गुरुग्राम, (प्रवीन कुमार) प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कॉरपोरेट जगत को सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सरकार के साथ जोड़ने के लिए एक ट्रस्ट के निर्माण किया है। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष के के गांधी ने कहा कि CSR में मिलेनीअम सिटी व कॉर्पोरेट सिटी गुरुग्राम के महत्व को समझा व यह भी माना की कॉर्पोरेट से यदि CSR के तहत प्रांत सरकार को जुड़ना है तो ऐसे काम के लिए कॉर्पोरेट जगत का ही व्यक्ति ऐसी योजना को अमली जामा पहना सकता है।
गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में हरियाणा स्टेट कॉर्पोरेट सोशल रीस्पान्सबिलटी ट्रस्ट का गठन किया। इस ट्रस्ट की मैनिजिंग समिति में स्वंय मुख्यमंत्री चेयरमैन और गुरुग्राम के ही बोधराज सीकरी को जो कि एक प्रसिद्ध उद्योगपति है, समाजसेवी है, चिंतक है, विश्लेषक है, और भाजपा के भी वरिष्ठ नेता है, मैनेजिंग समिति का वाइस चेयरमैन का कार्यभार दिया है।
सिकरी जी की कार्यशैली कुशलता सादगी सदाचार एवं निपुणता सर्वविदित है। गुरुग्राम अकेला शहर है जो 50% से अधिक राजस्व देता है।
बोधराज सीकरी जैसे व्यक्ति कारपोरेट पृष्ठभूमि में स्थानीय समस्याओं को भी समझते हैं और सीएसआर ट्रस्ट के साथ ऐसे व्यक्ति जनता और सरकार के बीच भी कड़ी का काम कर सकते हैं।
अतः सरकार से आग्रह है कि उनकी सेवाओं को उनकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर यथासंभव और अधिक से अधिक प्रयोग करें।
गुरुग्राम की इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान के.के. गांधी और उनकी टीम ने बोधराज सीकरी का दूरभाष पर अभिनंदन किया और मुबारकबाद दी। क्योंकि बोधराज सीकरी इस समय विदेश यात्रा पर हैं ।
इस मौके पर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री महोदय का भी आभार प्रकट किया।