Viral Sach :- गुरूग्राम, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बुधवार को Solid Waste Management को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं इकोग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा कार्य को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम तथा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम की पालना सुनिश्चित करवाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाए। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों की उल्लंघना करता है तो उसके चालान करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बड़े स्तर पर चालान काटने का अभियान चलाएं, ताकि प्रभाव दिखाई दे। साथ ही उन्होंने कहा कि बार-बार चालान के बावजूद भी कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ संबंधित नियमों के तहत एफआईआर भी दर्ज करवाई जाए।
निगमायुक्त ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके जोन में स्थित बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां ठोस कचरा प्रबंधन नियम की पालना प्रभावी रूप से सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने इसके लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि अगले 15 दिन में प्रत्येक जोन में कम से कम 15 बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां नियमों के तहत आवश्यक प्रबंध करवाएं।
नियम के तहत प्रतिदिन 50 किलोग्राम या इससे अधिक कचरा उत्पादक बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आते हैं तथा उन्हें स्वयं के स्तर पर ही उस कचरे का निस्तारण करना अनिवार्य है। नियम की पालना नहीं करने पर चालान सहित अन्य कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है। निगमायुक्त ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जोन में अनावश्यक खत्तों को बन्द करवाकर यह सुनिश्चित करें कि दुबारा से वहां पर कचरा ना डाला जाए।
अगर बन्द किए गए खत्ते पर दुबारा से कचरा डाला जाता है, तो संबंधित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक की जवाबदेही होगी तथा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अधिकृत खत्तों पर कोई अनाधिकृत वैंडर कचरा ना डाले यह भी सुनिश्चित किया जाए।
निगमायुक्त ने बैठक में उपस्थित इकोग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधियों से कहा कि वे डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन करने वाली गाडिय़ों की मरम्मत करवाएं तथा आवश्यकतानुसार नई गाडिय़ां लें। उन्होंने इलैक्ट्र्रिक गाडिय़ां लेने का सुझाव दिया। निगमायुक्त ने सभी 5 एमआरएफ को फुली फंक्शनल करने के निर्देश भ्भी दिए।
इसके अलावा, निगमायुक्त ने स्पेशल सैनीटेशन स्क्वयडों की प्रोग्रैस रिपोर्ट तैयार करने, होटल एवं रेस्टोरेंट में ठोस कचरा प्रबंधन नियम, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, पर्याप्त पार्किंग सुविधा तथा जल संरक्षण को सुनिश्चित करने, बंधवाड़ी में तैयार खाद का उपयोग पौधारोपण साईटों पर करने संबंधी निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डा. वैशाली शर्मा, संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) डा. विजयपाल यादव, डीआरओ विजय यादव, डीएफओ सुभाष यादव सहित कार्यकारी अभियंता, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक एवं इकोग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Translated by Google
Viral Sach :- Gurugram, Commissioner of Municipal Corporation Gurugram Mukesh Kumar Ahuja on Wednesday held a meeting with concerned officials and representatives of Ecogreen Energy regarding Solid Waste Management and gave instructions to improve the work further.
In the meeting, the corporator said that work should be done expeditiously to ensure that the solid waste management rules and plastic waste management rules are followed. If any person violates these rules, then challan him. He instructed the officers to run a campaign to cut challans on a large scale, so that the effect is visible. Along with this, he said that even after repeated challans, if a person violates, then FIR should also be lodged against him under the relevant rules.
The corporator gave clear instructions to the senior cleaning inspectors to effectively ensure compliance of the solid waste management rules at the bulk waste generators located in their zones. Setting a target for this, he said that in the next 15 days, at least 15 bulk waste generators in each zone should get necessary arrangements made under the rules. Under the rule, 50 kg or more waste producers per day come under the category of bulk waste generators and it is mandatory for them to dispose of that waste at their own level. There is a provision to take challan and other action if the rules are not followed. The corporator also instructed the senior sanitary inspectors to ensure that by closing unnecessary pits in their respective zones, garbage is not dumped there again. If garbage is dumped again on the closed pit, then the concerned Senior Sanitary Inspector will be responsible and action will be taken against him. Along with this, it should also be ensured that no unauthorized vendors dump garbage on the authorized pits.
The corporator told the representatives of Ecogreen Energy present in the meeting to get door-to-door garbage collection vehicles repaired and take new vehicles as per requirement. He suggested to take electric vehicles. The corporator also gave instructions to make all the 5 MRFs fully functional.
Apart from this, the corporator gave instructions regarding preparation of progress report of special sanitation squads, solid waste management rules in hotels and restaurants, plastic waste management rules, ensuring adequate parking facilities and water conservation, use of compost prepared in Bandhwadi at plantation sites. Also given to the officers.
Additional Corporate Commissioner Dr. Vaishali Sharma, Joint Commissioner (Headquarters) Dr. Vijaypal Yadav, DRO Vijay Yadav, DFO Subhash Yadav along with Executive Engineer, Senior Cleaning Inspector and representatives of Ecogreen Energy were present in the meeting.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube