Viral Sach :- गुरुग्राम, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख Naveen Goyal ने हरियाणा के बजट को नई उम्मीदों, आशाओं और विकास का बजट बताते हुए सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों के साथ दक्षिण हरियाणा को भी बजट में बहुत कुछ दिया है।
गुरुग्राम में हेलीपोर्ट और खेड़कीदौला में बस पोर्ट यहां के लिए बड़ी घोषणाएं हैं। इससे यहां के विकास में और भी गति आएगी। इसके लिए वे मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल समेत पूरी कैबिनेट का स्वागत, धन्यवाद करते हैं।
नवीन गोयल ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में हरियाणा के गुरुग्राम व फरीदाबाद अहम जिले हैं। यहां हरियाणा समेत देश के अन्य राज्यों से लोग आकर नौकरियां करते हैं। यहां महिलाओं को सुरक्षित आवास की सुविधा देने के लिए सरकार ने गुरुग्राम व फरीदाबाद में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने की घोषणा की है। इससे यहां महिलाओं को काफी लाभ होगा।
सोनीपत के गन्नौर में सरकारी महिला कालेज और पलवल में नर्सिंग कालेज के साथ मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा के साथ ही सरकार ने बेटियों, महिलाओं को महिला दिवस का तोहफा दिया है। औद्योगिक स्वच्छता के उद्देश्य से सोनीपत और पानीपत में औद्योगिक स्वच्छता प्रयोगशालाएं खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है। बच्चों पर भी सरकार ने विशेष फोकस किया है।
इसके लिए सरकार ने गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद और पानीपत में बाल श्रम पुनर्वास केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। पर्यावरण में सुधार के लिए अरावली की पहाडिय़ों में जल संरक्षण किया जाएगा। इसके लिए चैक डैम बनाए जाएंगे।
हरियाली बढ़ाने, हरियाली बरकरार रखने के लिए यह काफी लाभकारी सिद्ध होंगे। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम और नूंह जिलों में पीने के लिए पानी के लिए 200 क्यूसिक क्षमता क्षमता की मेवात फीडर नहर का भी निर्माण करने का निर्णय इस बजट में लिया गया है।
इनके अलावा भिवानी जिले के कुड़ल व छपार में सरकारी महिला कालेज, मोटे अनाजों के अनुसंधान के लिए भिवानी में एक अनुसंधान केंद्र, झज्जर में अत्याधुनिक थोक मछली बाजार, जींद और सिरसा के दुग्ध संयंत्रों के नवीनीकरण के लिए परियोजना लागत की राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की मंजूरी, पीजीआइएमएस रोहतक में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा, चरखी-दादरी, फतेहाबाद में नर्सिंग कालेज के साथ मेडिकल कालेज शुरू करने की बड़ी घोषणाएं हरियाणा के बजट में की गई हैं। सबका साथ सबका विकास का नारा इस बजट में साकार होता दिखाई दे रहा है।
Translated by Google
Viral Sach :- Gurugram, Environment Protection Department BJP Haryana Chief Naveen Goyal has praised Haryana’s budget as a budget of new hopes, hopes and development. He said that South Haryana has also been given a lot in the budget along with other districts of the state.
The heliport in Gurugram and the bus port in Kherkidaula are the big announcements to be made here. This will further speed up the development here. For this, he welcomes and thanks the entire cabinet including Chief Minister Haryana Manohar Lal.
Naveen Goyal said that Gurugram and Faridabad are important districts of Haryana in the NCR region. People from other states of the country including Haryana come here and do jobs. To provide safe accommodation to women here, the government has announced the construction of hostels for working women in Gurugram and Faridabad. This will greatly benefit the women here.
Along with the announcement of opening Government Women’s College in Gannaur of Sonepat and Medical College along with Nursing College in Palwal, the government has given the gift of Women’s Day to daughters and women. For the purpose of industrial hygiene, the government has decided to open industrial hygiene laboratories in Sonipat and Panipat.
The government has also laid special focus on children.
For this, the government has decided to open child labor rehabilitation centers in Gurugram, Manesar, Faridabad and Panipat. To improve the environment, water conservation will be done in the Aravalli hills. Check dams will be made for this.
It will prove to be very beneficial for increasing greenery and maintaining greenery. Naveen Goyal said that the decision to construct Mewat Feeder Canal of 200 cusec capacity for drinking water in Gurugram and Nuh districts has also been taken in this budget.
Apart from these, Government Women’s Colleges at Kudal and Chapar in Bhiwani district, a research center at Bhiwani for research on millets, state-of-the-art wholesale fish market at Jhajjar, project cost for renovation of milk plants at Jind and Sirsa, National Dairy Development Board. Approval, kidney transplant facility at PGIMS Rohtak, Charkhi-Dadri, starting of medical college with nursing college at Fatehabad, big announcements have been made in the budget of Haryana. The slogan of Sabka Saath Sabka Vikas seems to be coming true in this budget.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube