Gurugram

Haryana Urban Local Bodies मंत्री डा. कमल गुप्ता पहुंचे गुरूग्राम

Haryana Urban Local Bodies

 

Viral Sach – Haryana Urban Local Bodies मंत्री डा. कमल गुप्ता शुक्रवार को गुरूग्राम पहुंचे। उन्होंने गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड़ स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा किया तथा प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों एवं इकोग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट लगाने के कार्य की शुरूआत जल्द से जल्द की जाए। इसके लिए मौजूदा पड़े कचरे का प्रबंधन तेज गति से करवाएं। उन्होंने साईट पर लगाए गए लीचेट ट्रीटमैंट प्लांट को भी देखा।

मेयर एवं निगम पार्षदों के साथ की बैठक : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में मेयर टीम एवं निगम पार्षदों के साथ बैठक की तथा सभी से उनके वार्डों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। बैठक में निगम पार्षदों ने नगर निगम के चीफ इंजीनियर की कार्यप्रणाली की शिकायत की तथा कहा कि सभी पार्षद उक्त अधिकारी से परेशान हैं।

सभी ने मांग की कि उक्त अधिकारी का सेवा विस्तार ना किए जाए। इसके अलावा, एक और चीफ इंजीनियर की नियुक्ति जल्द से जल्द करने की बात पार्षदों द्वारा कही गई।

निगम पार्षदों ने कहा कि नगर निगम का दायरा बढऩे से स्टाफ की कमी हो गई है, इसलिए स्टाफ में भी बढौतरी करने, वार्ड वाईज एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली व 10 श्रमिक उपलब्ध करवाने, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, मार्केट क्षेत्रों में स्थित वैंंडिंग जोन को शिफ्ट करने, सामुदायिक केन्द्रों में स्थाई सफाई कर्मचारी नियुक्त करने, आय के स्त्रोत बढ़ाने व दूसरे विभागों से पैसा वापिस दिलवाने, जिन कॉलोनियों को टेकओवर किया है, उनकी हाईराईज सोसायटियों को भी टेकओवर करने, अगले चुनाव तक वार्ड कमेटी को उसी प्रकार रखने, छोटे रिहायशी मकान निर्माण में तोडफ़ोड़ की बजाए कोई पॉलिसी बनाने, आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में सीवरेज व्यवस्था करवाने आदि बातें निकाय मंत्री के समक्ष रखी।

अधिकारियों के साथ की बैठक : डा. कमल गुप्ता ने नगर निगम गुरूग्राम, नगर निगम मानेसर, नगर परिषद सोहना व नगर पालिका पटौदी, हेलीमंडी व फरूखनगर के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना।

नगर निगम मानेसर के आयुक्त मुनीष शर्मा ने निकायों में तैनात अधिकारियों के लिए आवास बनाने की बात बैठक में रखी। डीटीपी आरएस बाट ने रिहायशी मकान निर्माण की पॉलिसी बनाने की बात कही। नगर निगम गुरूग्राम के चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा ने अपनी बात मंत्री के समक्ष रखी। इस पर मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों से लिखित में आ गया है, इस मामले की जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी किसी भी फाईल पर दुबारा ऑब्जैक्शन ना लगाए, अगर ऐसा किया जाता है, तो उसे निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने सभी वार्डों में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।

यह नोडल अधिकारी अपने वार्ड में निगम पार्षद व वार्ड कमेटी के साथ मिलकर कार्य करेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को मान-सम्मान देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

साफ सिटी-सेफ सिटी : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने साफ सिटी-सेफ सिटी अभियान के बारे में जानकारी देते हुए इस अभियान को तेजी से शुरू करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयासों से गुरूग्राम को और भी बेहतर शहर बनाने में कामयाब होंगे। उन्होंने डॉक्टर, इंजीनियर, वकीलों, लायंस क्लब सहित अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी शमशान घाटों, पार्कों, सामुदायिक केन्द्रों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों को दुरूस्त करवाएं तथा वहां की पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक सामुदायिक केन्द्र के लिए एक नोडल अधिकारी लगाने के निर्देश भी मंत्री द्वारा दिए गए तथा कहा कि अगर सामुदायिक केन्द्र दुरूस्त नहीं पाया जाता है, तो संबंधित नोडल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पार्कों की चारदीवारी व पैदल ट्रैक को दुरूस्त करवाने तथा सामुदायिक केन्द्रों की हर चार माह में सफेदी करवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

पार्किंग की मार्किंग अभियान : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत सबसे पहले सरकारी कार्यालयों व सरकारी भवनों में पार्किंग के लिए मार्किंग की व्यवस्था करवाएं। उसके बाद होटल, मॉल्स, बैंक्वेट हॉल व कंपनी आदि को नोटिस जारी करके उनके यहां पार्किंग के लिए मार्किंग करवाने के निर्देश दें।

उन्होंने कहा कि बदलते विकास में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। डिजीटल हरियाणा के बारे में उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल पर शहरी स्थानीय निकायों द्वारा प्रदान की जाने वाली 25 सेवाओं को ऑनलाईन किया गया है।

बैठक में गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला गजेसिंह कबलाना, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, नगर निगम मानेसर के आयुक्त मुनीष शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक वाईएस गुप्ता, नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप कुमार, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई सहित सभी निगम पार्षद एवं गुरूग्राम के सभी निकायों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Sharu Jewellers, Haryana Urban Local Bodies

Translated by Google 

Viral Sach – Haryana Urban Local Bodies Minister Dr. Kamal Gupta reached Gurugram on Friday. He visited the Bandhwadi Waste Management Plant located on Gurgaon-Faridabad Road and along with taking detailed information about the plant, gave necessary guidelines to the officials and representatives of Ecogreen Energy.

He said that the work of setting up a waste-to-energy plant should be started at the earliest. For this, the existing waste management should be done at a fast pace. He also visited the Leachate Treatment Plant installed at the site.

Meeting with Mayor and Corporation Councillors: The Urban Local Bodies Minister held a meeting with the Mayor team and Corporation councilors at the local Public Works Department Rest House and obtained information related to their wards from all. In the meeting, the corporation councilors complained about the functioning of the chief engineer of the municipal corporation and said that all the councilors are upset with the said officer.

Everyone demanded that the service of the said officer should not be extended. Apart from this, the councilors talked about the appointment of another chief engineer at the earliest.

Corporation councilors said that there has been a shortage of staff due to the increase in the scope of the Municipal Corporation, therefore there is a need to increase the staff, to provide one JCB, one tractor-trolley and 10 laborers ward wise, to improve the cleanliness system, to locate in the market areas. Shifting of vending zones, appointing permanent sweepers in community centers, increasing the source of income and getting money back from other departments, taking over the high rise societies of the colonies which have been taken over, till the next elections the ward committee Instead of vandalizing the construction of small residential houses, making a policy, arranging sewerage in the restricted area of the Ordnance Depot, etc. were placed before the Municipal Minister.

Meeting with officials: Dr. Kamal Gupta held a meeting with the officials of Municipal Corporation Gurugram, Municipal Corporation Manesar, Municipal Council Sohna and Municipal Corporation Pataudi, Helimandi and Farukhnagar and gave necessary guidelines to the officials. While talking to the officials, he inquired about their well-being.

Municipal Corporation Manesar Commissioner Munish Sharma put forward the issue of building houses for the officers posted in the civic bodies in the meeting. DTP RS Baat talked about making a policy for construction of residential houses. Thakurlal Sharma, Chief Engineer, Municipal Corporation, Gurgaon kept his point in front of the minister. On this, the minister said that it has come in writing from both the sides, after getting the matter investigated, action will be taken as per the rules.

Instructing the officers, the Urban Local Bodies Minister said that no officer should put objections on any file again, if this is done, action will be taken to suspend him. Apart from this, he directed to appoint one nodal officer in all the wards.

This nodal officer will work closely with the corporator and ward committee in his ward. He also instructed the officials to give respect to the public representatives.

Clean City-Safe City: Giving information about the Clean City-Safe City campaign, the Urban Local Bodies Minister directed to start this campaign expeditiously. He said that with the efforts of all of us we will be able to make Gurugram an even better city. He instructed to run a special campaign in collaboration with doctors, engineers, lawyers, Lions Club and other organizations.

He said that all cremation grounds, parks, community centers and other public places should be repaired and adequate cleaning arrangements should be ensured there. Instructions were also given by the minister to appoint a nodal officer for each community center and said that if the community center is not found in order, action will be taken against the concerned nodal officer. He also instructed the officers to repair the boundary wall and walking track of the parks and to get the community centers whitewashed every four months.

Parking Marking Campaign: The Urban Local Bodies Minister said that under this campaign, first of all, marking arrangements should be made for parking in government offices and government buildings. After that issue notices to hotels, malls, banquet halls and companies etc. and instruct them to get marking done for parking at their places.

He said that everyone should ensure their participation in the changing development. Regarding Digital Haryana, he said that 25 services provided by urban local bodies have been made online on Saral portal.

Gurugram MLA Sudhir Singla, Mayor Madhu Azad, Senior Deputy Mayor Promila Gajesingh Kablana, BJP District President Gargi Kakkar, Municipal Corporation Manesar Commissioner Munish Sharma, Additional Director Urban Local Bodies Haryana YS Gupta, Additional Commissioner Municipal Corporation Gurugram Jaideep Kumar were present in the meeting. , Additional Municipal Commissioner Rohtash Bishnoi along with all corporators and officers of all civic bodies of Gurugram were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *