स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ
Viral Sach
February 22, 2021
Gurugram
No Comment
गुरुग्राम,(हेमा गोयल) : स्वर्गीय माता सुखदेवी जी की याद में सुखदेवी हॉस्पिटल द्वारा डब्लू प्रतीक्षा हॉस्पिटल और रैपिडेक्स लेबोरेटरी के संयुक्त तत्वाधान से शांतिकुंज पार्ट 2 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
इस कैंप का शुभारंभ सुरेश दलाल ने रिबन काटकर किया। कैम्प के दौरान जरूरतमंद लोगों ने जांच शिविर में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य जांच कराई, अस्पताल द्वारा मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई तथा रैपिडेक्स लेबोरेटरी के सहयोग से शुगर, थाइरोइड, आदि खून की जांच निशुल्क की गई ।
इस मौके पर लगभग 250 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया, डॉ नवीन वत्स ने बताया यह कैंप स्वर्गीय माता सुखदेवी जी की याद में लगाया गया है उन्होंने बताया माता जी की हमेशा इच्छा रहती थी कि सब लोग स्वस्थ रहे और खुश रहें कैंप में उपस्थित डॉ कपिल और डॉक्टर हितेश आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।
कैंप में शांतिकुंज पार्ट 2 के गणमान्य लोग उपस्थित रहे व अपनी सेवाएं दी।
Leave your comment