informed them about the schemes of the Modi-Manohar government. Mr. Batra said that the Chief Minister has taken special care of the common people in the budget of Haryana. This time the CM has done the work of providing relief to the people of Haryana by not imposing any tax.
He informed that the Chief Minister has established the Haryana Family Security Trust to simplify the process of insurance schemes. Now the families whose annual income is up to Rs 1 lakh 80 thousand will be provided security of Rs 1 lakh to Rs 5 lakh in case of an accident.
Yashpal Batra said that social security pension including old age respect allowance, widow pension and disabled pension has been increased from Rs 2500 to Rs 2750 from April 1. Not only this, the eligibility limit for pension has also been increased to 3 lakhs. He told that the Manohar government has announced to open crèches, play schools and site schools at the construction sites for the children of the labourers. Labor hostels will also be opened in NCR for the workers.
The BJP leader told that the BJP government is a government that takes care of every class. The Chief Minister is working for the upliftment of every section without any discrimination. Shri Batra said that in these eight years, the amount of development work done by the BJP government in Gurugram has never happened. The people of Gurugram are getting basic facilities on time. Through the app, government work is being done while sitting at home. Now people do not have to go round the offices for their works.
Follow us on Facebook